छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |    Covid-19 : भारत में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, इन लक्षणों को ना करें नजर अंदाज, जानिए बचाव के टिप्स    |    COVID-19 : भारत में बढ़ रहा कोरोना का खतरा ! एक हफ्ते में आए 752 नए मामले, 7 मरीजों ने गवाई जान    |    ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में यहां मिला कोरोना का पहला मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, निजी अस्पताल में इलाज जारी…..    |    COVID-19 अपडेट; भारत में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, कई राज्यों में नए केसों की पुष्टि    |    Covid-19 : देश में एक बार फिर पैर पसार रहा कोरोना वायरस, देश में 257 एक्टिव केस, जानें छत्तीसगढ़ का हाल…    |
निरर्थक डींगें हांकने के अलावा और कुछ नहीं निकला राहुल की यात्रा से : भाजपा

निरर्थक डींगें हांकने के अलावा और कुछ नहीं निकला राहुल की यात्रा से : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा निरर्थक सियासी कवायद और तथ्य-सत्य से आँखें मूंदकर अपनी राजनीतिक अपरिपक्वता का प्रदर्शन भर था। श्री साय ने कहा कि तमाम शिगूफ़ों में क़रारी मात खााने के बाद राहुल गांधी ने एक नया शिगूफ़ा गढ़ा है- अमीर भारत और ग़रीब भारत; और स्थिति यह है कि मंच पर बैठे कांग्रेस के नेताओं को ही उनकी बात का कोई सिरा पकड़ नहीं आ रहा था! श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान-मज़दूर और ग़रीबों से किए गए वादों से मुकरने वाली प्रदेश सरकार की क़ारस्तानियों को अनदेखा करके राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़वासियों को निराश ही किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुत-से लोकलुभावन वादे किए थे, और सत्ता में आने के बाद कांग्रेस की सरकार ने वादाख़िलाफ़ी, झूठ-फ़रेब, छल-कपट करके राजनीतिक पाखंड की सारी हदें ही पार कर दीं। इतना ही नहीं, ख़ुद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की किसानों से ज़गह-ज़गह फूड प्रोसेसिंग युनिट स्थापित करने और उसमें किसानों के बेटों को रोज़गार देने का वादा किया था, सरकार द्वारा धान ख़रीदी में 15 क्विंटल प्रति एकड़ की लिमिट ख़त्म करने की बात कही थी, अपने उन वादों पर कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने अब तक अमल क्यों नहीं किया, यह सवाल पूछने का साहस तक राहुल गांधी नहीं दिखा पाए। श्री साय ने कहा कि धान ख़रीदने बघेल की डींगों पर राहुल ने यह सच जानने की कोशिश तक नहीं की कि उक्त राशि किसानों को एकमुश्त क्यों नहीं दी जा रही है? जिस ग्रामीण भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना ढिंढोरा पीटा जा रहा है, उस योजनाा में 10 लाख लोगों के बजाय अब वह संख्या 3.35 लाख पर ही क्यों सिमट गई?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि भाजपा पर नफ़रत की राजनीति करने का मिथ्या आरोप लगाकर राहुल गांधी कांग्रेस के वैमनस्यपूर्ण, भेदभाावपूर्ण, असहिष्णु और अलोकतांत्रिक राजनीतिक चरित्र पर पर्दा डालने के लाख जतन कर लें, लेकिन देश कांग्रेस की असलियत से पूरी तरह वाक़िफ़ है। भाजपा ने तो शुरू से ही ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ को अपनी कार्यशैली का मूलमंत्र बनाया है। इसलिए राहुल गांधी अपने नज़रिए को बदलें और देश में नफ़रत और झूठ की राजनीति करके भ्रम फैलाने की ओछी राजनीतिक हरक़तों से बाज़ आएँ। श्री साय ने कहा कि देश में धर्म, भाषा, क्षेत्र, जाति के बीच नफ़रत फैलाकर अपने राजनीतिक स्वार्थ साधने वााले कांग्रेस के लोग कांग्रेस के राजनीतिक चरित्र के तराजू पर भाजपा को तौलने की कोशिश न करें। श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को पहली बार साम्प्रदाायिकता की आग में झोंकने वाली भूपेश-सरकार से बजाय ज़वाब-तलब करने के राहुल गांधी ने इस पूरे मुद्दे पर मौन साधे रखा! क्या इसे प्रदेश में साम्प्रदायिक विद्वेष और धर्मांतरण के प्रदेश सरकार के छिपे एजेंडे पर कांग्रेस हाईकमान की मौन स्वीकृति माना जाए? श्री साय ने कहा कि भारत की विदेश नीति पर सवाल उठाने वाले राहुल गांधी की राजनीतिक परिपक्वता अगले ही दिन संदेह के घेरे में आ गई जब अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दो टूक यह कहा कि चीन-पाकिस्तान की नज़दीक़ी वाले राहुल गांधी के बयान से अमेरिका इत्तेफ़ाक़ नहीं रखता।
 

विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास नाकाम भाजयुमो ने दिखाया काला झंडा, सैकड़ों की संख्या में गिरफ्तारी दी

विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास नाकाम भाजयुमो ने दिखाया काला झंडा, सैकड़ों की संख्या में गिरफ्तारी दी

रायपुर, आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगमन पर भाजयुमो द्वारा युवाओं से की गई वादा खिलाफी के विरोध में पुलिस की चाक चौबन्ध व्यवस्था को चकमा देते हुए युवामोर्चा के कार्यकर्ताओ ने राहुल गांधी को विभिन्न स्थानों पर काले झण्डे दिखा कर विरोध जताया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा का आरोप हैं कि राहुल गाँधी क्या 5 राज्यों के चुनाव के लिए कांग्रेस के एटीएम भूपेश बघेल से पैसा निकालने छत्तीसगढ़ आये हैं। छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के एटीएम भूपेश बघेल अपने आकाओं के लिए लुटा रहे हैं और छत्तीसगढ़ के युवाओं का 9 हज़ार करोड़ दे नहीं रहे पैसा कहां जा रहा हैं?
भाजयुमो का यह भी आरोप हैं कि छत्तीसगढ़ में बेकसूर युवा मानु राम नुरेटि जो डीआरजी में भर्ती होने हेतु अभ्यर्थी था और राष्ट्र सेवा करना चाहता था को नक्सली बता कर मार दिया जाता हैं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ नहीं बोलते और अमर ज्योति जवान पर राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं। भाजयुमो का आरोप हैं कि आज छत्तीसगढ़ नशे का हब बन चुका हैं। हजारों टन सूखा नशा, अवैध शराब का काला कारोबार सरकार के संरक्षण में चल रहा हैं। छत्तीसगढ़ में युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा हैं, कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ उड़ता छत्तीसगढ़ बन चुका हैं।
भाजयुमो का यह भी आरोप हैं कि राहुल गांधी जी लगातार हिंदुत्व और हिंदुत्ववादी की बात करते हैं। आखिर राहुल गांधी हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों हैं? छत्तीसगढ़ में बढ़ते धर्मांतरण एवं मुस्लिम तुष्टिकरण की राज्य सरकार की नीति पर राहुल गांधी क्यों नहीं बोलते?

जिसके विरोध में युवामोर्चा ने एक बड़ा विरोध प्रदर्शन कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के आगमन पर किया ।
भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने तेलीबांधा वीआईपी चौक पर उमेश घोरमोड़े, हेमंत सेवलानी रंजीत सिंह, रितेश मिश्रा, कंवरपाल सहित प्रदेश पदाधिकारी गिरफ़्तार।मिलेनियम प्लाजा रिंग रोड के पास तुषार चोपड़ा , बिट्टू शर्मा योगी साहू निखिल महानंद आशीष आहूजा,तरुण गुप्ता, शंकर साहू मार्बल मार्केट के पास चौक में हरिओम साहू, समीर पारिकर ,जितेंद्र धुरंधर ,संतोषी नगर चौक में महेंद्र पंडित ,मठपुरैना में नीरज वर्मा, अमित सांगेवार, आवेश मेमन, मुकेश यदु, दीनदयाल उपाध्याय नगर में अनिल सोनकर के नेतृत्व में शुभंकर द्विवेदी, नरेश नामदेव, जितेन ठाकुर ,दिनेश तिवारी, शरद राठौर, राजू श्रीवास, पंकज तिवारी, लक्ष्मण मानिकपुरी, मयंक तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव, विनोद शुक्ला, पितांबर सिंह ठाकुर, मयंक राव, पिंटू सोना ,दिलीप ठाकुर मैं राहुल गांधी के काफिले को काले झंडे दिखाए।

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा भाजयुमो के सफल कार्यक्रम के लिए सभी युवाओं को बधाई, अभी हमें अस्थायी जेल में रखा गया है परंतु यह सरकार चाहे तो हमें जेल में भी डाल दें परंतु हम भुपेश सरकार की कार्यवाही से डरने वाले नही युवाओं को उनका हक दिलवा कर ही मानेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भाजयुमो कार्यकर्ताओं को प्रदेशभर में नजरबंद किया गया रातभर गिरफ्तारियां हुई इससे स्पष्ठ हैं कि कांग्रेस भाजयुमो से डरती हैं और डरता वही हैं जो गलत काम करता हैं। लगातार 3 वर्षों में छत्तीसगढ़ में गलत कामो को बढ़ावा मिला हैं जिसका विरोध जनता की आवाज भाजयुमो ने उठायी है। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि कांग्रेस के नेता पहले तो भाजयुमो के खिलाफ बयानबाजी करते हैं भाजयुमो के खिलाफ वातावरण निर्मित करते हैं भाजयुमो को चुनौती देते हैं और फिर पुलिस भेज कर गिरफ्तार करवाते हैं अद्भुत षड्यंत्र चल रहा हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रसी अपने षड्यंत्र में विफल रहे और भाजयुमो ने उनके नेता राहुल गांधी को काला झंडा दिखा कर अपना विरोध सफलतापूर्वक दर्ज करवाया। यह हमारी जीत हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरनी, भाजयुमो प्रभारी अनुराग सिंह देव के नेतृत्व में एकात्म परिसर से साइंस कॉलेज तक राहुल गाँधी का विरोध करने काले झण्डे दिखाने निकले। जिन्हें जयस्तंभ चौक पर गिरफ्तार कर लिया गया। सनद रहे लोकतंत्र की दुहाई देने वाली कांग्रेस ने सत्ता का उपयोग करते हुए कल रात से भाजयुमो पदाधिकारी अमित मैसेरी, गोविंदा गुप्ता, राहुल राव ,अश्वनी विश्वकर्मा, दिनेश सुंदरानी, मुकेश पटेल, संचित तिवारी,मनीष साहू की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी कर दिया था।
राजेश मूणत ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध का अपना स्थान है। परंतु कांग्रेस का लोकतंत्र केवल ढोंग मात्र है । उन्होंने कहा आपातकाल के कोख से निकली कांग्रेस विरोध के नैसर्गिक अधिकार भी विपक्ष को नहीं देना चाहती है।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा की राहुल गांधी ने जन घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रदेश की जनता से विभिन्न वादे किए थे परंतु उनके मुख्यमंत्री व मंत्री गण उन वादों को पूरा नहीं कर रहे हैं । बातों का विरोध करने पर भुपेश की पुलिस आज जिले भर के युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को अपराधियों के समान उनके घरों से गिरफ्तार करके ले गई यह लोकतंत्र की हत्या का स्पष्ठ उदाहरण है ।
विरोध प्रदर्शन में जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर, ओंकार बैस छगन मूंदड़ा , उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी , बजरंग खंडेलवाल मुरली शर्मा , योगी अग्रवाल , महेंद्र पंडित , मृत्युंजय दुबे , मनोज वर्मा ,अमरजीत छाबड़ा, हरीश ठाकुर , राजेश पांडेय , राहुल राय , प्रशांत ठाकुर, अनिल सोनकर मुरली शर्मा ,राकेश पांडे , प्रीतम ठाकुर , राहुल राय, सचिन मेघानी, संजू नारायण ठाकुर, होरीलाल देवांगन सहित बड़ी संख्या में जिला एवं प्रदेश कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
 

BREAKING NEWS : राहुल गांधी पहुंचे रायपुर, सीएम भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत...

BREAKING NEWS : राहुल गांधी पहुंचे रायपुर, सीएम भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत...

रायपुर  : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी तय कार्यक्रम के मुताबिक विशेष विमान से रायपुर पहुंच चुके हैंसीएम बघेल ने विमान से उतरते ही राहुल गांधी का आत्मीय स्वागत किया।


बता दें कि आज राहुल गांधी राजधानी रायपुर में आयोजित कई प्रमुख कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं। राहुल गांधी यहां नागार्जुन साइंस कॉलेज मैदान में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत करने आ रहे हैं। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति और महात्मा गांधी के वर्धा आश्रम की तर्ज पर बन रहे सेवाग्राम का भूमिपूजन करेंगे।


राहुल गांधी के प्रवास को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज के बीच करीब 800 जवानों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। दो आईजी सहित मातहत अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है। वहीं दौरा कार्यक्रम के लिए तीन विशेष बसों की व्यवस्था की गई है। एक बस में राहुल के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूरा मंत्रिमंडल साथ होगा
 

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने किया राहुल गांधी से 14 सवाल….

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने किया राहुल गांधी से 14 सवाल….

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राहुल गांधी से सवाल करते कहा कि वह अपने चुनावी घोषण पत्र के संदर्भ में प्रदेश के मुख्यमंत्री से कुछ सवाल-जबाव करेंगे। इन तीन साल में ही 51 हजार करोड़ का कर्जा लेने वाले बाबा चार्वाक अनुयायी ने अर्थव्यवस्था को बेहाल कर दी है।

1.घर-घर शराब की होम डिलीवरी करने वालों को गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाले को बात याद दिला कर शराबबंदी के लिए क्या कहेंगे ?

2.सेंट्रल विस्टा का नाम लेकर नया रायपुर में भवनों का निर्माण कार्य बंद कर अब 77 एकड़ में सेवाग्राम के तर्ज में बनने वाले प्रोजेक्ट के लिए पैसा कहां से ला रहे हैं । जनता को बताने को कहेंगे।

3.प्रदेश में लगभग 20000 महिलाओं के परिवारों से रोजी-रोटी छीन कर रेडी टू ईट का कार्य अरबपति ठेकेदारों को कार्य देने मना करेंगे।

4.मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का ढिंढोरा पीटने के लिए मना करेंगे क्योकि एनीमिक महिलाओं की संख्या 47% से बढ़कर 61% हो गई है। मार्च 2021 व जुलाई 2021 के मध्य 4% कुपोषण की दर बढ़ गयी है तथा प्रदेश कुपोषण के मामले में तीसरे स्थान पर है। जो शर्मनाक है।

5.दीर्घ, मध्यम कालीन ऋण को भी तथा जिन बैंकों ने किसानों का अल्पकालीन ऋण भी माफ नहीं किया है उन्हें वादा अनुसार माफ करवाने कहेंगे।

6.प्रदेश के युवा बेरोजगारों को जो 2500 सौ रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया था।उसके हिसाब से 9000 करोड़ रुपया दिलवाने का वादा पूरा करवाएंगे।

7.प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राज्य से पैसा नहीं देने के कारण 8 लाख लोगों के मकान हेतु केंद्र द्वारा जारी 6000 करोड़ से ज्यादा राशि वापस होने पर इन्हें कुछ नाराज़गी प्रकट करेंगे।

8.कांग्रेस सरकार बनने के बाद 3 वर्षों में 26 सौ से अधिक अपहरण, 65 सौ से अधिक नाबालिगों की गुमशुदगी , 7500 से अधिक दुराचार की घटनाएं और लगभग 100 गैंग रेप की घटनाओं के बारे में भी पूछताछ करेंगे क्या।

9.कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद करीब 500 से अधिक किसानों ने आत्महत्या व 1 जनवरी 2020 से अक्टूबर 2021 तक 230 किसानों ने आत्महत्या की है जिसमें 42% अनुसूचित जनजाति वर्ग के और 18% अनुसूचित जाति वर्ग के किसान हैं।क्या इस पूछताछ करेंगे व प्रत्येक किसान को 50 लाख मुआवजा देने का निर्देश देंगे।

10.प्रदेश में रेत में प्रति हाईवा, सीमेंट में प्रति बोरी, शराब में प्रति बोतल व कोयला में प्रति क्विंटल जो अवैध राशि वसूली की जा रही है दिल्ली नहीं जा रही है तो उससे वसूली करने से मना करेंगे ताकी इन माफियाओं से प्रदेश को छुटकारा मिल सके।

11.विधानसभा में घोषणा के बाद भी 30,000 पंप स्थाई कनेक्शन के लिए शेष है क्या किसानों को तत्काल स्थाई पंप कनेक्शन देने के लिए निर्देश देंगे।

12.घोषणा पत्र अनुसार हर ब्लॉक में फूड पार्क बनाने निर्देश देंगे क्या। जो आपका ड्रीम प्रोजेक्ट है।

13.बच्चों के सूखा राशन में कई अरबों के घोटाले पर भी जांच करवाने निर्देश देंगे क्या।

14. कांग्रेस विधायकों द्वारा मंत्रियों पर लगाए जा रहे लगातार आरोपों पर भी जांच करवाने के लिए कुछ कहेंगे क्या।
 

सांसद सुनील सोनी ने विधायक बृजमोहन अग्रवाल के साथ किया रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्य योजनाओं का निरीक्षण

सांसद सुनील सोनी ने विधायक बृजमोहन अग्रवाल के साथ किया रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्य योजनाओं का निरीक्षण

रायपुर, सांसद सुनील सोनी और रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आज रायपुर स्मार्ट सिटी के एमडी अभिजीत सिंह के साथ स्मार्ट सिटी मिशन के तहत संचालित एवं प्रस्तावित कार्य योजनाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सांसद सोनी ने इस दौरान कहा कि योजनाओं का तय समय सीमा में क्रियान्वयन हो एवं व्यय की जाने वाली राशि के पूर्ण सदुपयोग से इसका लाभ जन सामान्य को पूरी तरह से मिले इसका हमेशा ध्यान रखा जाए। इस दौरान नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के अतिरिक्त प्रबंध संचालक चंद्रकांत वर्मा, पार्षद मृत्युंजय दुबे, श्रीमती सीमा कंदोई, श्रीमती सरिता वर्मा भी साथ थे।
सांसद सोनी ने विधायक अग्रवाल के साथ नगर पालिक निगम के जोन-4 स्मार्ट रोड एवं रोटरी, सप्रे स्कूल के समीप सड़क निर्माण कार्य, बूढ़ातालाब कायाकल्प योजना अंतर्गत संचालित फेस-2 कार्य एवं महाराजबंध सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों को अपने सुझाव दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जोन-4 स्मार्ट सड़क में बन रहे फुटपाथ का निर्माण कार्य पार्किंग सुविधा को ध्यान में रखकर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया है। आवागमन को सुगम व सुरक्षित बनाने प्रस्तावित रोटरी स्थल का भी इस दौरान उन्होंने निरीक्षण किया और जनसुविधा के अनुरूप सर्वेक्षण कर इस पर निर्णय लिए जाने के लिए कहा। उन्होंने निर्माण एजेंसियों से भी कहा है कि योजनाओं का प्रारूप इस तरह से तैयार किया जाना चाहिए कि तैयार की गई अधोसंरचना में बदलाव की आवश्यकता न रहे।
बूढ़ातालाब में संचालित द्वितीय चरण की कार्ययोजना का भी उन्होंने निरीक्षण किया एवं यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि छात्राओं एवं जनसामान्य को इस मार्ग से भी आने-जाने की सुविधा मिलती रहे। महाराजबंध तालाब सौदर्यीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान अवैध अतिक्रमण को हटाने एवं प्रस्तावित वेंडिग जोन की स्थापना उपयुक्त स्थल का चिन्हांकन कर सुनिश्चित करने निर्देशित किया है। निरीक्षण के दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के मैनेजर सिविल राकेश गुप्ता, एस.पी. साहू, मैनेजर इलेक्ट्रिकल कमलेश वर्मा, डिप्टी मैनेजर सिविल राजेश राठौर, डिप्टी मैनेजर इलेक्ट्रिकल संदीप शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर सिविल श्रीमती अर्जिता दीवान, अंकुर अग्रवाल सहित आर्किटेक्ट और कार्य एजेंसी के प्रमुख भी उपस्थित थे।

 

प्रदेश की जनता से किये वादे नहीं किये पूरा , बीजेपी महिला मोर्चा ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

प्रदेश की जनता से किये वादे नहीं किये पूरा , बीजेपी महिला मोर्चा ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

दंतेवाड़ा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा उत्तराखण्ड में चुनावी घोषणा कर कांग्रेस की सरकार बनने पर 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने और छत्तीसगढ़ की जनता को किये वादों को पूरा नहीं करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा दंतेवाड़ा द्वारा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत के निर्देशानुसार आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ओजस्वी मंडावी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दे। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाकर छत्तीसगढ़ की जनता से जो वायदा किये थे वो पूरा करें। जिस प्रकार छत्तीसगढ़ की जनता को अपने झूठे चुनावी घोषणाओं में फंसाकर सरकार बनाई है सोचते है उत्तराखंड की जनता को भी ठग कर सरकार बना लेंगे।

भाजपा जिला महामंत्री धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश, गोवा, उत्तराखंड जाकर वहां के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को झूठ बोलने की ट्रेनिंग दे रहे है कि कैसे झूठ बोलकर सरकार बनाई जाती है। इस दौरान संतोष गुप्ता, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, सुनीता भास्कर, जिला पंचायत सदस्य रामु नेताम, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, महामंत्री महिला मोर्चा, ममता गुप्ता, लता मरकाम, दंतेश्वरी सोरी, सुमन ठाकुर, शशि यादव, लक्ष्मी यादव, संतोष राव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

ध्वजारोहण करने पहुंचे मंत्री ने उल्टा फहरा दिया तिरंगा, सैल्यूट भी किया, भाजपा ने की इस्तीफे की मांग

ध्वजारोहण करने पहुंचे मंत्री ने उल्टा फहरा दिया तिरंगा, सैल्यूट भी किया, भाजपा ने की इस्तीफे की मांग

केरल सरकार में मंत्री अहमद देवरकोविल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। अहमद देवरकोविल ने पहले तो झंडा उल्टा फहराया और फिर उसे सैल्यूट भी किया। जैसे ही मामला सामने आया विपक्षी पार्टी बीजेपी ने तिरंगे के प्रति अनादर दिखाने को लेकर उनके इस्तीफे की मांग कर दी है।
बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य के मंत्री अहमद देवरकोविल कसारगोड म्यूनिसिपल स्टेडियम में झंडा फहराया। दिलचस्प बात यह है कि इस मौके पर मौजूद मंत्री, जनप्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित किसी ने भी इस चूक पर ध्यान नहीं दिया।
झंडा फहराने के बाद मंत्री ने उसे सलामी दी और अपने भाषण के साथ आगे बढ़े। इस बीच कार्यक्रम को कवर करने पहुंचे कुछ मीडियाकर्मियों ने झंडा उल्टा फहराए जाने की ओर इशारा किया। मंत्री को भी अपनी गलती का एहसास हो गया और वो फौरन मंच से वापस आए तिरंगे को नीचे उतारा और फिर सही करके दोबारा से फहराया।
देखते ही देखते मामला तुल पकड़ लिया और बीजेपी के राज्य प्रमुख के सुरेंद्रन ने देवरकोविल के तत्काल इस्तीफे की मांग की और उनके ऊपर औऱ राष्ट्रय ध्वज का अनादर करने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया जाए। सुरेंद्रन ने कहा 'यह गंभीर चिंता का विषय है कि तिरंगे को उल्टा फहराने के बाद मंत्री ने भी सलामी दी। यह हास्यास्पद है कि इतनी गंभीर गलती के बावजूद न तो मंत्री को और न ही अधिकारियों को गलती का अहसास हुआ।'

 

सियासत के सफर में जीत के लिए जोर लगा रहे राजनैतिक दल

सियासत के सफर में जीत के लिए जोर लगा रहे राजनैतिक दल

महोबा : की सियासत के इस सफर में जीत हासिल के लिए सभी राजनैतिक दल जोरआजमाइश कर रहे है। वर्तमान में दोनों सीटों पर भाजपा का कब्जा है और असल तस्वीर क्या होगी इसका ऐलान 10 मार्ग के बाद होगा और फैसले का सभी इंतजार है। विधानसभा चुनाव में फिलहाल महोबा की सीट कांग्रेस का गढ़ रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी का वर्ष 2017 तक विधायक नहीं बन सका है।

हालांकि वर्ष 96 के बाद से सपा, बसपा व भाजपा का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है, अब 2022 के विधानसभा चुनाव में किस दल का विधायक बनेगा यह तो आने वाला समय बतायेगा लेकिन राजनैतिक जानकारों की माने तो उनका कहना है कि वर्ष 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव सभी प्रमुख दलों के लिये आसान नही होगा, जीत पाने के लिये सभी दलों के नेता ऐड़ी से चोटी का जोर लगा रहे है। भाजपा ने महोबा से राकेश गोस्वामी व चरखारी से ब्रजभूषण राजपूत को प्रत्याशी बनाया है। दोनों ही वर्तमान विधायक है। कांग्रेस ने सागर सिंह व जन अधिकार पार्टी ने कुलदीप कुशवाहा पर महोबा से विश्वास जताया है।

जिले की दोनों विधानसभा सीटों में तीसरे चरण में मतदान 20 फरवरी को होना है तो अब प्रमुख दलों के नेता प्रत्याशियों की सूची किसी भी समय जारी कर सकते है। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है संभावित दावेदार भले टिकट के लिये जुगत में लगे हो लेकिन उनके समर्थक अपने नेता का माहौल बनाने के लिये क्षेत्र का भ्रमण लगातार जारी किये हुये है। जनता से मुलाकात करते हुये उनसे संवाद भी किया जा रहा है और अपने पाले में लाने के लिये पूरा जोर लगाया जा रहा है। विधानसभा चुनाव 1957 से प्रारम्भ किये गये थे और 2017 तक सदर विधानसभा सीट पर निर्वाचित हुये।


इनसेट
कब कौन चुनाव जीतकर बना विधायक
महोबा। सदर विधानसभा की बात करें तो वर्ष 1957 में कांग्रेस के बृजगोपाल चुनाव जीते थे, और 1962 में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के मदनपाल चुनाव जीते थे, वर्ष 1967 में कांग्रेस से मोहन लाल चुनाव जीते थे, वर्ष 1974 में कांग्रेस के चन्द्र नारायण सिंह चुनाव जीते थे, वर्ष 1977 में जनता पार्टी के उदितनारायण चुनाव जीते थे, वर्ष 1980 के चुनाव में निर्दलीय बाबू लाल तिवारी चुनाव जीते थे, वर्ष 1985 में कांग्रेस के टिकट से बाबू लाल तिवारी चुनाव जीते थे, वर्ष 1989 में बाबू लाल तिवारी पुन: चुनाव जीतकर विधायक बने थे, वर्ष 1991 में भाजपा से छोटे लाल मिश्रा चुनाव जीते थे, वर्ष 1996 में जनता दल से अरिमर्दन सिंह चुनाव जीते थे, वर्ष 2002 में सपा से सिद्धगोपाल साहू चुनाव जीते थे, वर्ष 2007 में बसपा से राकेश गोस्वामी चुनाव जीते थे, वर्ष 2012 में बसपा से राजनारायण बुधौलिया चुनाव जीते थे, वर्ष 2017 में भाजपा से राकेश गोस्वामी चुनाव जीते थे।


अब 2022 के चुनाव में किस दल का विधायक बनेगा यह तो आने वाला समय बतायेगा वर्ष 2022 के चुनाव में सदर विधानसभा से अपना-अपना प्रत्याशी जिताने के लिये भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस ऐड़ी से चोटी का जोर लगा रही है। अब जीत का सेहरा किस दल के नेता के सिर बंधेगा यह तो 10 मार्च के बाद ही पता चलेगा।
 

रायपुर : स्टेशन चौक में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन्मदिन मनाया गया

रायपुर : स्टेशन चौक में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन्मदिन मनाया गया

रायपुर | आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक -राजनीतिक संगठनों द्वारा स्टेशन चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन्मदिन मनाया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने कहा कि देश को आजाद कराने में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, उन्होंने "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा" देकर देश के युवाओं में जोश भरने का काम किया है एवं आजाद हिंद फौज की स्थापना कर अंग्रेजों के हौसलों को पस्त कर दिया जिससे आजाद भारत की नींव रखी गई।

कार्यक्रम को भारत केसरी बॉडीबिल्डर दिनेश मिश्रा,भाजपा के वरिष्ठ नेता टीएस राव,छत्तीसगढ़ युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोनू शर्मा,हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष कमल पांडे ,वार्ड के पूर्व पार्षद सुभाष अग्रवाल,राजकुमार विश्वकर्मा,केके तिवारी,महेंद्र खोडियार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नेता अनीता महानंद, गुड्डा स्वर्णकार, श्रीमती निशा स्वर्णकार, असलम खान, संदीप जंघेल, हरीश रामटेके, अंकित शर्मा, ओमप्रकाश सिंह ठाकुर उपस्थित थे |
बड़ी खबर : देश के उपराष्ट्रपति हुए कोरोना संक्रमित, ट्विट कर की ये अपील

बड़ी खबर : देश के उपराष्ट्रपति हुए कोरोना संक्रमित, ट्विट कर की ये अपील

नई दिल्ली | देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को एक हफ्ते के लिए आइसोलेट करने का फैसला किया है. उप राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनके संक्रमण की जानकारी साझा की गई है.

उप राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से शाम करीब पौने पांच बजे दो ट्वीट किए गए. लिखा गया, "उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू आज कोविड टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए. वे आजकल हैदराबाद में हैं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्होंने स्वयं को एक सप्ताह के लिए अलग आइसोलेट रखने का निर्णय किया है."

अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, "उपराष्ट्रपति ने आग्रह किया है कि विगत दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए थे, वे भी स्वयं को अलग रखें और अपनी जांच करवाएं."

गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होना मुश्किल
26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह होना है, लेकिन उससे ऐन पहले उपराष्ट्रपति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में अब माना जा रहा है कि वो इस साल समारोह में शामिल नहीं सकेंगे. दरअसल उपराष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात को साफ साफ लिखा गया है कि वेंकैया नायडू ने खुद को एक हफ्ते के लिए आइसोलेट करने का फैसला किया है.

मोदी-योगी सरकार ने किसानों के साथ किया विश्वासघात- भूपेश बघेल

मोदी-योगी सरकार ने किसानों के साथ किया विश्वासघात- भूपेश बघेल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेसवार्ता कर मोदी राज में किसानों की बदहाल स्थिति पर श्वेतपत्र ÓÓआमदनी न हुई दोगुनी दर्द सौ गुनाÓÓ जारी किया।


प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि भारत के गरीब-मज़दूर-किसान ने मोदी के वायदों पर ऐतबार करके वोट दिया था, पर उन्होंने विश्वासघात किया। मोदी सरकार व भाजपा ने भारत के भाग्यविधाता अन्नदाता किसानों पर आघात किया है। भारत कभी इन्हें माफ़ नहीं करेगा। छ: साल होने को आए हैं जब नरेंद्र मोदी ने 28 फऱवरी, 2016 को बरेली, उत्तर प्रदेश की रैली में देश के किसानों से वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करेंगे। अब 2022 है, आय तो दोगुनी हुई नहीं, दर्द सौ गुना जरूर हो गया।


उन्होंने कहा छ: साल बाद मोदी सरकार ने सितंबर, 2021 में हृस्स्ह्र की रिपोर्ट जारी कर बताया कि किसानों की औसत आय ?27 प्रतिदिन रह गई है और औसत कजऱ् ?74,000 प्रति किसान हो गया है। सच तो यही है कि मोदी सरकार व भाजपा का डीएनए ही किसान-मज़दूर विरोधी है। मई, 2014 में सत्ता में आते ही भाजपा व मोदी सरकार किसानों की ज़मीन हड़पने के लिए, उनके ज़मीन के उचित मुआवज़ा कानून के खिलाफ़़ एक के बाद एक तीन अध्यादेश लेकर आई। फिऱ गेहूँ व धान पर राज्य सरकारों ने दिया जाने वाला ?150 का बोनस बंद करा दिया। मोदी सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में शपथपत्र देकर कहा कि रूस्क्क+50त्न दिया तो बाज़ार बर्बाद हो जाएगा। कंपनियों के मुनाफ़े की फ़सल बीमा योजना लाए। टैक्स पर टैक्स लगाने के चलते फसलों की लागत में प्रति एकड़ 25 हजार रुपये वृद्धि हो गई है। मोदी अपने मु_ीभर पूँजीपति दोस्तों के लिए खेती विरोधी तीन काले कानून लाए। उन्होंने कहा कि आजतक कभी कृषि यंत्रों पर टैक्स नहीं लगता था। यह सरकार पहली बार किसानों पर टैक्स लाद रही है। तेल के दाम बढ़ रहे हैं। इसका असर किसानों पर पड़ रहा है।


छुट्टा जानवरों के मुद्दे और गाय पर हो रही राजनीति को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में गाय के नाम पर खूब राजनीति हुई। अब लोगों ने मवेशी रखना बंद कर दिया। मवेशी बाजार बंद हो गए। जानवर खुले में घूम रहे हैं और उत्तर प्रदेश के किसान रतजगा करके फसल की रखवाली कर रहे हैं। इसी उत्तर प्रदेश में किसान अपनी फसल बचाने में नाकाम हो रहे हैं, दूसरी तरफ गौशालाओं में गायें मर रही हैं, गायें दुबली हो रही हैं और गौशाला चलाने वाले मोटे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जानवरों और पशुपालन से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान के बारे में छत्तीसगढ़ सरकार ने सोचा और अपनी योजनाओं को लागू किया। इससे छत्तीसगढ़ में आवारा पशुओं की संख्या में कमी आई है। किसानों की डीएपी की समस्या को को हमने वर्मी कंपोस्ट के माध्यम से ख़त्म किया। हमने छत्तीसगढ़ में छुट्टा जानवरों का समाधान निकाला। गायों का गोबर दो रुपये प्रति किलो खरीदना शुरू किया और लाखों टन गोबर खरीदा। वर्मी कंपोस्ट का कार्य शुरू हुआ। आज छत्तीसगढ़ में आवारा पशुओं की संख्या में भारी कमी आई है।


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो आवारा पशुओं को लेकर छत्तीसगढ़ का मॉडल लागू किया जाएगा। यहां पर भी गोबर खरीदा जाएगा ताकि किसानों को आय हो और लोग पशुओं को अपने घर पर रखें। यूपी की समस्याओं का हल कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं में शामिल है। सत्तर के दशक में इंदिरा ने हरित क्रांति अभियान चलाया था। किसानों ने ये कर दिखाया था कि वे देश को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। उस समय किसानों को समर्थन मूल्य मिलता था। किसान फसलों का समर्थन मूल्य चाहते हैं लेकिन यह सरकार किसानों की मेहनत का सम्मान नहीं कर पा रही है। किसानों की मेहनत का परिणाम ये है आज अनाज की अधिकता है लेकिन सरकार किसानों को हतोत्साहित कर रही है।


प्रेस को संबोधित करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मोदी सरकार ने तीन काले कानून लाकर 700 किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। उनके सिर फोडऩे के आदेश देकर लहू-लुहान किया गया। किसानों के रास्ते में कील-काँटे बिछाए गए। इससे भी पेट नहीं भरा तो उन्हें लख़ीमपुर-ख़ीरी में देश के गृह राज्यमंत्री की जीप से रौंदकर मार डाला गया। उन्होंने कहा कि लड़कियों का सम्मान करने के साथ कांग्रेस उनके साथ किए गए वादों को पूरा कर रही हैं, हमारी पहली लिस्ट में 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देना उसी का परिणाम है।


उन्होंने कहा कि आमदनी बढ़ाने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने किसान को आकंठ कर्ज में डुबा दिया है। भारत के 50.2 प्रतिशत किसान कर्ज में डूबे हुए हैं, जिनका प्रति परिवार औसतन ऋण ?74,121 है। हृस्स्ह्र ने जारी की इसी रिपोर्ट में चौंकानेवाला खुलासा हुआ है कि भारत के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसान परिवार खेती की अपेक्षा मजदूरी करने को अधिक मजबूर हैं। किसानों को होने वाली आमदनी में 39.8 प्रतिशत हिस्सा वो प्रतिमाह मजदूरी से अर्जित कर रहे हैं और फसल उत्पादन से 37.2 प्रतिशत। इस रिपोर्ट के अनुसार पशुपालन में लगा किसान-मज़दूर परिवार पशुपालन से औसत मात्र ?16.24 प्रतिदिन ही कमा पाता है।


उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी रिपोर्ट में खुद इस बात का खुलासा किया है कि धान और गेहूँ को छोड़कर कोई भी फसल एमएसपी पर 6 प्रतिशत से अधिक नहीं खरीदी जाती। इतना ही नहीं, खुले बाजार में अच्छे दाम मिलने का दावा करने वाली मोदी सरकार की पोल खुल गई। इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि जनवरी, 2018 से दिसंबर, 2019 के बीच 0 से 0.5 प्रतिशत ही फसलों को समर्थन मूल्य से अधिक कीमत बाजार में मिली है। साथ ही यह भी बताया गया कि बाजार मूल्य तो एमएसपी से भी कम था और 57.4 प्रतिशत किसानों को उस बाजार मूल्य (जो एमएसपी से कम था) से भी कम दाम मिले हैं। हालत यह है कि भाजपा व मोदी सरकार पर्याप्त मात्रा में समर्थन मूल्य पर किसानों से अनाज नहीं खरीद रही।


सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मोदी सरकार ने 1 दिसंबर, 2018 से किसान सम्मान निधि योजना प्रारंभ की थी, जिसके तहत दो-दो हजार रु. की तीन किस्तों में 6,000 रु. प्रत्येक किसान के खाते में डालने की बात कही गई थी। इस योजना के तहत 11.61 करोड़ किसानों के खाते में यह पैसा हस्तांतरित किया जा रहा है। जबकि एग्रीकल्चर सेंसस के अनुसार भारत में 14.65 करोड़ किसान हैं। अर्थात् अभी भी लगभग 3.04 करोड़ किसानों के खाते में यह राशि हस्तांतरित नहीं की जा रही।


उन्होंने कहा कि अकेले पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साईज़ लगाकर मोदी सरकार ने सात सालों में 24 लाख करोड़ रु. कमाए हैं। देश में खाद की कीमतों में अनाप-शनाप बढ़ोत्तरी की गई। डीएपी खाद के 50 किलो के बैग की कीमत रातोंरात ?1,200 से बढ़ाकर ?1,900 कर दी गई। चौतरफा विरोध के बाद भाजपा ने बढ़ी कीमत तो वापस ले ली, पर डीएपी खाद मिला नहीं और मजबूरन ब्लैक मार्केट में ?2,200 प्रति बैग खरीदना पड़ा। भाजपा सरकार ने यूरिया खाद के 50 किलो के कट्टे से 5 किलो खाद ही चोरी कर लिया। पोटाश खाद के 50 किलो के बैग की कीमत साल, 2014 में ?450 से बढ़ाकर ?825 कर दी गई है। सुपर खाद के 50 किलो के बैग की कीमत भी साल, 2014 के ?260 से बढ़कर ?340 हो गई है। बीज और बिजली की कीमतों में भी इसी प्रकार से बढ़ोत्तरी की गई।


उन्होंने निजी बीमा कंपनियों को घेरते हुए कहा कि यह ''किसान लूट योजनाÓÓ है। जब से यह योजना लागू की गई हैं देश के किसानों से प्रीमियम के नाम पर 21,450 करोड़ रुपये वसूले गए हैं। मोदी सरकार ने दावा किया था कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए एक लाख करोड़ रु. का एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड दिया जा रहा है। उसकी सच्चाई यह है कि अब तक इसमें से मात्र 6098 करोड़ रु. का लोन स्वीकृत किया गया है, जिसमें से मात्र 2071 करोड़ रु. जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में साल 2014 से 2020 के बीच 78,303 किसान-खेत मज़दूर आत्महत्या का फंदा चूमने को मज़बूर हो गए। पाँच राज्यों के चुनाव में वोट की चोट ही किसान-विरोधी भाजपा और मोदी सरकार को सच्चाई का आईना दिखाएगी। भाजपा की हार में ही किसान-खेत मज़दूर की जीत है।


इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस निर्मल खत्री, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व सांसद व मंत्री प्रदीप आदित्य जैन, संगठन महासचिव दिनेश सिंह, संयोजक प्रिंट मीडिया व प्रवक्ता अशोक सिंह, संयोजक डिजिटल मीडिया व प्रवक्ता अंशू अवस्थी, प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर उमा शंकर पांडेय, पंकज तिवारी, प्रदीप सिंह, आसिफ रिजवी, विकास श्रीवास्तव, विशाल राजपूत, प्रियंका गुप्ता, रफत फातिमा समेत सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।
 

Assembly Election 2022:  कांग्रेस को बड़ा झटका, भगवंत पाल सिंह समेत 5 सीनियर नेता बीजेपी में शामिल

Assembly Election 2022: कांग्रेस को बड़ा झटका, भगवंत पाल सिंह समेत 5 सीनियर नेता बीजेपी में शामिल

चंडीगढ़ : पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। अमृतसर डीसीसी (ग्रामीण) अध्यक्ष भगवंत पाल सिंह सच्चर सहित उसके पांच सीनियर नेता रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने उनका पार्टी में स्वागत किया। चुग ने कहा कि भाजपा के पक्ष में एक नई लहर शुरू हो गई है और वह विधानसभा चुनाव के बाद जल्द ही कांग्रेस मुक्त पंजाब देखेगी।

भगवंत पाल अमृतसर (ग्रामीण) डीसीसी के तीन बार अध्यक्ष रहे हैं। साथ ही वह प्रमुख खालसा दीवान के कार्यकारी सदस्य हैं। भाजपा में शामिल होने वालों में अमृतसर जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह भुल्लर और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रतन सिंह सोहल (अटारी), परमजीत सिंह रंधावा और तजिंदर पाल सिंह शामिल हैं।

पंजाब चुनाव में कांग्रेस का सफाया होगा
तरुण चुग ने कहा कि पंजाब चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। चुग ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ बड़े पैमाने पर आक्रोश है और आगामी चुनावों में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के कई और नेता बीजेपी में शामिल होंगे।

बीजेपी ने वोटिंग की तारीख बढ़ाने की मांग की

वहीं, बीजेपी पंजाब ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर राज्य में 14 फरवरी को होने वाली मतदान प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की। बीजेपी के प्रदेश महासचिव सुभाष शर्मा ने बताया कि पत्र में कहा गया है कि 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती का पावन पर्व होने के कारण राज्य का एक बड़ा वर्ग वाराणसी जा सकता है। ऐसे में अगर मतदान हुआ तो वह लोग वोट देने के अधिकार से वंचित रह जाएंगे।
 

मुख्यमंत्री बघेल के खिलाफ एफआईआर योगी सरकार की बौखलाहट

मुख्यमंत्री बघेल के खिलाफ एफआईआर योगी सरकार की बौखलाहट

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रदेश प्रवक्ता व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर किए जाने पर एतराज जताते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में सत्ता जाने के भय से भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना रही है। इसके पूर्व भी डरी हुई योगी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बघेल को लखनउ एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था।
जारी प्रेस नोट में प्रदेश प्रवक्ता चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा में डर की भावना है। यूपी में सत्ता जाना तय है इसलिए डर कर ऐसे हथकंडे अपना रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल नोएडा सदर में पार्टी प्रत्याशी पंखुडी पाठक के साथ डोर टू डोर प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की थी। लेकिन योगी सरकार के इशारे पर अफसरों ने मुख्यमंत्री बघेल व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई दी। योगी सरकार की यह कार्रवाई बौखलाहट का परिचायक है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री बघेल को लखनउ एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था। जनता इस चुनाव में योगी सरकार को सबक सिखाएगी। 

बड़ी खबर: चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक रैलियों और रोड शो पर लगाया प्रतिबंध

बड़ी खबर: चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक रैलियों और रोड शो पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली , भारतीय निर्वाचन आयोग ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय; गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों व स्वास्थ्य सचिवों के साथ-साथ चुनाव वाले इन राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ अलग-अलग वर्चुअल बैठकें कीं।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने चुनाव आयुक्तों राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे के अलावा महासचिव और संबंधित उप चुनाव आयुक्तों के साथ चुनाव वाले पांच राज्यों में कोविड महामारी की मौजूदा स्थिति और अनुमानित रुझान की व्यापक समीक्षा की। इस अवसर पर फ्रंटलाइन कर्मचारियों एवं मतदान कर्मचारियों के बीच पात्र लोगों के लिए पहली, दूसरी और बूस्टर डोज के लिए टीकाकरण तेजी से पूरा करने के लिए टीकाकरण की स्थिति और कार्ययोजना की भी समीक्षा की गई।
आयोग ने एसडीएमए प्रतिबंधों और महामारी के दौरान जनसभाओं के मानदंडों को विनियमित करने वाले राज्य केंद्रित मौजूदा विनिर्देशों पर भी विचार विमर्श किया।
अब, वर्तमान स्थिति, तथ्यों और परिस्थितियों के साथ ही इन बैठकों पर मिली जानकारियों पर विचार करने के बाद, आयोग ने निम्नलिखित निर्देश दिए हैं ,
1. 22 जनवरी, 2022 तक किसी रोड शो, पद यात्रा, साइकिल/बाइक/वाहन रैली और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। आयोग उसके बाद स्थिति की समीक्षा करेगा और इस क्रम में आगे दिशानिर्देश जारी करेगा।
2. राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों (संभावित सहित) या चुनाव से जुड़े किसी अन्य समूह की किसी रैली (फिजिकल रैली) के लिए 22 जनवरी, 2022 तक अनुमति नहीं होगी।
3. हालांकि, आयोग ने 300 लोगों या भवन की 50 प्रतिशत क्षमता या एसडीएमए द्वारा सुझाई गई सीमा के तहत इंडोर बैठकों के लिए राजनीतिक दलों को छूट दे दी गई है।
4. राजनीतिक दलों को चुनाव से जुड़ी गतिविधियों के दौरान सभी अवसरों पर कोविड व्यवहार और दिशानिर्देश तथा आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।
5. 8 जनवरी, 2022 को जारी चुनाव संचालन के लिए संशोधित बोर्ड दिशानिर्देश, 2022 में शामिल सभी बंदिशें लागू रहेंगी।
सभी संबंधित राज्य/ जिला प्राधिकरणों को इन निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।
 

निलंबित आईजी जीपी सिंह के आरोप पर सुशील आनंद शुक्ला ने कसा तंज रमन सिंह नान घोटाले में पहले से फंसे हुये उनको फंसाने दबाव बनाने की क्या जरूरत

निलंबित आईजी जीपी सिंह के आरोप पर सुशील आनंद शुक्ला ने कसा तंज रमन सिंह नान घोटाले में पहले से फंसे हुये उनको फंसाने दबाव बनाने की क्या जरूरत

रायपुर, निलंबित आईजी जीपी सिंह द्वारा यह कहा जाना कि नागरिक आपूर्ति घोटाला में रमन सिंह को, वीणा सिंह को फंसाने से इंकार कर दिया था इसलिये उसे यह झेलना पड़ रहा है पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह तो पहले से नान घोटाले में फंसे है उनको फंसाने के लिये दबाव बनाने की क्या जरूरत है। जी पी सिंह के ऊपर आय से अधिक संपत्ति बंटोरने का आरोप है। प्रदेश में वोट संघर्ष भड़काने का षड़यंत्र, सरकार को अस्थिर करने का षड़यंत्र जैसे गंभीर आरोप है, उनके ऊपर भयादोहन के भी आरोप लगे है। उसका राजनीति द्वेष का आरोप लगाना हास्यास्पद है। जीपी सिंह अपने ऊपर दर्ज संगीन आरोपों से ध्यान भटकाने राजनीतिक आरोप लगा रहा है, लेकिन इस प्रकार के सतही बयानों से उनके ऊपर लगे अपराधों की न गंभीरता कम होती है और वह कानून से बच पायेगा।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सारा प्रदेश जानता है 36000 करोड़ का नान घोटाला रमन सिंह के कार्यकाल में हुआ है। नान घोटाले का पर्दाफाश भी रमन के कार्यकाल में हुआ था। उनके ही अधीन अधिकारियों ने नान डायरी को जप्त किया था। नान दफ्तर में रुपये जब्त किया था, रमन के कार्यकाल में ही मुकदमा दर्ज हुआ। रमन सरकार के समय जब्त नान डायरी में मैडम सीएम का उल्लेख है। गरीबों के राशन में डाका डालने की आरोपी पूर्ववर्ती रमन सरकार है। नान डायरी के पन्ने में घोटाले के आरोपियों के नाम दर्ज है जिसमें सीएम मैडम से लेकर ऐश्वर्या रेसीडेंसी वाली मैडम जैसे तमाम नामों की प्रविष्टियां दर्ज है। नान घोटाले के समय सीएम मैडम कौन थी? ऐश्वर्या रेसीडेंसी में कौन रहता था किसी से छिपा नहीं है। नान ही क्यों रमन सिंह तो अंतागढ़, डीकेएस, पनामा पेपर में भी आरोपी है। उसका भी उन्हें जवाब देना है।
 

5 लाख सरकारी नौकरियां देने के दावे पर साधा निशाना , कहा  नौकरी दी होती तो प्रदेश का युवा जूता पॉलिश न करता : राजेश मूणत

5 लाख सरकारी नौकरियां देने के दावे पर साधा निशाना , कहा नौकरी दी होती तो प्रदेश का युवा जूता पॉलिश न करता : राजेश मूणत

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने 05 लाख सरकारी नौकरियां देने के प्रदेश सरकार दावे पर फिर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में 05 लाख नौकरियां देने के दावे पर दी गई चुनौती स्वीकार करने के बजाय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनकी सरकार और कांग्रेस के लोगों द्वारा कोरी बकवास कर सरकारी नौकरी देने के ब्योरे के नाम पर झूठ का पुलिंदा पेश किया गया है।

मूणत ने कहा कि राज्य सरकार ने इश्तिहारों में ,भाषणों में ,होर्डिंग में 5 लाख नौकरिया देने की बात की थी हमने उसके आकड़े मांगे थे तो राज्य सरकार मनरेगा और स्व रोजगार को स्वरचित आकड़े क्यों प्रस्तुत कर रही है?भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री श्री मूणत ने कहा सरकार से गणित का सवाल पूछा जाता है तो सामान्य ज्ञान का जवाब देके भाग जाती है ये अब चलने वाला नही।

अगर 5 लाख लोगों को नौकरी दी होती तो प्रदेश का पढ़ा लिखा युवा ईटा सीमेंट उठाने मजबूर नही होता,जूता पॉलिश नही करता।राज्य सरकार को ऐसी झूठे दावे करने की बजाय प्रदेश के युवाओ को किये गए वादे के अनुसार नौकरी और बेरोजगारी भत्ता देना चाहिए।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री श्री मूणत ने कहा कि प्रदेश सरकार के दावों की सच्चाई पूरा प्रदेश जानता है। इस सरकार ने अगर सच में 05 लाख नौकरियाँ दी होतीं तो प्रदेश के युवा आत्महत्याओं के लिए विवश नहीं होते, उन्हें लगातार धरने प्रदर्शन नही करने पड़ते।
 

Assembly election 2022 :  कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की सूची , 50 महिलाओं को दिया टिकट

Assembly election 2022 : कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की सूची , 50 महिलाओं को दिया टिकट

लखनऊ : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का एलान होना शुरू हो गया है। राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इन सबके साथ राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब सामने आने लगी है।

वहीं कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 125 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रत्याशियों के नामों का एलान किया। इसमें नोएडा से पंखुड़ी पाठक, सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद, उन्नाव से आशा सिंह शामिल हैं।

 

मथुरा से नहीं यूपी की इस सीट से चुनाव लड़ेंगे सीएम Yogi Adityanath

मथुरा से नहीं यूपी की इस सीट से चुनाव लड़ेंगे सीएम Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार विधानसभा चुनाव में उतरने जा रहे हैं. पहले बताया जा रहा था कि योगी मथुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अब जानकारी मिली है कि योगी आदित्यनाथ मथुरा से नहीं बल्कि राम की नगरी अयोध्या से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने ये जानकारी दी है.
दिल्ली में हुई बैठक में सीएम की सीट को लेकर चर्चा
बताया गया है कि मंगलवार को दिल्ली में हुई कोर कमेटी की बैठक के बाद तमाम सीटों को लेकर फैसला हुआ. इस दौरान योगी आदित्यनाथ की सीट को लेकर भी चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ को पार्टी अयोध्या से उतारना चाहती है, हिंदुत्व के फैक्टर को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया जा रहा है. साथ ही मथुरा सीट से श्रीकांत शर्मा को ही पार्टी टिकट देने जा रही है. हालांकि ये भी बताया गया है कि कुछ मंत्रियों की सीट बदली जा सकती है.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ यूपी ही नहीं देशभर में बीजेपी के लिए हिंदुत्व का एक बड़ा चेहरा माने जाते हैं. इसीलिए वो जिस भी सीट से चुनाव लड़ेंगे उसके कई तरह के मायने होंगे. अगर अयोध्या सीट पर ही अंतिम मुहर लग जाती है तो बीजेपी को इससे कहीं न कहीं पूरे चुनाव में फायदा मिल सकता है.

 ये भी पढ़े: कोरोना अपडेट 12 जनवरी: प्रदेश में आज भी रायपुर में हुआ कोरोना विस्फोट, 5476 कोरोना मरीजों की हुई पहचान 4 की मृत्यु, देखे जिलेवार आकड़े

कांग्रेस ने प्रियंका गांधी मनाया जन्म दिन

कांग्रेस ने प्रियंका गांधी मनाया जन्म दिन

जौनपुर : जिला कांग्रेस कार्यालय पर श्रीमती प्रियंका गांधी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर के उनका जन्मदिन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कांग्रेस के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी कार्यालय पर श्रीमती प्रियंका गांधी का जन्मदिन को मनाया गया ।

इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका गांधी के प्रतिज्ञा को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया और यह जन्मदिन का तोहफा होगा कि श्रीमती प्रियंका गांधी की नीतियों को समाज के सभी तबकों में विशेषकर महिलाओं में उनकी प्रतिज्ञा को पहुंचाया जाए यह संकल्प के साथ महिलाओं की टीम जन जन तक प्रतिज्ञा पहुंचाने के लिए संकल्प लिया इस मौके पर प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र निषाद जिला महासचिव आजम जैदी जिला महासचिव नीरज राय संजय विश्वकर्मा दयाशंकर पटेल अली अंसारी इकबाल हुसैन शानू अभिषेक सिंह हर्ष पांडे सबा खान अर्चना चौधरी प्रमिला गुनगुन संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुफ्ती हाशिम मेहंदी ने किया। 

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश संयोजक राजीव अवस्थी ने मुख्यमंत्री से धान खरीदी के समय सीमा बढ़ाने की मांग की

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश संयोजक राजीव अवस्थी ने मुख्यमंत्री से धान खरीदी के समय सीमा बढ़ाने की मांग की

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक ने मुख्यमंत्री से धान खरीदी मैं समय सीमा बढ़ाने की मांग के साथ-साथ धान खरीदी केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में ताल पत्री व्यवस्था की मांग की।

ग्राम पंचायत रीको कला के पूर्व उप सरपंच एवं अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश संयोजक राजीव अवस्थी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने की मांग की एवं साथ ही साथ धान खरीदी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में ताल पत्री की व्यवस्था करने संबंधित अधिकारियों को आदेश देने की मांग की इस वर्ष धान कटाई के पहले बेमौसम बारिश होने के कारण सही समय में कटाई नहीं हो पाई जिसके कारण विलंब से किसानों ने अपने धान की कटाई की और विगत कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश से धान भीगने के डर के कारण किसान अपना धान ,धान खरीदी केंद्र तक नहीं ले जा पा रहेl स धान खरीदी का आखिरी तारीख 31 जनवरी है । वर्तमान में पूरे छत्तीसगढ़ में अभी भी बहुत सारे किसान अपना धान नहीं बेच पाए हैं । किसान अपना धान बेचकर अपना जीवन यापन करता है । पूरे परिवार की जिम्मेदारी शादी-ब्याह ,इलाज का पूरा खर्चा , बच्चों की पढ़ाई, बैंकों का कर्ज चुकाना धान बेचकर करता है । छत्तीसगढ़ के मुखिया हमारे दाऊ जी हमेशा ही किसानों के प्रति अपनी उदारता दिखाते हैं। किसानों के हित के लिए लगातार कार्य करते हैं अथवा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से धान खरीदी की समय सीमा लगभग एक माह बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री से की ।