BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |
जब हम गन्ने की बात करते हैं तो उनके मुंह से जिन्ना निकलता है : जे पी नड्डा

जब हम गन्ने की बात करते हैं तो उनके मुंह से जिन्ना निकलता है : जे पी नड्डा

उत्तरप्रदेश में सत्ता वापिस पाने की पुरजोर कोशिश जारी हा।  इस क्रम में रविवार को एटा में बूथ सम्मेलन कार्यक्रम रखा गया था। इसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए। 

सम्मेलन में जेपी नड्डा ने विपक्ष पर निशा साधा। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक के साथ जुड़ी हैं, जातिवाद के साथ काम कर रही हैं। कोई जिन्ना के नाम पर जीता है तो कोई परिवारवाद के नाम पर पार्टी खड़ी करता है लेकिन BJP सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास करने वाली पार्टी है।

उन्होंने कहा, "जब हम गन्ने की बात करते हैं तो उनके मुंह से जिन्ना निकलता है। मुझे और देश को उन लोगों से खतरा दिखता है जो कुर्सी और वोट के लिए लौह पुरुष सरदार पटेल जिन्होंने 567 राज्यों को एकत्र करके भारत देश बनाया, उनके मुंह से पटेल का नाम नहीं जिन्ना का जिन्न निकलता है।" 

 

राजधानी जयपुर में कांग्रेस कि महारैली , कई दिग्गज कांग्रेसी नेता हो रहे शामिल , जाने विस्तार से

राजधानी जयपुर में कांग्रेस कि महारैली , कई दिग्गज कांग्रेसी नेता हो रहे शामिल , जाने विस्तार से

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को कांग्रेस ने महंगाई हटाओ रैली का आयोजन किया है। इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया-राहुल के अलावा अन्य बड़े कांग्रेसी नेता भी शामिल हों रहे हैं। कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर अपने कद्दावर नेताओं को एक मंच पर जमा कर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला कर रही है। जयपुर के विद्यानगर स्टेडियम में कांग्रेस का विशाल मंच सजा है। चारों ओर सोनिया, राहुल समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के पोस्टर लगे हैं और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हुए हैं।

राजस्थान में सोनिया गांधी, प्रियंका और राहुल का स्वागत: गहलोत 

मैं राजस्थान की धरा पर पधार रहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी तथा प्रियंका गांधी जी का स्वागत करता हूं। कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का भी मैं स्वागत करता हूं जो इस महत्वपूर्ण अवसर पर सहभागी बने हैं।

प्रियंका गाँधी ने कहा - - -

रैली को संबोधित करते हुए प्रियका गांधी ने कहा कि आप इस रैली में इसलिए आए हैं क्योंकि महंगाई की वजह से आपका जीना मुश्किल हो गया है। आप यहां इसलिए आए है क्योंकि रसोई का सिलेंडर 1000 का हो गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर्यटन में मस्त रहते हैं इसलिए किसानों के पास उन्हें जाने का वक्त नहीं मिला। प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हजारों करोड़ रुपए विज्ञापन में खर्च कर रही है, लेकिन वही सरकार किसानों को खाद नहीं दिला पा रही। मैं ऐसे परिवारों से मिल कर आई हूं जिसके मुखिया ने खाद लेने के लिए लाइन में खड़े-खड़े दम तोड़ दिया।

दो लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना

कांग्रेस की इस महारैली में दो लाख से अधिक लोगों के पहुंचने के दावे किए जा रहे हैं।  सुबह से ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों के पहुंचने का दौर जारी है। राजधानी में इस रैली के लिए करीब 5000 वाहनों के पहुंचने की संभावना जताई गई है।

 

विधायक विकास भी राहुल-सोनिया के साथ जयपुर रवाना हुए , जाने क्या खास होने जा रहा ....

विधायक विकास भी राहुल-सोनिया के साथ जयपुर रवाना हुए , जाने क्या खास होने जा रहा ....

रायपुर/नई दिल्ली : महंगाई के खिलाफ शंखनाद में शामिल होने एआईसीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हुए । इनके साथ कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ देश के प्रमुख 32 पदाधिकारी एक साथ जयपुर के लिए रवाना हुए हैं। 32 प्रमुख पदाधिकारियों में विकास उपाध्याय भी शामिल हैं। ज्ञातव्य है कि जयपुर में कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन है, जिसका शंखनाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पदाधिकारी करेंगे।
 

मुख्यमंत्री बघेल और अन्य मंत्री देर रात जयपुर रवाना हुए , पढ़े पूरी खबर ...

मुख्यमंत्री बघेल और अन्य मंत्री देर रात जयपुर रवाना हुए , पढ़े पूरी खबर ...

रायपुर : मुख्यमंत्री बघेल शनिवार देर रात जयपुर के लिए रवाना हो गए। उनके साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया भी रवाना हुए। दरअसल रविवार को कांग्रेस ने राजस्थान के जयपुर में महंगाई हटाओ रैली आयोजित की है, जिसमे मुख्यमंत्री बघेल भी शामिल होंगे।
वहीं, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और दो हजार से ज्यादा कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शनिवार की सुबह ही जयपुर पहुंच चुके हैं। महंगाई हटाओ रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
बता दें कि महंगाई को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ जन जागरण अभियान भी चला रही है। छत्तीसगढ़ में इस अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई मंत्री विधायक और संगठन के पदाधिकारियों ने सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की है।

कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ के पुलिंदे की पुनरावृत्ति, काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती : साय

कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ के पुलिंदे की पुनरावृत्ति, काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती : साय

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष साय ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ के पुलिंदे की पुनरावृत्ति कहा हैं। उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती यह बात निकाय चुनाव के परिणाम और कांग्रेस की पराजय के साथ जूठे वादे कर जनता को छलने और ठगने का बार बार प्रयास करने वाले कांग्रेस के झूठे नेताओं को समझ आ जाएगा।

ये भी पढ़े: नगरीय निकाय चुनाव 2021 का कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया, दखे क्या कुछ है इस घोषणा पत्र में...

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा की कांग्रेस के नेताओं को झूठे वादों की पुनरावृत्ति करने से पूर्व आईना देख कर खुद से सवाल करना चाहिए था कि आधे से अधिक कार्यकाल पूर्ण कर चुकी कांग्रेस की सरकार अब तक क्यों पट्टा वितरण नहीं कर पायी? क्यों 24 घण्टे स्वच्छ जल का वादा अधूरा रह गया? क्यों मच्छर मुक्त शहर का वादा करने वाली कांग्रेस जनता को डेंगू के दंश से नहीं बचा पायी? क्यों भवन अनुज्ञा और नियमितीकरण के नाम पर लूट मची हैं? उन्होंने कहा कि झूठे वादों की पुनरावृत्ति करने वाली कांग्रेस को जनता के सामने स्पष्टिकरण देना चाहिए कि 3 वर्षों में विकास के नाम पर क्या किया और क्यों उन्हें चुनाव आते ही उन्हीं झूठे वादों की पुनरावृत्ति करनी पड़ रही है? इस बार संपत्तिकर आधा का वादा क्यों भूल गए क्या इरादा हैं स्पष्ठ करें? भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के जारी झूठे वादों की पुनरावृत्ति वाले घोषणा पत्र के अंत में क्षमायाचना कर प्रदेश की जनता के बीच स्वयं जा कर बांटने और माफ़ी मांगने की सलाह दी हैं। 

रमन सरकार ने नान घोटाला किया, वैसे ही मोदी सरकार गैस सब्सिडी घोटाला कर रही है- धनंजय सिंह ठाकुर

रमन सरकार ने नान घोटाला किया, वैसे ही मोदी सरकार गैस सब्सिडी घोटाला कर रही है- धनंजय सिंह ठाकुर

रायपुर, रसोई गैस उपभोक्ताओं को महीनों से सब्सिडी नहीं मिलने पर कांग्रेस ने मोदी भाजपा की गैस सब्सिडी घोटाला करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जैसे रमन सरकार में 20 लाख फर्जी राशन कार्ड के जरिये 36 हजार करोड़ का नान घोटाला किया गया ठीक उसी तरह ही मोदी सरकार उज्जवला योजना एवं गैस सब्सिडी में हेराफेरी कर अरबो रू. का गैस सब्सिडी घोटाला कर रही है। कांग्रेस सरकार में रसोई गैस 410 रु में मिलते थे और उपभोक्ताओं को 250 रु तक गैस की सब्सिडी दी जाती थी। मोदी भाजपा की सरकार ने कांग्रेस सरकार के समय के रसोई गैस के दाम में बेतहासा वृद्धि कर 1000 रु प्रति घरेलू सिलेंडर आम जनता से वसूल रही है। किसी उपभोक्ता को 15 रू., किसी को 17 रू., किसी को 50 रू. गैस के सब्सिडी किसी-किसी माह में मिलती है। उपभोक्ताओं से उनकी सब्सिडी छीन ली और जिनको सब्सिडी मिलना था उसके सब्सिडी को भी डकार रही है। रसोई गैस उपभोक्ताओं को बीते कई माह से रसोई गैस की सब्सिडी नहीं मिली है। गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी कैसे मिलेगी पेट्रोलियम कंपनी गैस एजेंसी के जिम्मेदार अधिकारी जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी भाजपा की सरकार गरीब विरोधी है। पहले भावनात्मक रूप से अपील कर गैस उपभोक्ताओं के बिना सहमति, बिना उसके आर्थिक स्थिति का आकलन किए मोदी सरकार ने करोड़ों गैस उपभोक्ताओं के सब्सिडी में कटौती करने काम किया। फिर उज्जवला योजना के नाम से गरीबों को गैस कनेक्शन मुफ्त देने का ढिंढोरा पीटकर एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया है। हालात यह हैं मोदी सरकार के मनमानी के चलते महंगी हुई रसोई गैस की रिफलिंग उज्जवला योजना के हितग्राही नहीं करा पा रहे और आम रसोई गैस उपभोक्ता भी रसोई गैस के बढ़ी महंगे दामों के चलते असहाय हो गए हैं। पेट्रोल-डीजल से लेकर खाद्य सामग्री तक दवाई स्टेशनरी जूता चप्पल खाने का तेल भी महंगा हो गया है।
 

नगरीय निकाय चुनाव 2021 का कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया, दखे क्या कुछ है इस घोषणा पत्र में...

नगरीय निकाय चुनाव 2021 का कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया, दखे क्या कुछ है इस घोषणा पत्र में...

रायपुर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, नगरीय निकाय चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं विधि मंत्री मोहम्मद अकबर, घोषणा पत्र समिति के सदस्यों मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री अमरजीत भगत, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आज दिनांक 10 दिसम्बर 2021 को राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय में नगरीय निकाय चुनाव के लिये घोषणा पत्र जारी किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, महामंत्री अमरजीत चावला, रमेश वर्ल्यानी प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा, वंदना राजपूत, नितिन भंसाली, अमित श्रीवास्तव, मणी वैष्णव, अजय गंगवानी उपस्थित थे।

कांग्रेस के जन घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदु
1 सभी पात्र व्यक्तियों को आवासीय भूमि का पट्टा प्रदान किया जाएगा तथा पट्टाधारी व्यक्तियों के काबिज संलग्न अतिरिक्त भूमि का व्यवस्थापन किया जाएगा।
2 सभी नगरीय निकायों में भवन अनुज्ञा की ऑनलाइन स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
3 शहर के घने बसाहट वाले क्षेत्रों में बसे बाजारों का युक्तियुक्त करण करते हुए शहर की बाहरी सीमाओं में बसाहट हेतु कार्य किया जाएगा।
4 भवन अनुज्ञा प्रक्रिया का सरलीकरण करने हेतु भूमि विकास नियम में संशोधन किया जाएगा।
5 01 दिसंबर 2021 तक हुए निर्माण कार्यो का नियमितीकरण किया जाएगा।
6 जमीन की कीमतों को अफोर्डेबल करने एवं व्यवस्थित शहरों के विकास हेतु शहरों में एफ.ए.आर. बढ़ाया जाएगा।
7 नगरीय निकायों की संपत्ति को ‘फ्री होल्ड’ करने की कारवाई की जाएगी।
8 पूर्व में दिए गए पट्टों का अधिपत्य के आधार पर व्यवस्थापन रियायती दरों पर किया जाएगा।
9 सभी लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
10 प्रत्येक शहर में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट का विस्तार करते हुए घर पहुंच स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराया जाएगा।
11 श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का विस्तार सभी निकायों में किया जाएगा।
12 सस्ती एवं उच्च गुणवत्ता की डायग्नोस्टिक एवं पैथोलॉजी सेवा हेतु सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर प्रारंभ की जाएगी।
13 100 प्रतिशत घरों में शुद्ध पानी के कनेक्शन की व्यवस्था एवं रोजाना के टैंकर वाले पानी से मुक्ति दी जाएगी।
14 धूल और मच्छर से मुक्ति हेतु सभी शहरों में मलबा एवं नाली प्रबंधन हेतु योजना लाई जाएगी।
15 मोहल्ले में प्लेसमेकिंग हेतु छोटे-छोटे चिल्ड्रन पार्क कम ओपन जिम की स्थापना की जाएगी।
16 राज्य प्रवर्तित योजनाओं के महत्वपूर्ण कार्यों मुक्तिधाम, कब्रिस्तान, शहर सौंदर्यीकरण, तालाब जीर्णोद्धार, गार्डन निर्माण इत्यादि का अधिकाधिक विकास किया जाएगा।
17 सामुदायिक विकास हेतु सामुदायिक भवन निर्माण को भी राज्य प्रवर्तित योजनाओं में शामिल किया जाएगा।
18 स्वावलंबन योजना के अंतर्गत दुकानों का निर्माण किया जाएगा तथा स्मार्ट गुमटी कम दरों पर उपलब्ध करायी जाएगी।
19 महिलाओं के स्वावलंबन हेतु महिला समृद्धि बाजार बनाये जाएगी।
20 फुटकर व्यापारियों एवं ठेले खोमचे वालों को वेंडर पॉलिसी के तहत लाइसेंस दिया जाएगा।
21 नगरीय निकाय क्षेत्रों को प्रकाशमय बनाए जाने हेतु स्ट्रीट लाइट खंभे एवं गलियों में भी प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।
22 मुख्य बाजार में व्यापारिक क्षेत्रों में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए आधुनिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा।
23 शहरों के महत्वपूर्ण स्थलों में महिलाओं हेतु विशेष शौचालय ‘पिंक टॉयलेट’ का निर्माण किया जाएगा।
24 शहरी क्षेत्रों में चॉइस सेंटर स्थापित किए जाएंगे जो लोक सेवा केंद्र के रूप में कार्य करेंगे।
25 नगरीय प्रशासन विकास विभाग का एस.ओ.आर. तैयार किया जाएगा, जिससे निर्माण कार्यों में तेजी से लाने तथा नगरीय निकाय अधोसंरचना के लाभ नागरिकों को शीघ्र प्राप्त हो सकेगा।
26 अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ शासकीय शालाओं का उन्नयन किया जाएगा।
27 आम नागरिकों के स्वास्थ्य की उचित देखभाल हेतु स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाएगा।
28 कौशल विकास योजना अंतर्गत स्वरोजगार प्राप्ति हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा।
29 आबादी भूमि पर काबिज लोगों को मालिकाना हक दिया जाएगा।
30 स्वरोजगार को बढ़ावा देने स्थानी सामानों का विक्रय करने एवं महिला सशक्तिकरण हेतु सभी शहरों में ’सी स्मार्ट’ की स्थापना की जाएगी।

नगरीय निकाय चुनाव घोषणा पत्र समिति के सदस्य
नगरीय निकाय चुनाव घोषणा पत्र समिति के सदस्य मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री अमरजीत भगत, राज्य सभा सांसद छाया वर्मा, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, महामंत्री जितेन्द्र साहू, महामंत्री राजेन्द्र साहू, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, पूर्व उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा है।
 

बीरगांव चुनावी समर में भाजपा ने दिखाई ताकत, डॉ रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर बोला हमला...

बीरगांव चुनावी समर में भाजपा ने दिखाई ताकत, डॉ रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर बोला हमला...

रायपुर, आगामी 20 तारीख को बीरगांव में मतदान होना है उसी संदर्भ में आज भारतीय जनता पार्टी ने विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया । बुधवारी बाजार में आयोजित सम्मेलन में अपार भीड़ से पूरा मैदान खचाखच भरा हुआ था पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय , वरिष्ठ विधायक बृजमोहननअग्रवाल ,विधायक एवं बीरगांव चुनाव संचालक अजय चंद्राकर ,प्रदेश महामंत्री एवं विधायक नारायण चंदेल, जिला प्रभारी खूबचंद पारख, भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू ,पूर्व ग्रामीण विधायक नंदकुमार साहू ,निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ,युवामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू सहित भाजपा के मंच पर दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहा ।

कांग्रेस सरकार में पवित्र गीता और गंगाजल की कसमें भी झूठी हो गयी
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि 5 साल पहले भाजपा ने बीरगांव नगर निगम का निर्माण किया। हमने बीरगांव के विकास एवं बेहतरी के लिए बहुत काम किये 600 करोड़ की सौगात बीरगांव को भाजपा शासन काल मे दी गई एवं वर्तमान सरकार जिसमे स्थानीय विधायक भी कांग्रेस के है कि कार्यकाल में मात्र 10 करोड़ के कार्य किए गए यह आंकड़े सरकारो कि नियत बताने की लिए पर्याप्त है । उन्होंने कहा कि 36 वादे करके सत्ता में आई कांग्रेस ने अधिकतर वादा पूर्ण नही किया। चुनाव के पहले पवित्र गीता और गंगाजल की कसमें भी झूठी हो गयी। शराबबन्दी हो नही हो पाई बल्कि अब तो शराब घर घर पहुंचाने का काम सरकार ही कर रही है । एक टेलीफोन घुमाओ और शराब आपके द्वार ये नशा बाँटने वाली सरकार में नशा और उसके कारण सामाजिक और सार्वजनिक अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुई है गांजा , शराब और नए नए नशे आसानी से उपलब्ध है। नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है और यहाँ का युवा उसकी गिरफ्त में है ।
पेयजल योजना का तमगा अपने छाती पे चिपकाने वाली झूठी कांग्रेस केंद्र की योजना को अपना बता कर वाह वाही लूटने का प्रयास कर रही है। केंद्र ने पेयजल योजना के लिए प्रदेश को 7000 करोड़ की योजना की सौगात दी और कांग्रेस उसको भी अपना बताने में पीछे नही रही,
रेडी टू इट के माध्यम से प्रदेश की 20000 हजार महिलाओं को रोजगार मिल रहा था पर सिर्फ एक ठेकेदार को खुश करने और अपना कमीशन बनाने के चक्कर मे एक साथ हजारों महिलाओं का रोजगार छीन लिया गया और ठेके में दे दिया गया ।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार विकास विरोधी है विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में गरीब को पट्टा देने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद पट्टा तो नही पर अपना बट्टा बनाने में कांग्रेसी कहीं पीछे नही रहे। छोटे से लेकर बड़े कांग्रेसी आज प्रदेश के सबसे बड़े भूमाफिया है ।प्रदेश सरकार के मंत्री शिव डहरिया के नाम से 40000 फुट सरकार जमीन आबंटित कर दी गई और वे कहते हैं उन्हें पता नही कैसे ये जमीन उनके नाम हो गयी। केंद्र की मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने कोरोना काल के चलते 5 किलो चांवल प्रति व्यक्ति देने की घोषणा की है लेकिन प्रदेश सरकार गरीब का हक मारने कहीं पीछे नही अपना ही नियम बना कर केंद्र द्वरा घोषित अनाज में लगभग 1500 करोड़ का घोटाला कांग्रेस सरकार ने किया है,

महिलाओं का यह जनसैलाब इस दुख देने वाली कांग्रेस सरकार को बहा ले जाएगा
पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 1 रु किलो चावल योजनाएं , जिससे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक व्यक्ति को भूख से आज़ादी मिली व सम्मान से जीने का हक मिला, लगभग 6 लाख से ऊपर प्रधानमंत्री आवास मिले जिससे गरीब का मकान का सपना पूरा हुआ, आयुष्मान कार्ड व स्मार्ट कार्ड जिससे लोगो को स्वास्थ्य की चिंता से मुक्ति मिली, सामूहिक विवाह, सरस्वती सायकल,तीर्थ योजना,जननी सुरक्षा मतलब जीवन से लेकर जीवन यापन के सभी साधन भाजपा सरकार ने उपलब्ध कराए। इस कांग्रेस सरकार कोई एक योजना बता दे जो उन्होंने जनता हित में चालू की है। बल्कि अभी जो घोषणा पत्र इन्होंने जारी किया है उसमें संपत्ति कर आधा करना तो भूल गए गरीबों का प्रधानमंत्री आवास यानी संपत्ति ही छीन लिए। उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित मातृशक्ति को प्रणाम करते हुए कहा कि महिलाओं का यह जनसैलाब इस दुख देने वाली कांग्रेस सरकार को बाहर ले जाएगा।
चुनाव संचालक अजय चंद्राकर ने आज भी अपना आक्रमक रुख जारी रखते हुए कहा कि मुझे सुनाई आया कि यहाँ 240 मतदाता का एक ही परिवार है । मैने अपने पूरे कार्यकाल में 240 मतदाता वाला परिवार नही देखा यह गाजी नगर में आयातित लोगो से ही संभव है और अगर इसको सुधारने का काम नही किया तो विरोध करने में हम पीछे नही रहेंगे।
चुनाव प्रभारी नारायण चंदेल ने कहा कि छल, बल, समस्याओं की जड़ ये कांग्रेस सरकार है। शराबबंदी की कसमें खाते खाते दारू की मंडी हर शहर की हर गलियों में चल रही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरनी ने कहा कि यह चुनाव भविष्य की राजनीति तय करेगा।
कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन ओंकार सिंह बैंस ने किया।
कार्यक्रम में जिलाप्रभारी खूबचंद पारख,राजीव अग्रवाल, प्रफुल्ल विश्वकर्मा , सुभाष तिवारी , महापौर अंबिका यदु, रमेश ठाकुर , होरीलाल देवांगन , मीनल चौबे, संजय तिवारी , संतोष पाण्डेय, राहुल रॉय, योगी अग्रवाल , जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, राहुल राय, गोपी साहू, अकबर अली, राजकुमार राठी, तोषण साहू, सभी पार्षद प्रत्याशी सहित जिला एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

BIG NEWS : प्रियंका गांधी के दौरे के दिन गोवा में कांग्रेस को झटका, कई नेताओं ने दिये इस्तीफे...

BIG NEWS : प्रियंका गांधी के दौरे के दिन गोवा में कांग्रेस को झटका, कई नेताओं ने दिये इस्तीफे...

पणजी : बीते कुछ वक्त से तटीय राज्य गोवा में मुश्किलों का सामना कर रही कांग्रेस को एक बार फिर से झटका लगा है। पोरवोरिम विधानसभा सीट के कई नेताओं ने इस्तीफे दे दिए हैं। अहम बात यह है कि ये इस्तीफे शुक्रवार सुबह उस वक्त दिए गए हैं, जब प्रियंका गांधी राज्य के दौरे पर आ रही हैं। इन नेताओं का कहना है कि कांग्रेस राज्य में विधानसभा चुनाव लडऩे को लेकर सीरियस नहीं दिख रही है। कुछ नेताओं के एटिट्यूड से ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस चुनाव लडऩे को लेकर गंभीर नहीं है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुपेश नायत ने कहा, कांग्रेस पार्टी राज्य में चुनाव को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है। अब तक उसने अपनी कोई तैयारी भी शुरू नहीं की है। कहा जा रहा है कि इस्तीफा देने वाले नेताओं का गुट निर्दलीय विधायक रोहन खौंटे को समर्थन कर रहा है। दक्षिण गोवा के सीनियर नेता मोरेनो रेबेलो ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।

अपना इस्तीफा देते हुए रेबेलो ने लिखा है कि वह मौजूदा विधायक एलेक्सियो रेगिनाल्डो को एक बार फिर से टिकट दिए जाने से निराश हैं। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के खिलाफ काम करते रहे हैं और उसके बाद भी कर्टोरिम सीट से उन्हें टिकट दिए जाने से वह नाराज हैं। उन्होंने कहा कि विधायक ने बीते 4.5 सालों में पार्टी के किसी आयोजन में हिस्सा नहीं लिया है और हमेशा पार्टी के नेताओं के खिलाफ बोलते रहे हैं। उन्होंने गोवा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर को लिखे खत में यह बात कही है। गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ कांग्रेस का गठबंधन न हो पाने के बाद ये इस्तीफे हुए हैं।

पिछले दिनों ही कांग्रेस के नेता रहे पूर्व सीएम लुईजिन्हो फलेरियो ने कई नेताओं के साथ टीएमसी का दामन थाम लिया था। इसके अलावा आम आदमी पार्टी भी लगातार ताल ठोक रही है। ऐसे में कांग्रेस के लिए गोवा में मुश्किल खड़ी हो गई हैं। एक तरफ भाजपा संगठित नजर आ रही है तो वहीं कांग्रेस आपसी कलह से परेशान है। इसके अलावा सेक्युलर विचारधारा से जुड़ी कुछ अन्य पार्टियों की सक्रियता ने भी उसे परेशान किया है।  

मोदी सरकार हम दो हमारे दो कि सरकार बाकी 135 करोड़ जनता की उनको नहीं है चिंता- मोहन मरकाम

मोदी सरकार हम दो हमारे दो कि सरकार बाकी 135 करोड़ जनता की उनको नहीं है चिंता- मोहन मरकाम

रायपुर, दुनिया में असमानता को लेकर जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत को एक गरीब और असमानता वाला देश की श्रेणी में रखे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार हम दो और हमारे दो की सरकार चल रही है जिसे देश के 135 करोड़ जनता की चिंता नहीं है। मोदी भाजपा के 7 साल के कार्यकाल में देश में गरीब और आमजन का जीना दूभर हुआ है। मध्यमवर्गीय परिवारों की आय घटी है और चंद पूंजीपतियों के हाथ में देश के 57 प्रतिशत से ज्यादा संपत्ति आ गई है। मोदी सरकार के हठधर्मिता, मनमानी और गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के प्रति दोयम दर्जे की नीति के चलते देश में 23 करोड़ लोग जो मध्यमवर्गीय की श्रेणी में आते थे वह अब गरीबी रेखा के नीचे आ गए हैं। दो करोड रोजगार प्रतिवर्ष देने का जुमला परोस कर 27 करोड़ हाथों से रोजगार छीना गया है। दुनिया में हुए असमानता के सर्वे में भारत को गरीब एवं समानता वाला देश की श्रेणी में पाये जाना मोदी सरकार के गरीब विरोधी, मध्यमवर्गी विरोधी एवं पूंजीपति समर्थक होने का जीता जागता प्रमाण है। मोदी भाजपा के शासनकाल में आम लोगों के हाथ से रोजगार छीने गए हैं। कोरोना संकटकाल में आम लोगों को किसी भी प्रकार की मदद नहीं की गई है। 20 लाख करोड़ के जुमला पैकेज में किसी को कुछ भी नहीं मिला। किसान, मजदूर, रेहडी-ठेला वाला, कामकाजी महिलाओं को किसी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं की गई। उनके बंद हुए कामकाज को रोजी रोजगार तो शुरू करने कोई मदद नहीं की गई।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार में देश की कुल कमाई का 57 प्रतिशत हिस्सा ऊपर के 10 प्रतिशत पूँजीपत्तियो के हाथों में हैं और देश की कुल कमाई में 50 प्रतिशत हिस्सा में देश के नीचे की आधी आबादी का मात्र 13 प्रतिशत हिस्सा ही है एवं मध्यम वर्गीय का हिस्सा 30 प्रतिशत के करीब है। मोदी भाजपा की सरकार 7 साल से अपने चंद पूंजीपति मित्रों को एशिया के बड़े पूंजीपति बनाने के लिए काम कर रही है। अदानी अंबानी जैसे पूंजी पतियों को सरकारी खजाना से अकूत मदद की जा रही है। सरकारी संपत्तियों, पेट्रोलियम कंपनियों, नवरत्न कंपनियों, बंदरगाह, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, विमानन कंपनी को कोड़ी के मोल सौप रही है और गरीब आदमी के जीवन स्तर को सुधारने के लिए किसी प्रकार का प्रयास नहीं कर रही है। विगत 7 वर्षों में भुखमरी इंडेक्स में भारत आसपास के लगभग पड़ोसी देश नेपा,ल बांग्लादेश और श्रीलंका से भी नीचे पहुंचा दिया गया है। धर्म और फर्जी राष्ट्रवाद के बहाने दर्शन भाजपा अपने असल एजेंट पूंजीवाद को स्थापित करने की दिशा में दिन रात जुटी हुई। यही कारण है कि मोदी राज में अमीर और गरीब के बीच खाई लगातार बढ़ती जा रही हैं। गरीबों से खींचो और अमीरों को सीखें यही मोदी सरकार की मूल नीति है।
 

धनंजय सिंह ठाकुर ने कसा तंज प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर मूणत के बयान पर ...

धनंजय सिंह ठाकुर ने कसा तंज प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर मूणत के बयान पर ...

रायपुर, पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत बताये की मुफ्त की शराब खोरी करने की मंशा रखने वाले कहीं भाजपा से तो जुडे नहीं है? क्योंकि इसके पहले भी पाटन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सांसद एवं नेताओं की मौजूदगी में भीड़ ने मुफ्त शराबखोरी के लिए शराब दुकान में लूटपाट किया था। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही की तब भाजपा के वरिष्ठ नेता पाटन में शराब दुकान में लूटपाट करने वालों की रिहाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे और यही भाजपा का असली चरित्र भी है अपराधियों को संरक्षण देना एवम अपराधियों के पक्ष में खड़ा होना।

ये भी पढ़े: कोरोना अपडेट 9 दिसम्बर : प्रदेश में आज रायगढ़, कोरबा में हुआ कोरोना विस्फोट, रायपुर में भी बढे मरीज, देखें जिलेवार आंकड़े
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत रमन सरकार के दौरान के लचर कानून व्यवस्था का जिक्र कर रहे हैं उस दौरान अपराधियों का बोलबाला था। अपराध करने के बाद अपराधियों को भाजपा नेताओं का संरक्षण मिलता था और पुलिस मौन होकर हाथ बांधे खड़ी रहती थी। प्रदेश की जनता भूली नहीं है रमन सरकार के दौरान की घटनाओं को रमन सिंह के ओएसडी रहे ओपी गुप्ता ने एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया और चार साल तक उस पीड़िता का एफआईआर दर्ज ही नही हुआ? भाठागांव में पुलिस विभाग के महिला कर्मी के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुई। होली के दौरान भाजपा के तखतपुर विधायक के परिवार के सदस्यों ने थाना में घुसकर मारपीट की थानेदार के वाहन पर तोड़फोड़ की। रमन शासनकाल के दौरान शाम 6 बजते ही थाना के मुख्य दरवाजे बंद हो जाते थे, पीड़ितों के एफआईआर दर्ज नहीं होती थी। रमन सरकार में पुलिस विभाग के चंद अधिकारी भाजपा के एजेंट की तरह काम करते थे कांग्रेस नेताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जाते थे। स्पेशल सेल के नाम पर जमीन, मकान, खाली कराने का रैकेट रमन सरकार में संचालित होता था। क्राइम ब्रांच के नाम पर प्रशासनिक आतंकवाद चरम पर था। जिसे हमने खत्म किया। रमन सरकार में गृहमंत्री अलग से पुलिस सेल चलाते थे।


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने 15 साल के रमन भाजपा शासनकाल के लचर कानून व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है। पुलिस विभाग पीड़ितों को न्याय दिलाने में एवं अपराधियों को सजा दिलाने में तत्परता से कार्य कर रही है सभ्य नागरिक आमजन बेखौफ होकर जीवन यापन कर रहे हैं अपराधियों में कानून का खौफ है।
 

नितिन नवीन के प्रेस कांफ्रेंस पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा नगरीय निकाय में भाजपा की खुशफहमी चुनाव परिणाम तक

नितिन नवीन के प्रेस कांफ्रेंस पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा नगरीय निकाय में भाजपा की खुशफहमी चुनाव परिणाम तक

रायपुर, भाजपा के सह-प्रभारी नितिन नवीन के प्रेस कांफ्रेंस में उठाये गये मुद्दों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा प्रभारी भी आरएसएस की उसी पाठशाला से प्रशिक्षित हुये है जहां भाजपा के तमाम नेताओं को झूठ बोलने का प्रशिक्षण दिया जाता है। राजनीति को धंधेबाजी और व्यापार समझना भाजपा की संस्कृति है तथा कांग्रेस में राजनीति सेवा का माध्यम है। नितिन नवीन बतायें क्या भाजपा ने उन्हें बिहार सरकार में मंत्री इसीलिये बनाया है कि वहां से भ्रष्टाचार करके प्रभारी के रूप में छत्तीसगढ़ में खर्च करें? आसन्न नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा और उसके प्रभारी का भ्रम चुनाव परिणाम तक ही है। जैसे ही चुनाव परिणाम सामने आयेंगे, उन्हें समझ आ जायेगा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के पैरों के नीचे कितनी जमीन बची है। नितिन नवीन को नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के हश्र का अंदाजा हो गया है इसीलिये भाजपा पुरंदेश्वरी और नवीन खुद वार्डो में बैठके कर रहे है। उन्हें गुटबाजी में बंटी भाजपा नेताओं की क्षमता पर भरोसा नहीं रहा है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नितिन नवीन ने सभी विषयों में बात किया लेकिन छत्तीसगढ़ से केंद्र द्वारा उसना चावल नहीं लिये जाने तथा मोदी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को बारदाना नहीं दिये जाने के संबंध में उन्होंने एक शब्द भी नहीं बोलकर यह जता दिया। भाजपा की प्राथमिकता राज्य के किसान और राज्य हित है ही नहीं। नवीन भाजपा के बड़े नेता है छत्तीसगढ़ के प्रधानमंत्री आवास को रद्द करने के संबंध में केंद्र से सवाल क्यों नहीं करते?
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नितिन नवीन मोदी की चाटुकारिता में प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र की सांस्कृति विकास की तारीफ कर रहे लेकिन भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हो रहे छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक विकास पर तकलीफ हो रही है। छत्तीसगढ़ में तीजा, पोरा, हरेली, गेड़ी, आदिवासी नृत्य पर भाजपा की आपत्ति है लेकिन मोदी को खुश करने छत्तीसगढ़ में हर मंडल में दिव्य काशी सम्मेलन करवायेंगे।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ के नगरीय विकास और स्मार्ट शहरी प्रोजेक्ट के काम को भाजपा की केन्द्र सरकार सराह रही है। देश के सबसे स्वच्छ शहरों में 67 शहर छत्तीसगढ़ के है। जो रायपुर भाजपा के 15 सालों में एशिया के सबसे प्रदूषित शहरों में एक था, वह रायपुर कांग्रेस सरकार के 3 साल के प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत 5 सबसे अच्छे शहरों में से सर्वोच्च रैंकिंग पर है। छत्तीसगढ़ के गरीबों के खिलाफ केंद्र ने यह निर्णय क्यों लिया? भाजपा प्रभारी कांग्रेस सरकार को कोस रहे उनकी केंद्र सरकार भूपेश सरकार को सराह रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने सुशासन के कारण और योजनाओं के बेहतरी क्रियान्वयन के कारण बेस्ट पर्फामिंग मुख्यमंत्री तथा देश के सबसे ज्यादा लोकप्रिय मुख्यमंत्री चुने गये है। नीति आयोग ने भी कांग्रेस सरकार को उसकी योजना के क्रियान्वयन और समावेशी विकास में देश के प्रमुख 5 राज्यों में चुना है।
 

बीरगाँव  में अवैध शराब का पता बताने वाले को भाजपा देगी इनाम- अजय चंद्राकर

बीरगाँव में अवैध शराब का पता बताने वाले को भाजपा देगी इनाम- अजय चंद्राकर

रायपुर, बीरगाँव चुनाव अब अपने पूरे चरमोत्कर्ष पर है और इसी संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बैठकों की मैराथन जारी है। सभी मोर्चा प्रकोष्ठों की बैठक लेकर भाजपा ने कल दोपहर 12 बजे बुधवारी बाजार में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ,पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत, पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता अजय चंद्राकर , पूर्व विधायक नंदे साहू की उपस्थिति में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने अपनी पूरी ताकत लगाने के निर्देश दिए गए ।
भारतीय जनता पार्टी हर क्षेत्र में पूर्ण मुस्तैदी से कम कर रही है चाहे महिलाओं की बात की जाए या युवाओं की भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता डोर टू डोर अपनी दस्तक दे रहा है ,।
इसी बीच बिरगाँव चुनाव प्रभारी अजय चंद्राकर ने आज फिर अपने आक्रामक तेवर जारी रखते हुए कार्यकर्ताओ के बीच कांग्रेस सरकार पर और उसकी नीतियों पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि गंगाजल की कसमें खा कर शराब बन्दी का झूठा वादा कर के सत्ता पाने वाली कांग्रेस अब स्वयं उस पर आश्रित हो गई है । ,कांग्रेस सत्ता का पूर्ण दोहन कर रही है स्थानीय मतदाताओं को लुभावने प्रलोभन और खरीद फरोख्त का दौर जारी कर चुकी है । जैसा कि कांग्रेस हमेशा से धन बल ,बाहु बल और शराब बल का उपयोग कर मतदाता को बरगलाती है वो इस चुनाव में अब चलने वाला नही है मैं अपनी बात को पुनः दोहराता हूँ कि बिरगाँव में शराब नही बंटेगी मतलब नही बंटेगी चाहे हमे स्वयं सड़क गली कूचा की पहरेदारी करनी पड़े। उन्होंने आगे कहा कि हम अवैध शराब पकड़वाने वाले हर व्यक्ति की उचित इनाम और सम्मान प्रदान करेंगे ।
बीरगांव भाजपा प्रत्याशियों का धुंआ धार प्रचार जारी है भाजपा प्रत्याशी हर वार्ड में डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं। काँग्रेस की खोखली और दोगली सरकार से परेशान हो चुकी जनता भाजपा प्रत्याशियों को पूर्ण समर्थन दे रही है। गैर राजनीतिक स्थानीय सामाजिक लोगो का भी समर्थन भाजपा को मिल रहा है ।
आज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बिरगाँव क्षेत्र में विभिन्न वार्डों में प्रत्याशी कार्यालयो का उद्घाटन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू , जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी , पूर्व विधायक नंदकुमार साहू , पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल , मीनल चौबे ,ओंकार बैस , रमेश ठाकुर, अकबर अली,योगी अग्रवाल , संजय तिवारी , अनुराग अग्रवाल , राहुल राय , मंडल अध्यक्ष होरीलाल देवांगन , अर्पित सूर्यवंशी , राहुल राय, एवं वार्ड प्रत्याशी खेमलाल साहू, जब्बार डबली , रघु चंद्राकर ,भूपेंद्र गायकवाड़ , कोमल साहू आशा योगेंद्र वर्मा ,प्रह्लाद उइके सुनीता वर्मा एवं भाजपा नेताओं की उपस्थिति में कार्यालयों के उद्घाटन फीता काटकर विधि पूर्वक किये गए ।
 

त्रिपुरा निकाय चुनाव जैसा उत्साह दिख रहा छत्तीसगढ़ के इस चुनाव में -नितिन नबीन

त्रिपुरा निकाय चुनाव जैसा उत्साह दिख रहा छत्तीसगढ़ के इस चुनाव में -नितिन नबीन

रायपुर, आज भाजपा कार्यालय में नितिन नबीं ने एक प्रेस कांफ्रेंस लेकर बताया कि त्रिपुरा निकाय चुनाव जैसा उत्साह दिख रहा छत्तीसगढ़ के इस चुनाव में भी. परिणाम भी भाजपा के पक्ष में वैसा ही आने की उम्मीद है.
जबसे कांग्रेस की यह सरकार सत्ता में आयी है आम शहरियों के साथ-साथ समूचे छत्तीसगढ़ का जीना मुहाल हो गया है. शहरों में तो जैसे आतंक का साम्राज्य हो गया है.
खुद सरकार द्वारा सदन में दिए जवाब के अनुसार यहां प्रति दिन 12 से अधिक बलात्कार के मामले दर्ज हो रहे हैं. शांति का टापू रहा छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है. ह्त्या, लूट, डकैती, अपहरण, साम्प्रदायिक दंगों का स्थल बना दिया गया है शहरों को.
हालात यह हैं कि खुद महापौर का भतीजा खुलेआम ह्त्या की धमकी देता फिर रहा है. कवर्धा से लेकर रायपुर और वीरगांव तक हर जगह भगवा ध्वज का अपमान, साम्प्रदायिक तनाव जैसी ख़बरें आ रही हैं. खुद मंत्री/विधायक आदि सांप्रदायिक तत्वों को बढ़ावा दे रहे हैं. और हिन्दुओं पर अत्याचार कर रहे.
भाजपा ने जहां प्रदेश के सभी नगरों को विकास से जोड़ा वहीं कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ का चौतरफा विनाश किया है.
भाजपा के पूर्ववर्ती शासनकाल में नगरीय निकायों का बज़ट 300 करोड़ से बढ़कर 4000 करोड़ रुपए तक पहुँच गया था, जबकि अन्य प्रदेशों में प्रदेश के ख़ज़ाने का पैसा लुटाने वाली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को कंगाली के ऐसे मुहाने पर ला खड़ा किया है. अभी कांग्रेस सरकार के पास निकायों के कर्मियों-अधिकारियों को तनख्वाह बाँटने तक के पैसे नहीं हैं. इसके लिए भे यून्हें क़र्ज़ लेना पड़ रहा है.
कांग्रेस सरकार लोगों साफ पानी तक मुहैया करा पाने नें नाकारा ही साबित हुई. अमृत मिशन में भी पूरी तरह फिसड्डी साबित हुई है कांग्रेस. प्रदेशभर में 22सौ स्थान आज भी ऐसे हैं, जहां प्रदेश की कांग्रेस सरकार और कांग्रेस शासित नगरीय निकायों ने स्वच्छ जल देने का काम ही शुरू नहीं किया है. 33 सौ करोड़ रुपए के ‘जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट’ में केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिलने के बाद भी प्रदेश सरकार और कांग्रेस शासित नगरीय निकायों के ज़िम्मेदार जनप्रतिनिधि निकम्मे बनकर बैठे रहे.
पिछले नगरीय निकाय चुनावों में सम्पत्ति कर आधा करने का वादा कांग्रेस ने किया था, लेकिन तीन साल में किसी भी नगरीय निकाय में कांग्रेस ने सम्पत्ति कर आधा करने का वादा पूरा नहीं किया है. इसी तरह कांग्रेस ने शहरी क्षेत्र में आवासहीन परिवारों को दो कमरों का मकान देने का वादा किया था, लेकिन इनमें से एक भी वादे पर कांग्रेस ने अब तक अमल नहीं किया.
कोर्पोरेट टैक्स माफ़ नहीं हुआ. संपत्ति कर आधा नहीं हुआ है. आंगनवाडी की हजारों महिलाओं का निवाला छीन कर कमीशन के चक्कर में बाहर के व्यापारियों को मिड डे मील का काम देने की जितनी निंदा की जाय, वह कम है. युवाओं को दस लाख रोजगार का वादा कर उनका रोजगार उलटे छीन लेना ऐसा काम है जिसके लिए जनता इस चुनाव में भी इन्हें सबक सिखायेगी.
मोदी जी की सरकार भरपूर सहायता दे रही है प्रदेश को लेकिन दुर्भावना वश उसका लाभ नहीं पहुँचने दे रही है जनता को. मोदी जी ने ग्यारह लाख से अधिक परिवारों को पिछले दो साल में मकान देना तय किया था लेकिन सीएम बघेल पूरी बेशर्मी के साथ यह कह रहे कि क्योंकि वह केंद्र की योजना है, इसलिए मकान नहीं बनने देंगे. कांग्रेस के यहां के सांसद लोकसभा तक में झूठ बोल रहे.
सरकार की वादाखिलाफी का यह आलम है कि पूर्ण शराबबंदी का वादा किया और शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी. शहरों में लगातार प्रीमियम शराब की दुकानें खुल रही है. मादक पदार्थों की तस्करी का अड्डा बना दिय गया है यहां. और इसमें कांग्रेस के लोग शामिल हैं. ऐसे विश्वासघातों की श्रृंखला स्थापित की है कांग्रेस ने.
प्रदेश क्या शायद देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जब हज़ार पुलिसकर्मियों ने एक साथ अपने हथियार शासन को विरोध स्वरुप जमा करा दिए हों. इस तरह की स्थिति खतरनाक है. और ये सभी कांग्रेस के निकम्मेपन के कारण हो रहा है.
भाजपा ने जहां नया रायपुर जैसा एक नया नगर ही बसा दिया वहाँ कांग्रेस सड़कों की मरम्मत तक नहीं कर पा रही है. तीन वर्ष में ‘एक्सप्रेस वे’ की मरम्मत तक नहीं कर पाई कांग्रेस जबकि इससे काफी कम समय में भाजपा ने प्रोजेक्ट कम्प्लीट कर दिया था. इस चुनाव के साथ ही कांग्रेस की शहरी सत्ता से निकाला शुरू हो जाएगा जो अंततः प्रदेश को कांग्रेस मुक्त करने तक कायम रहेगा.
भाजपा के कार्यकर्ता काफी उत्साह में हैं. उन्हें जनता का काफी समर्थन मिल रहा है. परिणाम निस्संदेह कांग्रेस के लिए हहाकारी होगा जबकि वह सारा संसाधन इस चुनाव में झोंकने में लगी है. कांग्रेस के पास धनबल है, भाजपा के जन बल. इसके सहारे भाजपा शहरी सत्ता के इस चुनाव से अपनी जीत की लोकसभा चुनाव से शुरू हुए सिलसिले को आगे बढायेगी.
 

एक बार फिर दिल्ली पहुंचे सत्यनारायण शर्मा समेत छग कांग्रेस के 17 प्रतिनिधि, जाने क्या है मामला

एक बार फिर दिल्ली पहुंचे सत्यनारायण शर्मा समेत छग कांग्रेस के 17 प्रतिनिधि, जाने क्या है मामला

रायपुर । राजधानी से विधायक सत्यनारायण शर्म सहित करीब 17 कांग्रेसी दिल्ली पहुंचे हैं। इनमे विधायक, पूर्व विधायक सहित अन्य पदाधिकारी हैं। यह दल राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे।
इस दल में विधायकों में सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, गुलाब कमरों,भुवनेश्वर नाग, इंद्रसाय मंडावी, राम कुमार देवांगन, अरुण वोरा, लक्ष्मी ध्रुव जबकि पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, अंबिका मरकाम और चुन्नी लाल साहू शामिल हैं। संगठन की ओर से प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल और पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर प्रेमचंद जायसी भी मौजूद है।
वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि बुधवार को फ़ोन आया था, तो आए हैं हम सभी। यूपी चुनाव के दृष्टिगत संगठन ने कोई उपयोग का निर्णय किया होगा। बताया जा रहा है कि यूपी चुनाव में इन सबको जवाबदेही दी जा सकती है।
 

पंचायत चुनाव तय तारीखों पर होंगे : महाधिवक्ता...

पंचायत चुनाव तय तारीखों पर होंगे : महाधिवक्ता...

जबलपुर : मध्यप्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पर रोक नहीं लगेगी। दरअसल, पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पर रोक लगाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस मामले पर सुनवाई करते हुए अब हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है। मप्र के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में तय तारीखों पर पंचायत चुनाव होंगे। पूरे प्रदेश में ये आदेश लागू होगा।

वहीं याचिकाकर्ताओं के वकील विवेक तन्खा ने हाईकोर्ट के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। उन्होनें कहा कि हाइकोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया है। हाईकोर्ट के इस आदेश को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। 

कांग्रेस को दरकिनार कर पिता पुत्र लड़ रहे हैं बिरगाँव चुनाव - अजय चंद्राकर

कांग्रेस को दरकिनार कर पिता पुत्र लड़ रहे हैं बिरगाँव चुनाव - अजय चंद्राकर

बीरगांव ,रायपुर। बिरगाँव चुनाव के प्रभारी कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिरगाँव में परंपरागत कांग्रेसियों को छोड़कर पिता पुत्र सिंडिकेट चला रहे हैं और अपने करीबियों को ही टिकट वितरण किया है । स्थानीय कांग्रेस विधायक अपने राष्ट्रीय नेतृत्व के पद चिन्हों पर ही अग्रसर है और परिवार वाद की राजनीति को हवा दे रहे है। पूरे बिरगाँव में सिर्फ एक ही कथा जारी है विधायक सत्यनारायण पंकज कथा, स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता केवल कोरस करने के लिए है , टिकट उसके खास आयातित लोगो को ही दी गई है
बीरगाँव चुनाव के मद्देनजर आज बीरगाँव भाजापा के केंद्रीय कार्यालय में प्रदेश भाजपा महामंत्री नारायण चंदेल, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी, पूर्व ग्रामीण विधायक नंदकुमार साहू युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू की उपस्थिति में मोर्चा प्रकोष्ठों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव प्रभारी अजय चंद्राकर अपने चिर परिचित आक्रामक तेवर में महिला मोर्चा , युवामोर्चा एवं IT सेल की बैठक कर रणनीति तय की। अजय चंद्राकर ने पूरे बीरगाँव की रूप रेखा की तैयारी के तहत सभी मोर्चा को आवश्यक दिशा निर्देश एवं चुनावी योजनाओं से अवगत करवाया ।
भाजपा अपना घोषणा पत्र शीघ्र जारी करेगी , जिसमे कांग्रेस के तीन साल के नाकामियों से उपजी परेशानियों यथा पेयजल की समस्या का निवारण , ITI कॉलेज का निर्माण और 100 बिस्तर अस्पताल की जैसी महती घोषणाओं की संभावना है ।
सभी मोर्चो को वार्ड वार जिम्मेदारियां दी गई ।
आगामी 10 ,12 एवं 13 को विशाल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमे महिला मोर्चा द्वारा महिलाओं का सम्मेलन , युवामोर्चा द्वारा युवाओं का सम्मेलन , वह विभिन्न मोर्चा द्वारा सम्मेलन किया जाएगा।
चुनाव के मद्देनजर आयोजित की गई इस महती बैठक में विशेष तौर पर रायपुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे जिला महामंत्री द्वय ओंकार बैस , रमेश ठाकुर ,योगी अग्रवाल, सूर्यकांत राठौड , संजय तिवारी मिडियाप्रभारी अनुराग अग्रवाल,राहुल राय, मोर्चा अध्यक्ष सीमा संतोष साहू ,
गोविंदा गुप्ता, आई टी सेल प्रदेश संयोजक सुनील पिल्लई, जिला संयोजक तोषण साहू, सहसंयोजक सुजीत सरकार, भाजपा मंडल अध्यक्ष होरीलाल देवांगन , संतोष पाण्डेय जब्बार डगली , महामंत्री द्वय योगेश साहू , टीकाराम साहू ,महिला मोर्चा अध्यक्ष उर्मिला देवांगन युवामोर्चा अध्यक्ष गौतम साहू , रघु चंद्राकर, संदीप शर्मा , राजेश रिछारिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय भाजापा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
 

छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं से नगरीय निकाय चुनाव संभल नहीं रहा पुरंदेश्वरी को मोर्चा संभालना पड़ा : सुशील आनंद शुक्ला

छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं से नगरीय निकाय चुनाव संभल नहीं रहा पुरंदेश्वरी को मोर्चा संभालना पड़ा : सुशील आनंद शुक्ला

रायपुर, भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी के चुनावी दौरे पर प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि गुटबाजी में डूबी भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के नेताओं से नगरीय निकाय चुनाव भी नहीं संभाला जा रहा इसीलिये राष्ट्रीय प्रभारी को स्वयं मोर्चा संभालना पड़ा है। भारतीय जनता पार्टी की स्थिति पुरंदेश्वरी के मोर्चा संभालने से सुधरने के बजाय और बिगड़ेगी। छत्तीसगढ़ की जनता पुरंदेश्वरी के अपमानजनक बयान को भूली नहीं है। छत्तीसगढ़ को अपमानित करने वाला पुरंदेश्वरी का थूकने वाला बयान भी मुद्दा। भाजपा प्रभारी ने कहा था भाजपा के लोग थूक कर भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल को बहा देंगे। राज्य की स्वाभिमानी जनता भाजपा प्रभारी के इस बयान को पूरे छत्तीसगढ़ का अपमान माना था। मुख्यमंत्री के रूप में वे राज्य की पौने तीन करोड़ जनता के मुखिया भी है। पुरंदेश्वरी ने उनके बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग कर छत्तीसगढ़ की अस्मिता को ललकारा था। उसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। भाजपा मुख्यमंत्री भूपेश और उनके पूरे मंत्रिमंडल के खिलाफ बेहद घटिया मानसिकता का परिचय देने वाली अपनी प्रभारी पुरंदेश्वरी के प्रभार में नगरीय निकाय चुनाव में करारी हार के लिए तैयार रहे। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास इस चुनाव में उठाने के लिये कोई मुद्दा ही नहीं बचा। भाजपा के नेता नगरीय निकाय चुनाव में चुनाव लड़ने की औपचारिकता मात्र कर रहे है। होने वाले हार की जवाबदेही से बचने कोई भी भाजपा नेता निकायों में सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार नहीं है, इसीलिये पुरंदेश्वरी और नितिन नवीन को स्वयं मोर्चा संभालना पड़ रहा है ताकि उनके प्रत्याशी मतदान के पहले ही चुनाव मैदान से हार न जाए। जिस तरह से भाजपा पुरंदेश्वरी के मार्गदर्शन में शहरी इलाकों में वैमनस्य फैलाने की साजिश कर रही है, उसे जनता देख, सुन और समझ रही है। अब पुरंदेश्वरी चाहे जितना जोर लगा लें, नगरीय निकाय चुनाव में सभी जगह कांग्रेस का तिरंगा लहरायेगा। 

छत्तीसगढ़ की शांति भंग करने की साजिश में जुटी भाजपा अच्छी तरह समझ ले कि यहां कानून का राज है- सुशील आनंद शुक्ला

छत्तीसगढ़ की शांति भंग करने की साजिश में जुटी भाजपा अच्छी तरह समझ ले कि यहां कानून का राज है- सुशील आनंद शुक्ला

रायपुर, भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय की धमकी के जवाब में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि विकास विरोधी, अमनचैन विरोधी भाजपा शांत छत्तीसगढ़ में अशांति फैलाने के एजेंडे पर काम कर रही है। वह राज्य की कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न करने की साजिश रच रही है। लेकिन सामाजिक समरसता वाले छत्तीसगढ़ की सर्व धर्म समभाव के मूल मंत्र पर चलने वाली कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार राज्य की शांतिप्रिय जनता के सहयोग से भाजपा की इन साजिशों को सफल नहीं होने देगी।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा विष्णुदेव साय पर कह रहे हैं कि यदि भगवा ध्वज का अपमान होगा तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी, साय जान लें कांग्रेस की संस्कृति में किसी का भी अपमान संभव नहीं है। कांग्रेस की सरकार सभी का समान रूप से सम्मान करती है। सामाजिक सद्भाव हमारी सरकार की प्राथमिकता है और कांग्रेस की सरकार में कानून का राज चलता है। इसमें जो भी बाधा उत्पन्न करेगा और कानून व्यवस्था के खिलाफ षड्यंत्र रचेगा, उसके विरुद्ध कानून अपना काम करता है, कर रहा है और करता रहेगा।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने कवर्धा जैसे शांत और सामाजिक सद्भाव के प्रतीक शहर की कानून व्यवस्था भंग करने का षड्यंत्र रचा, जिसे वहां की अमनपसंद जनता ने विफल कर दिया। अब भाजपा राजधानी रायपुर की कानून व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश के साथ सामने आई है। उन्होंने कहा कि मुद्दाविहीन भाजपा राज्य में रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने की बजाय दंगे फसाद के अपने पुराने कल्चर का प्रदर्शन कर रही है। जनता भाजपा की असलियत से वाकिफ है कि भाजपा हमारी सर्वोन्मुखी सरकार की लोकप्रियता से घबराकर अशांति फैलाने का दुष्चक्र रच रही है। उसकी मंशा प्रतीत हो रही है कि वह पूरे छत्तीसगढ़ में ऐसी ही साजिश को अंजाम देने का रोडमैप तैयार किये बैठी है। जहां कोई भी सांप्रदायिक तनाव की अप्रिय घटना होती वहां पर भाजपा आरएसएस और विहिप का पदाधिकारी की संलिप्तता क्यों रहती है? भाजपा आरएसएस विहिप के लोग जानबूझकर माहौल को खराब करने का षड़यंत्र करते हैं।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भगवान राम के ननिहाल में जहां शबरी की समरसता हो जहां की तासीर सर्वधर्म समभाव की हो वहां भगवा की आड़ में भाजपा की राजनैतिक रोटी सेकने की कुचेष्टा बर्दास्त नहीं किया जायेगा। छत्तीसगढ़ में कानून का राज है। किसी भी धर्म का, धर्म के प्रतीकों का अपमान किसी भी व्यक्ति संस्था द्वारा किया जाना कानून के खिलाफ है। इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल कोई भी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
 

धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा: भाजपा ने अपने शासनकाल में मंडी टैक्स समाप्त क्यों नहीं किया?

धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा: भाजपा ने अपने शासनकाल में मंडी टैक्स समाप्त क्यों नहीं किया?

रायपुर, भाजपा की प्रेसवार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा मंडी शुल्क के नाम से मात्र किसानों के बीच भ्रम फैलाने की राजनीति कर रही है। छत्तीसगढ़ में किसान अभी सोसायटी के माध्यम से समर्थन मूल्य के अतिरिक्त 600 रूपये प्रति क्विंटल इनपुट सब्सिडी मिलाकर 2540 रु एवं 2560 रु क्विंटल की कीमत में धान बेच रहे है। किसान मंडी में जाकर धान नही बेच रहे है। भाजपा नेताओं में नैतिकता है तो किसानो के द्वारा केन्द्र सरकार से मांगी जा रही एमएसपी की गारंटी वाली कानून का समर्थन कर केन्द्र सरकार से एमएसपी की गारंटी वाली कानून पास करवाये। ताकि प्रदेश एवं देश भर के किसानों को सरकारी खरीदी के अलावा अन्य स्थानों पर भी उपज का एमएसपी मिल सके। मंडी शुल्क का भुगतान खरीददार व्यापारी करता है किसान तो मंडी में धान के बेचने जाते हैं, मंडी शुल्क में वृद्धि मंडी में धान बेचने वाले किसानों को सुविधा प्रदान करने मंडी के व्यवस्थाओं को आधुनिकरण बेहतर करने के लिए किया गया है। भाजपा मंडी शुल्क का विरोध कर एक प्रकार से किसानों के हितों का विरोध कर रही है मंडी के व्यवस्थाओं को सुधारने के खिलाफ है। यह वही भाजपा है जिसकी केंद्र सरकार तीन काला कृषि कानून लाकर मंडी व्यवस्थाओं को ही ध्वस्त करने में लगी थी किसानों को चंदपूंजीपतियों के गुलाम बनाने की साजिश कर रही थी।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा से सवाल किया रमन सरकार थी तब मंडी टैक्स का भुगतान व्यापारी करता था? कि किसान? मंडी टैक्स का विरोध कर रही भाजपा 15 साल में मंडी टैक्स को समाप्त क्यों नहीं किया? रमन सरकार ने वादानुसार किसानों से धान 2100 रु प्रति क्विंटल की दर से क्यो नहीं खरीदा? 300रु प्रति क्विंटल बोनस क्यो नहीं दिया? वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार किसानों को धान की कीमत एकमुश्त 2500 रू. प्रति क्विंटल दे रही थी तब यही भाजपा की केन्द्र सरकार विरोध कर रही थी। मोदी सरकार धान ख़रीदी में नियम शर्ते क्यों लगा रही है? किसानों के नाम से घड़ियाली आंसू बहाने वाले भाजपा नेता छत्तीसगढ़ में किसानों के धान खरीदी में अवरोध बाधा उत्पन्न करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। मोदी सरकार के किसान विरोधी कृत्य पर पर्दा डाल रहे हैं।