BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |
महिला सांसदों के साथ सेल्फी शेयर कर घिरे शशि थरूर, विवाद के बाद मांगी माफी

महिला सांसदों के साथ सेल्फी शेयर कर घिरे शशि थरूर, विवाद के बाद मांगी माफी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने सोमवार को छह महिला सांसदों के साथ अपनी एक सेल्फी साझा की और कहा कि ‘कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है.’ इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया और कुछ लोगों ने उन पर लिंग के आधार पर भेदभाव की भावना रखने का आरोप लगाया.
विवाद होने के बाद शशि थरूर ने कुछ लोगों को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी और कहा कि महिला सांसदों के कहने पर ही ये सेल्फी ली गई और ट्विटर पर पोस्ट की गई और ये सब अच्छे मिजाज के साथ किया गया. थरूर ने सुप्रिया सुले, परनीत कौर, थमीजाची थंगापंडियन, मिमी चक्रवर्ती, नुसरत जहां रूही और ज्योतिमणि के साथ सेल्फी साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक स्थान नहीं है? आज सुबह अपनी छह साथी सांसदों के साथ.’’
कई इंटरनेट यूजर ने उन पर लिंग के आधार पर भेदभाव और आपत्तिजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘आप इन्हें आकर्षण की वस्तु के तौर पर पेश करके संसद एवं राजनीतिक में इन महिला सांसदों के योगदान को कमतर कर रहे हैं. संसद में महिलाओं को वस्तु की तरह पेश करना बंद करिए.’’
वकील करुणा नंदी और कुछ अन्य लोगों ने भी शशि थरूर की आलोचना की. इसके बाद थरूर ने कहा, ‘‘यह सेल्फी महिला सांसदों की पहल थी जो अच्छे मिजाज में ली गई थी और इन महिला सांसदों ने इसी भावना के साथ इस तस्वीर को ट्वीट करने के लिए कहा था.’’
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा और कुछ लोगों ने थरूर का बचाव भी किया. महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा कि इस बात से ज़रा भी आश्चर्यचकित नहीं हूं कि कुछ ट्रोल्स बेकार मुद्दे को लेकर शशि थरूर पर वार कर रहे हैं ताकि गैर आकर्षक सरकार से ध्यान हटाया जा सके कि वो किसान कानूनों को वापस लेने के मुद्दे पर बहस नहीं करा रहे हैं.

 

राज्यसभा के शीतकालीन सत्र से 12 सदस्य निलंबित.........

राज्यसभा के शीतकालीन सत्र से 12 सदस्य निलंबित.........

नई दिल्ली: राज्यसभा में बीते मानसून सत्र में हुए हंगामे में कड़ी कार्यवाही करते हुए 12 सदस्यों को इस शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में भाग लेने से रोक दिया गया है। जिन बारह सदस्यों को राज्यसभा के इस सत्र से निलंबित कर दिया गया है उनमें एलामरम करीम (सीपीएम) , फूलो देवी नेताम (कांग्रेस) , छाया वर्मा (कांग्रेस) ,रिपुन बोरा (कांग्रेस) ,बिनय विश्वम (सीपीआई), राजामणि पटेल (कांग्रेस) ,डोला सेन (टीएमसी) ,शांता छेत्री (टीएमसी) , सैयद नासिर हुसैन (कांग्रेस) , प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना) , अनिल देसाई (शिवसेना), अखिलेश प्रसाद सिंह (कांग्रेस) शामिल है।

बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच के दो नेताओं की मौत

बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच के दो नेताओं की मौत

राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। एक कार 40 फीट गहरे कुएं में गिर गई, जिससे कार में सवार बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच के दो नेताओं की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया।

घटना राजगढ़ से खुजनेर रोड पर बरखेड़ा गांव की है। पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात कार कुएं में गिर गई थी। कार में सवार 2 युवक भी कार के साथ गहरे पानी में समा गए थे, जबकि तीसरा युवक कार के कुएं में गिरने से पहले ही कार के बाहर आ गया था, जिसे बाद में इंदौर रेफर किया गया।

करीब चार घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सोमवार सुबह करीब 5 बजे क्रेन की मदद से कार को कुएं में से निकाला गया। 2 युवकों के शव कार में ही फंसे हुए थे, जिनकी पहचान बजरंग दल के विभाग सहसंयोजक लेखराज सिसोदिया और हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री लखन नेजर के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

राजगढ़ थाने के एएसआई सोमनाथ भारती के मुताबिक सड़क पर 2 गाय मृत पड़ी हुई हैं। शुरुआती जांच से पता चला है कि गायों को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और कुएं में जा गिरी।

निकाय चुनाव में BJP की बंपर जीत, विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ

निकाय चुनाव में BJP की बंपर जीत, विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ

त्रिपुरा में आज यानी रविवार को नगर निकाय चुनावों के नतीजे घोषित किए गए, जिसमें बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की है. 222 सीटों पर हुई वोटों की गिनती के बाद बीजेपी ने 217 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी ने 51 सदस्यीय अगरतला नगर निगम (एएमसी) की सभी सीटें जीतकर और कई अन्य शहरी नगर निकायों पर कब्जा करके नगर निकाय चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया. विपक्षी तृणमूल कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) एएमसी में खाता भी नहीं खोल पाईं.
329 वार्ड में बीजेपी की जीत, विपक्ष को मिली 5 सीटें
त्रिपुरा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "त्रिपुरा में स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी को भव्य जीत हासिल हुई है. इस ऐतिहासिक जीत के लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री विप्लव देव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिल से बधाई देता हूं." उन्होंने कहा, "बीजेपी ने आज घोषित हुए 334 वार्ड के नतीजों में 329 वार्ड में जीत दर्ज की है, जिसमें बीजेपी ने 112 सीटें पहले ही निर्विरोध जीत ली थी. इस चुनाव में विपक्ष को मात्र 5 सीटें हासिल हुई हैं."
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि भगवा दल ने 15 सदस्यीय खोवाई नगर परिषद, 17 सदस्यीय बेलोनिया नगर परिषद, 15 सदस्यीय कुमारघाट नगर परिषद और नौ सदस्यीय सबरूम नगर पंचायत के सभी वार्ड में जीत हासिल की. उन्होंने बताया कि पार्टी ने 25 वार्ड वाले धर्मनगर नगर परिषद, 15 सदस्यीय तेलियामुरा नगर परिषद और 13 सदस्यीय अमरपुर नगर पंचायत में विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया.
सोनामूरा-मेलाघर नगर पंचायत में बीजेपी की जीत
बीजेपी ने सोनामूरा नगर पंचायत और मेलाघर नगर पंचायत की सभी 13-13 सीटों पर जीत हासिल कर ली. उसने 11 सदस्यीय जिरानिया नगर पंचायत में भी विजय प्राप्त की. पार्टी ने अंबासा नगर परिषद की 12 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि तृणमूल और माकपा ने एक-एक सीट जीती और एक अन्य सीट निर्दलीय उम्मीदवार के पास गई. बीजेपी ने कैलाशहर नगर परिषद की 16 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि माकपा को एक सीट मिली. पानीसागर नगर पंचायत में बीजेपी 12 सीटों पर विजयी हुई, जबकि माकपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की.
चुनाव में बीजेपी-टीएमसी-माकपा थीं आमने-सामने
राज्य में एएमसी, 13 नगर परिषदों और छह नगर पंचायतों की सभी 334 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार उतारे थे और उनमें से 112 पर निर्विरोध जीत हासिल की थी. बाकी 222 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था. चुनावी लड़ाई में सत्तारूढ़ बीजेपी, तृणमूल कांग्रेस और माकपा आमने-सामने थीं. तृणमूल कांग्रेस स्वयं को एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में स्थापित करने के लिए पूर्वोत्तर और अन्य स्थानों पर अपनी पैठ जमाना चाहती है, जबकि माकपा को कुछ वर्ष पहले बीजेपी ने राज्य में सत्ता से हटाया था.
मतदान में धांधली और डराने-धमकाने का आरोप लगाने वाली तृणमूल ने पूरे चुनाव को रद्द करने की मांग की थी, जबकि माकपा ने एएमसी सहित पांच नगर निकायों में नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की थी. दोनों दलों ने दावा किया था कि बीजेपी समर्थकों ने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर हमला किया और चुनाव में धांधली की, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी रही. हालांकि, बीजेपी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
तृणमूल कार्यकर्ताओं को बताया भाड़े के लोग
चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि त्रिपुरा नगर निकाय चुनाव के परिणामों ने पूर्वोत्तर राज्य में पैठ जमाने के तृणमूल कांग्रेस के दावों के खोखलेपन को उजागर कर दिया है और राज्य के लोगों को बीजेपी पर भरोसा है. घोष ने मीडिया से बातचीत के दौरान त्रिपुरा में चुनाव प्रचार करने वाले तृणमूल कार्यकर्ताओं को भाड़े के लोग बताया और कहा कि बीजेपी और राज्य के लोगों के बीच मजबूत संबंध हैं
नगर निकाय चुनाव के नतीजे उम्मीद के मुताबिक
घोष ने कहा ने कि तृणमूल त्रिपुरा में अपना खाता तब तक नहीं खोल सकती, जब तक बीजेपी किसी सीट से उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला करे. उन्होंने कहा, "नगर निकाय चुनाव के परिणाम उम्मीद के अनुसार आए हैं. तृणमूल के त्रिपुरा में खाता खुलने के कोई आसार नहीं हैं. उन्होंने केवल शोर मचाया. यह जनादेश दर्शाता है कि पश्चिम बंगाल से आए भाड़े के लोग ऐसे राज्य में किसी पार्टी को अपना आधार बनाने में मदद नहीं कर सकते, जिसका बीजेपी पर भरोसा है."

 

भाजपा ने भिलाई के तीनो निगम में जीत के लिए इन दिग्गजो को सौंपा कमान.......

भाजपा ने भिलाई के तीनो निगम में जीत के लिए इन दिग्गजो को सौंपा कमान.......

भिलाई: भाजपा ने नगर निगम चुनाव में अपने दिग्गज नेताओं को कमान सौंप दिया है। इससे पहले घोषित चुनाव प्रभारियों के उपर नए प्रभारी बनाये जाने से चुनाव में भाजपा की दमदारी के साथ उतरने का साफ संकेत नजर आया है। भिलाई नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने राजनांदगांव के सांसद संतोष पाण्डेय को कमान सौंपी है। इससे पहले भाजपा ने यहां के लिए भूपेंद्र सवन्नी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।

मुख्यमंत्री के निवास क्षेत्र भिलाई-चरोदा नगर निगम में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को फिर एक बार भाजपा की सत्ता बरकरार रखने के उद्देश्य से चुनाव प्रभारी बनाया गया है। चुनाव घोषित होने के साथ ही इस निगम के लिए भाजपा ने विधायक शिवरतन शर्मा और अशोक बजाज को प्रभार दिया था। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रभाव वाले रिसाली नगर निगम में प्रभारी के रूप में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को भाजपा ने प्रभारी बनाकर पूरी दमखम के साथ चुनाव लडऩे का संकेत दे दिया है।

इस नवगठित नगर निगम के पहली बार हो रहे चुनाव के लिए भाजपा ने जगदलपुर के महापौर रह चुके किरण देव को पहले प्रभारी बनाया था। जामुल नगर पालिका के लिए भाजपा ने पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना को चुनाव प्रभारी घोषित किया है। इससे पहले यहां की जिम्मेदारी नीलू शर्मा को दी गई थी। चारों निकाय में भाजपा के पूर्व घोषित प्रभारियों के साथ नए प्रभारी नेतृत्वकर्ता के रूप में चुनाव संचालन करेंगे।

भाजपा राज में पोषित चिटफंड कंपनियों पर कांग्रेस सरकार कस रही शिकंजा

भाजपा राज में पोषित चिटफंड कंपनियों पर कांग्रेस सरकार कस रही शिकंजा

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार की गोद में बैठकर चिटफण्ड कंपनियों का काला धंधा खूब पुष्पित-पल्लवित हुआ। हजारों शिकायतों के बावजूद भाजपा सरकार ने चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं किया। चिटफंड कंपनियां ऊपर से नीचे तक हिस्सा बाँटती रहीं और प्रदेश की जनता को लूटती रहीं। इस सुप्रबन्धित लूट का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि लगभग 11 अरब रुपये चिटफंड कंपनियां डकार चुकी हैं। भाजपा के 15 साल के राज में छत्तीसगढ़ की जनता के साथ चिटफंड कंपनियों ने सुनियोजित तरीके से लूट खसोट किया। सरकार में बैठे हुये लोगों ने चिटफंड कंपनियों के लूट को प्रश्रय दिया। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह वे स्वयं चिटफंड कंपनियों के दफ्तर का उद्घाटन करने जाते थे। पूर्व मुख्यमंत्री, वीणा सिंह, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह राजनांदगांव, कवर्धा में अनेक चिटफंड कंपनियों के प्रमोशन करने गए थे। भाजपा सरकार ने लगाये गए रोजगार मेले में चिटफंड कंपनियों के स्टॉल लगते थे, युवा उस पर भरोसा करके इन कंपनियों में नौकरी करने लगे तथा एजेंट भी बने। उन्होंने अपने रिश्तेदारों और परिचितों का पैसा इन कंपनियों में लगवाया, बाद में बेचारे युवा ठगी के शिकार हुये। कानूनी शिकंजो में अलग फंसे। पंद्रह साल के भाजपा राज में चिटफंड कंपनियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने भोले-भाले छत्तीसगढ़ वासियों के अरबों रुपए बेधड़क गबन कर लिये। छत्तीसगढ़ वासियों के खून पसीने से कमाए गए 11 अरब रुपये डकार चुकी कंपनियों पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लगातार सख्ती से कार्यवाही कर रही है और जनता के पैसे जनता को वापिस दिलवा रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पुलिस प्रशासन देश के कोने-कोने से चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टरों को दबोच रही है। छत्तीसगढ़ सरकार इन कंपनी डायरेक्टरों की संपत्तियों की कुर्की व नीलामी करके वसूली कर रही है। साथ ही फॉरेंसिक ऑडिट ने उनकी गुप्त संपत्ति और शेल कंपनियों में किये गए निवेश का भी पता लगा रही है। अब तक सात चिटफण्ड कंपनियों के डायरेक्टर पकड़े जा चुके हैं, साथ ही अन्य राज्यों की जेलों में बंद आरोपियों गिरफ्तारी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी कर कई राज्यों में छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम को भेजा गया है। लगभग 10 करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ की जनता को वापस दिलवाये जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ वासियों के खून पसीने के पैसों को वापस उनके हाथों में पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रतिबद्ध हैं। 

बैठक के बाद आया पुनिया का बयान, टिकट को लेकर कहा...

बैठक के बाद आया पुनिया का बयान, टिकट को लेकर कहा...

रायपुर। एआईसीसी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा है कि आज की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है, प्रत्याशी चयन के लिए वार्ड स्तर पर समिति बनेगी। जनता से पूछकर हम अपना प्रत्याशी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जीतने वालों को ही कांग्रेस टिकट देगी। इसके साथ ही पुनिया ने कहा कि मेनिफेस्टो में 5 मुद्दों को शामिल करेंगे, कांग्रेस सरकार ने निकायों में खूब काम किया है, इसके कारण कांग्रेस की जीत तय है।
इसके पहले आज, गुरुवार को नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक रखी गई थी। बैठक में पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया समेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी मौजूद थे। मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मो.अकबर, अमरजीत भगत भी शामिल रहे। बैठक में 15 जिलों के कांग्रेस प्रभारी व पर्यवेक्षक भी शामिल हुए, जहां पार्षद प्रत्याशी को लेकर चर्चा की गई है।
 

राष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक, व्हाट्सप्प पर लीक हुई सिक्योरिटी की पूरी जानकारी

राष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी चूक, व्हाट्सप्प पर लीक हुई सिक्योरिटी की पूरी जानकारी

कानपूर: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। सिक्योरिटी की पूरी जानकारी व्हाट्सप्प पर लीक हुई है। जिनमें उनकी उनके पूरे दिन के प्लान की पूरी जानकारी थी। इस मामले में अब पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिन के दौर पर कानपुर में हैं। इस शहर में उनका दूसरा दिन है।


पुलिस ने बुधवार को बताया कि दस्तावेज जिसमें सुरक्षा के बारे में विस्तृत विवरण, बलों की तैनाती और कोविंद के शिरकत वाले स्थान जैसी जानकारियां थी, वरिष्ठ अधिकारियों को वितरित किया गया था, लेकिन यह कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों पर प्रसारित पाया गया, जिसके बाद कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने मामले की जांच के आदेश दियें हैं।


पुलिस आयुक्त अरूण ने बताया कि अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) राहुल मिठास को मामले की जांच करने और संबंधित ब्योरा जुटाने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी को दस्तावेज को सार्वजनिक करने के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और इस काम के पीछे के तथ्यों और मंशा का पता लगाने के लिए कहा गया है।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया `कुछ व्हाट्सएप ग्रुप पर मिली जानकारी में राष्ट्रपति को दी गई सुरक्षा, उनके बेड़े (फ्लीट), सभी स्थानों पर बलों की तैनाती और यहां तक कि सभी पुलिस कर्मियों के नाम, पदनाम और संपर्क नंबर और उनकी भूमिका का विवरण था।` राष्ट्रपति कोविंद बुधवार को शौर्य चक्र विजेता पूर्व सांसद चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्मशती समारोह में दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं।


इससे पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चकेरी हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया। कोविंद बृहस्पतिवार को हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे।

मंत्री स्मृति ईरानी कपिल शर्मा शो में शामिल नहीं हो सकी, जाने कारण..........

मंत्री स्मृति ईरानी कपिल शर्मा शो में शामिल नहीं हो सकी, जाने कारण..........

मुंबई: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को कपिल शर्मा शो मे विशिष्ठ अथिति के रूप में बुधवार को बुलाया गया था। लेकिन सड़क से मंच तक पहुंचने की दूरी वे पूरी नही कर पाई। उनकी गाड़ी को गॉर्ड ने अंदर जाने नहीं दिया। आखिरकार स्मृति ईरानी को वापस लौटना पड़ा।


बता दे कि मंत्री स्मृति ईरानी अपनी किताब ‘लाल सलाम’ के प्रमोशन के लिए आई थी। बताया गया कि स्मृति ईरानी और कपिल शर्मा को इस पूरे मामले को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। स्मृति ईरानी के ड्राइवर और द कपिल शर्मा शो के गेटकीपर के बीच गलतफहमी हो गई। जिसकी वजह से ये घटना घटी।

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा...

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा...

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार की शाम पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र और राज्य के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगी। इसके अलावा ममता बनर्जी आज राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी से भी मुलाकात करेंगी। हालांकि अभी यह बात सामने नहीं आई है कि आखिर दीदी स्वामी से किस मुद्दे पर बात करेंगी।

ममता बनर्जी पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान त्रिपुरा में व्यापक हिंसा के मुद्दे पर भी बात कर सकती हैं। बता दें कि बीते दिनों त्रिपुरा में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को लेकर टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में पहले से ही मौजूद है। टीएमसी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन में घुसकर उनकी जमकर पिटाई की है।

बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांता मजूमदार ने कहा कि अगर ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं तो स्वाभाविक है कि वह दिल्ली आएंगी और प्रधानमंत्री समेत हमारे मंत्रियों से मिलेंगी। हर मुख्यमंत्री राज्य के विकास के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मिलने दिल्ली आता है।

गौरतलब है कि बंगाल चुनाव में बड़ी जीत के बाद सीएम ममता बनर्जी का ये दूसरा दिल्ली दौरा है। ममता बनर्जी यहां चार दिनों तक ठहरेंगी। पीएम मोदी और उद्योगपतियों के अलावा ममता बनर्जी दिल्ली में विभिन्न विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं।

रायपुर में भाजयुमो ने पुलिस को चकमा देकर  जलाया CM बघेल का पुतला, साथ ही किया इस बात का एलान...

रायपुर में भाजयुमो ने पुलिस को चकमा देकर जलाया CM बघेल का पुतला, साथ ही किया इस बात का एलान...

रायपुर में मंगलवार की शाम भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त बवाल किया। CM का पुतला फूंकने के ऐलान के साथ सभी भाजयुमो कार्यकर्ता जय स्तंभ चौक पर पहुंचे। दूसरी तरफ मौदहापारा, आजाद चौक, गोलबाजार जैसे थानों के इंस्पेक्टर और सिटी SP तारकेश्वर पटेल भी अपनी टीम के साथ मुस्तैद थे। पुलिस यहां मुख्यमंत्री का पुतला जलने से रोकने आई थी। पुलिस को चकमा देते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता जयस्तंभ चौक की परिक्रमा करते हुए नारेबाजी करने लगे। पीछे - पीछे पुलिस के अफसर भी चलते रहे। इतने में मौका पाकर सड़क की दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं की एक अन्य टीम ने छुपाकर रखा मुख्यमंत्री का पुतला निकाला और अचानक आग लगा दी। भागकर पुलिसकर्मी पुतला छीनने लपके, तब तक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला जला चुके थे। कुछ कॉन्स्टेबल अपने साथ पानी की बोतल लेकर दौड़े और पुतले पर डाल दिया यह देखकर कार्यकर्ताओं ने पुलिस के हाथ से पानी की बोतल छीनी और उसे हवा में उछाल दी।
आपको बता दे मंगलवार को सरकार की गोधन न्याय योजना पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश में गोबर घोटाले का आरोप लगाया। जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कह दिया कि उनके दिमाग में ही गोबर भरा हुआ है। इस पर अब भाजपा भड़की हुई है। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने इसे बदजुबानी बताते हुए मुख्यमंत्री को संयमित रहने की सलाह दी है।

भाजयुमो का एलान- पूरे प्रदेश में जहां जाएंगे दिखाएंगे काले झंडे
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को लेकर CM के गोबर वाले बयान की हम निंदा करते हैं। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पूरे राज्य में विरोध किया जाएगा। जहां भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम होंगे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे।
 

हवाई चप्पल से हवाई यात्रा तक का ख्वाब भी झूठा निकला : धनंजय

हवाई चप्पल से हवाई यात्रा तक का ख्वाब भी झूठा निकला : धनंजय

रायपुर। केंद्र सरकार ने जूते -चप्पल और कपड़ा पर जीएसटी की दरे बढ़ा दी है। अब इस पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगी। कांग्रेस ने केंद्र सरकार के इस कदम को गरीब विरोधी करार दिया है और इसे वापस लेने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने की कुछ और की नीति पर केंद्र की मोदी सरकार चल रही है।
पहले पेट्रोल-डीजल में 33 रू. और 32 रू. एक्ससाइज ड्यूटी बढ़ाकर 5 रू. सेस लगाकर आम जनता के जेब में डाका डाला गया। जब उपचुनाव में हार का सामना हुआ तब पेट्रोल डीजल में 5 रु एवं 10 रू. की कटौती कर वाहवाही लूटने का काम किया। अब दूसरी ओर से कपड़ा जूता-चप्पल के जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी कर आम जनता से पुनः लूटमार की शुरूआत की गई है। यह गरीब जनता के साथ धोखा, अन्याय भाजपा की सरकार कर रही है।
बड़े-बड़े मंचों से मोदी ने हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई यात्रा कराने काजो ख्वाब दिखाया था वह भी झूठा निकला। अब गरीब हवाई चप्पल खरीदने में भी मोदी निर्मित महंगाई की मार के शिकार होंगे। मोदी सरकार 80 करोड़ गरीब जनता को 5 किलो मुफ्त राशन, मुफ्त कोरोना टीका देने का दावा कर रही थी लेकिन उसकी पोल खुल गई है अब मुफ्त टीका एवं मुफ्त राशन के दाम वसूलने के लिये हवाई चप्पल जूता एवं कपड़ा में लगने वाले जीएसटी के दर 5 प्रतिशत को बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया है । कपड़ा जूता चप्पल में पहले 5 प्रतिशत जीएसटी लगता था जो 1000 रु से ऊपर के खरीदी पर लागू होती थी। अब 25 रु का रुमाल खरीदने में भी 12 प्रतिशत जीएसटी देना होगा। मोदी की भाजपा सरकार की मनमानी गलत नीतियों पूंजीवादी समर्थन नियत के चलते देश के 80 करोड़ गरीब जनता के हाथों में रोज काम नही है दो जून के अनाज के लिए संघर्ष कर ही रहे है। अब गरीब का परिवार जूता चप्पल कपड़ों के लिए भी तरसने लगेंगे, जिस प्रकार से मोदी सरकार की नीतियां हैं अब गरीब के बच्चों के पैरों के चप्पल, तन का कपड़ा भी मोदी के मुनाफाखोरी के भेंट चढ़ जाएंगे।
 

कल इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश के निवास को घेरेंगे भाजपा सांसद-विधायक

कल इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश के निवास को घेरेंगे भाजपा सांसद-विधायक

रायपुर। कवर्धा मामले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर कल  24 नवम्बर को भाजपा के सांसद-विधायक मुख्यमंत्री निवास के समक्ष धरना देंगे। भाजपा कवर्धा मामले के न्यायिक जांच को लेकर लंबे समय से मांग कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कवर्धा के मामले को लेकर प्रदेश में जन आक्रोश है इस मसले पर प्रदेश सरकार की नीति स्पष्ट नहीं है मामले की न्यायिक जांच को लेकर हमारा विरोध हमेशा जारी रहेगा। जब तक जांच की घोषणा प्रदेश सरकार नहीं कर देती लोकतंत्र में हर किसी को अपने बात कहने का अधिकार है लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाते हुए अलोकतांत्रिक कार्यवाही करते हुए इस मामले में लगातार परदा डालने की कोशिश कर रही है। पूरे मामले की स्पष्ट जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जायेगा।
 

सही समय में, सही मुद्दों को पकड़ कर जनता की आवाज के लिए सत्ता से लड़ने वाला ही सच्चा राजनीतिज्ञ होता है -बृजमोहन अग्रवाल

सही समय में, सही मुद्दों को पकड़ कर जनता की आवाज के लिए सत्ता से लड़ने वाला ही सच्चा राजनीतिज्ञ होता है -बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर, भाजपा रायपुर जिला की तृतीय जिला कार्यसमिति पूर्व मंत्री, प्रेम प्रकाश पांडे , भाजपा जिला प्रभारी खूबचंद पारख, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, नंदे साहू व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरनी की उपस्थिति में भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में सम्पन्न हुआ।
बैठक प्रभारी के रूप में जिला कार्यसमिति में आए पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि केंद्र का नाम लेकर मात्र झूठ तंत्र चला रही है भुपेश सरकार , उन्होंने कहा जब पंजाब में बारदाना की उपलब्धता है वहाँ खरीदी अक्टूबर से चालू है , तो हर वर्ष छत्तीसगढ़ में उसी बात का रोना मात्र दिखावा है। और यह जल जीवन मिशन,प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान कार्ड जैसे कई केंद्रीय योजना के छत्तीसगढ़ में परिचालन में नाकामी से साबित हो चुकी है।


पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की वैसे तो भाजपा कार्यकर्ता हमेशा जन सेवा में लगे रहते है परंतु अब समय आ गया कि कमर कस ली जाए । इस सरकार में मुद्दों की कोई कमी नही है।सही समय में, सही मुद्दों को पकड़ कर जनता की आवाज के लिए सत्ता से लड़ने वाला ही सही राजनीतिज्ञ होता है।
भाजपा जिला प्रभारी खूबचंद पारख ने सांगठनिक विषयों पर पिछले कार्यों की समीक्षा की व प्रदेश भाजपा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार भविष्य की कार्य योजनाओं की जानकारी दी ।
जिला कार्यसमिति में भाजपा जिला उपाध्यक्ष बजरंग खंडेलवाल ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश करते हुए मोदी सरकार को जनोन्मुखी कार्य के लिए धन्यवाद दिया। कल राजधानी में हुए सामूहिक अनाचार सहित शहर में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था व नशे के कारोबार , सहित पेट्रोल डीजल की कीमत में कमी के नाम पर जनता का अपमान करने के लिए भूपेश बघेल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया । राजनीतिक प्रस्ताव का जिला मंत्री गोपी साहू ने समर्थन किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचन्द सुंदरानी ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए कहा कि संगठन की ताकत से भाजपा रायपुर जिला, चारों विधानसभा जीतकर भाजपा के प्रचंड जीत की नींव रखेगी।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर ,ओंकार बैस ने किया। आभार प्रदर्शन युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने किया।
बैठक में नंदे साहू, संजय श्रीवास्तव, मोती साहू, छगन मूंदड़ा ,मीनल चौबे, नंदन जैन, सुभाष तिवारी, केदार गुप्ता, डॉक्टर सलीम राज, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पुष्पेंद्र उपाध्याय, अकबर अली, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल समेत भाजपा की जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष ,मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, पार्षद गण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

केंद्र की कटौती को नाकाफी बताने वाले आज खुद की कटौती पर क्या कहेंगे : बृजमोहन

केंद्र की कटौती को नाकाफी बताने वाले आज खुद की कटौती पर क्या कहेंगे : बृजमोहन

रायपुर । भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल की कीमतों में भारी कमी को ऊंट के मुंह में जीरा बताते हुए कहा की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार का जनता के प्रति कितनी सदभावना है आज परीलक्षित हो गया है। यह सरकार जनता को लूटने वाली सरकार है, राहत की तो इससे उम्मीद ही नही की जा सकती।
श्री अग्रवाल ने कहा कि देश में अपनी जनता को सबसे ज्यादा राहत देंगे कहने वाली इस सरकार ने राहत की बात तो दूर, जनता से ऐसा धोखा किया है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। जब मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स को कम कर डीजल में ₹10 प्रति लीटर की राहत व पेट्रोल में ₹5 प्रति लीटर राहत दी थी, तब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस पार्टी में पूरी दुनिया को सर पर उठा रखा था। और राहत को नाकाफी बता रहे थे। कांग्रेस के नेता बयान दे रहे थे कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता को डीजल-पेट्रोल के दामो में केंद्र सरकार से भी बड़ी राहत देगी।
भूपेश सरकार की नियत शुरू से ही जनता को राहत देने की नहीं थी, इसीलिए कभी वित्त विभाग, कभी पड़ोसी राज्यो की दरों का आकलन का बहाना कर पूरे महीने जनता को लूटते रही और आज जब कैबिनेट में निर्णय लिया कि पेट्रोल की दरों में 78 पैसे की कमी व डीजल की दरों में 1 रुपया 44 पैसे की लगभग कमी की जाएगी तभी यह स्पष्ट हो गया है कि इस सरकार की नियत जनता को राहत पहुंचाने की कभी नहीं रही है।
खुद भारी टैक्स वसूल कर दुनिया को ज्ञान देना किसी से सीखे तो छत्तीसगढ़ सरकार इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। 10 रुपए व 5 रुपए की छूट को नाकाफी बताने वाले अब खुद लगभग 78 पैसे की छूट पर क्या कहेंगे?
 

केजरीवाल का बड़ा ऐलान अब इनको देंगे 1000-1000 रुपये

केजरीवाल का बड़ा ऐलान अब इनको देंगे 1000-1000 रुपये

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में सोमवार को एक बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार बनी तो हर महिला एक हजार रुपये प्रति माह देंगे. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने मोगा की रैली में कहा, ”अगर एक परिवार में सास, बहू और बेटी है तो तीनों के अकाउंट में हजार-हजार रुपए आएंगे.
केजरीवाल ने कहा कि जिन माताओं को बुढापा पेंशन मिल रहा है उनके पेंशन के अलावा भी हजार रुपए देंगे. यह दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा सशक्तिकरण कार्यक्रम है. पंजाब चुनाव में महिलाएं तय करेंगी कि वोट किसे देना है.”
नकली केजरीवाल घूम रहा है, बचकर रहना
सीएम केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा, ”आजकल पंजाब में नकली केजरीवाल घूम रहा है. मैं जो भी पंजाब में वादा करके जाता हूं, वो वही बोल देता है. करता नहीं है लेकिन बोल देता है. मैं आकर बिजली फ्री की बात कहकर गया, तो उसने भी फ्री बिजली का ऐलान कर दिया.
केजरीवाल ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि पंजाब में किसी के भी पास जीरो बिजली बिल आया है. ये सिर्फ मैं कर सकता हूं. उस नकली केजरीवाल से पंजाब के लोगों बचकर रहना होगा. मैंने मोहल्ला क्लिनिक की बात की तो नकली केजरीवाल ने भी ऐलान कर दिया.”
पंजाब में बड़े स्तर पर चुनावी अभियान चला रही है आम आदमी पार्टी
बता दें कि आम आदमी पार्टी पंजाब में बड़े स्तर पर चुनावी अभियान चला रही है और सत्तारूढ़ कांग्रेस को निशाने पर ले रही है. वहीं कांग्रेस आप पर झूठे वायदे करने का आरोप लगा रही है. आज ही पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि हम किसानों को 8000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रहे हैं. अरविंद केजरीवाल से पूछिए कि वो कौन सी सब्सिडी किसानों को दे रहे हैं.

 

भूपेश सरकार द्वरा पेट्रोल डीजल में  वेट की कमी को भाजपा ने बताया जनता का उपहास

भूपेश सरकार द्वरा पेट्रोल डीजल में वेट की कमी को भाजपा ने बताया जनता का उपहास

रायपुर , भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी व महामंत्री द्वय ओंकार बैस, रमेश ठाकुर ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर भूपेश सरकार द्वरा पेट्रोल डीजल में वेट की कमी को जनता का उपहास बताया है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल के मूल्य में जो कमी की है वह ऊंट के मुंह में जीरा भी नहीं है। हर बात पर मोदी सरकार को कोसने वाले भूपेश बघेल ने दिखा दिया कि उन्हें जनता की कितनी चिंता है।
रायपुर जिला अध्यक्ष व महामंत्री ने चेतावनी दी है कि अभी तो हमने सिर्फ चक्का जाम किया है। लेकिन भूपेश सरकार का यही रवैया रहा तो जनहित में आंदोलन को उग्र करते हुए राजधानी बंद व अन्य उग्र कदम भाजपा उठायेगी।
 

गृहमंत्री से मिलने पर अड़े सांसद, मंत्रालय के बाहर दिया धरना

गृहमंत्री से मिलने पर अड़े सांसद, मंत्रालय के बाहर दिया धरना

नई दिल्ली: त्रिपुरा के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने टीएमसी के 16 सांसद दिल्ली पहुंचे हैं। इन सभी सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री मिलने का वक्त मांगा है। समय नहीं मिलने पर गृह मंत्रालय के बाहर ममता बनर्जी के सांसदों का प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन के दौरान टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि त्रिपुरा की सरकार को बर्ख़ास्त किया जाना चाहिए। त्रिपुरा में गुंडा राज कायम किया गया है। गृह मंत्री से हम मिलना चाहते थे लेकिन उन्होंने हमें समय नहीं दिया है।

वहीं ताजा जानकारी के अनुसार त्रिपुरा मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा दी गई अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। मामले की सुनवाई कल यानी मंगलवार को होगी। टीएमसी ने अपनी अवमानना याचिका में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को बावजूद त्रिपुरा में निकाय चुनावों को दौरान हालात खराब हो रहे हैं, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट त्रिपुरा के अफसरों के खिलाफ अवमानना कार्यवाही करे।

बता दें कि त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की राज्य सचिव सयानी घोष की गिरफ्तारी के बाद से भाजपा और टीएमसी के बीच तकरार लगातार जारी है। तृणमूल कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा त्रिपुरा में उनके बड़े नेताओं की रैली नहीं होने दे रही है।

शीतकालीन सत्र में केंद्र को घेर ने के लिए रणनीति बनाएंगीं ममता, शाम को पहुंचेंगी दिल्ली..

शीतकालीन सत्र में केंद्र को घेर ने के लिए रणनीति बनाएंगीं ममता, शाम को पहुंचेंगी दिल्ली..

नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र को घेरने तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार की शाम ममता बनर्जी दिल्ली पहुंच रही हैं, जहां वह विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात करने वाली हैं। इस दौरान शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार को घेरने के लिए वे रणनीति भी तैयार करेंगी। इसके अलावा त्रिपुरा के मुद्दे पर धरना देने के लिए टीएमसी के 15 सांसद भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। बता दें कि त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की राज्य सचिव सयानी घोष की गिरफ्तारी के बाद से भाजपा और टीएमसी के बीच तकरार लगातार जारी है। तृणमूल कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा त्रिपुरा में उनके बड़े नेताओं की रैली नहीं होने दे रही है।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि अभिषेक की अगरतला में एक रैली आयोजित करने की योजना थी, जिसे कोविड के वर्तमान हालात को देखते हुए अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि पार्टी ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि `हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी हमारे कार्यकर्ताओं के साथ खड़े होने के लिए सोमवार सुबह त्रिपुरा पहुंचेंगे। रविवार को उन्हें उतरने की अनुमति नहीं दी गई। त्रिपुरा में एक निरंकुश शो चला रहा है और हम अंत लड़ेंगे।`


निकाय चुनाव के लिए भाजपा और टीएमसी की रैली पर रोक
त्रिपुरा पुलिस ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) राज्य में आगामी निकाय चुनावों के लिए अगरतला में रैलियों के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने तृणमूल की युवा शाखा की अध्यक्ष सयानी घोष की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।


तृणमूल कांग्रेस के करीब 10-12 सांसद धरना देने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि `हम पार्टी कार्यालय में मिलेंगे और त्रिपुरा पुलिस द्वारा टीएमसी युवा कांग्रेस प्रमुख सयानी घोष की गिरफ्तारी के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन करेंगे।
शनिवार रात टीएमसी राज्य सचिव सयानी घोष को किया गया था गिरफ्तार


पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की राज्य सचिव सयानी घोष को शनिवार रात यहां हुई एक सभा के दौरान मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को धमकी देने के आरोप में हत्या के प्रयास की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया। पहले उन्हें थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया और फिर गिरफ्तारी की गई। यह घटना टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के उत्तर पूर्वी राज्य के प्रस्तावित दौरे से एक दिन पहले हुई है।


वहीं पश्चिमी त्रिपुरा के एडिशनल एसपी बीजे रेड्डी ने बताया कि शायनी घोष को अगरतला पुलिस ने इसलिए गिरफ्तार किया है क्योंकि वह भाजपा कार्याकर्ताओं को जान से मारने की कोशिश कर रही थीं। भाजपा के ये कार्यकर्ता एक पब्लिक मीटिंग में थे। सबूत के आधार पर आईपीसी की धारा 307, 153 के तहत केस दर्ज किया गया है।
 

बड़ी खबर : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकरणीय में हुआ फेरबदल, इन्हें दी गई महासचिव पद की जिम्मेदारी

बड़ी खबर : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकरणीय में हुआ फेरबदल, इन्हें दी गई महासचिव पद की जिम्मेदारी

नई दिल्लीभारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकरणीय में फेरबदल करते हुए कई नए चहरे के जगह दी गई है। जैसे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े को महासचिव नियुक्त किया है। साथ ही बिहार के ऋतुराज सिन्हा और झारखंड की आशा लकड़ा को राष्ट्रीय सचिव जबकि पश्चिम बंगाल की भारती घोष और कांग्रेस के पूर्व नेता शहजाद पूनावाला को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है।भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में इन नियुक्तियों की घोषणा की गई।

आपके बता दे की विनोद तावड़े अभी तक नड्डा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम में सचिव के पद पर थे और वह हरियाणा का प्रभार संभाल रहे थे। उन्हें प्रोन्नत कर राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है।साथ ही भाजपा की बिहार इकाई में पदाधिकारी रह चुके ऋतुराज सिन्हा पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा के पुत्र हैं। आशा लकड़ा रांची की महापौर हैं। भारती घोष भारतीय पुलिस सेवा की पूर्व अधिकारी हैं। वह 2019 में भाजपा में शामिल हो गई थीं ।