BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |
BIG BREAKING : राज्य में मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, क्या यह सत्ता पलट का है इशारा......

BIG BREAKING : राज्य में मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, क्या यह सत्ता पलट का है इशारा......

जयपुर |  गहलोत मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया है। शनिवार की शाम मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक के बाद सभी मंत्रियों ने अपने इस्तीफे पार्टी आलाकमान को सौंप दिए। राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद यह जानकारी दी।

खाचरियावास ने कहा, ``मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री गहलोत की अध्यक्षता में हुई। सभी मंत्रियों ने इस्तीफे दे दिए हैं।`` कांग्रेस विधायकों को रविवार को अपराह्न दो बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बुलाया गया है। उसके बाद का कार्यक्रम गहलोत व पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन तय करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को संबोधित करके इस्तीफे दिए जाते हैं उसके बाद मंत्रिमंडल पुनर्गठन की प्रक्रिया होती है। इस आशय का प्रस्ताव पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रखा। सूत्रों ने बताया कि नए शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होने की संभावना है।
रविवार दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जाएंगे और वहां से सब कुछ तय होगा। उधर, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र जयपुर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि नए मंत्रियों के नामों पर सहमति बन गई है। उधर, अजय माकन उन विधायकों को फोन कर जानकारी देंगे, जिन्हें मंत्री बनाया जाना है।
नए मंत्रिमंडल के लिए सचिन पायलट खेमे से मंत्री पद के लिए जो संभावित नाम सामने आ रहे हैं. वह हेमाराम चौधरी ,बृजेन्द्र ओला, दिपेंद्र सिंह शेखावत, रमेश मीणा और मुरारीलाल मीणा हैं। वहीं इधर, गहलोत ख़ेमे से संभावित नाम हैं- बसपा से राजेन्द्र गुढा, निर्दलीय- महादेव खंडेला, संयम लोढ़ा, कांग्रेस विधायक- महेन्द्रजीतासिंह मालवीय, रामलाल जाट, मंजू मेघवाल, जाहिदा खान और शंकुतला रावत। यहां 15 संसदीय सचिव बनाए जा सकते हैं। अशोक गहलोत ने कहा कि पता नहीं क्या फैसले होंगे। ये या तो हाई कमान जानता है या अजय माकन जानते हैं। अजय माकन जिस काम के लिए आए हैं वह काम भी करना है।

जन जागरण पदयात्रा में मरकाम  ने कहा, बहुत हुई महंगाई की मार, गद्दी छोड़ो मोदी सरकार

जन जागरण पदयात्रा में मरकाम ने कहा, बहुत हुई महंगाई की मार, गद्दी छोड़ो मोदी सरकार

रायपुर, बिलासपुर के बिल्हा विधानसभा के सिरगिट्टी से तिफरा तक पदयात्रा के समापन अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार, गद्दी छोड़ो मोदी सरकार। जन जागरण पदयात्रा के दौरान किसान विजय दिवस मनाते हुये मोहन मरकाम ने कहा कि तीनों काले कृषि कानून को वापस लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के किसानों से माफी मांगने की नौबत आ गई। अन्नदाताओ के साथ अन्याय करने वाले का यही हश्र होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की जो अन्नदाता इस आंदोलन में शहीद हुये हैं उनके परिवारजनों को नौकरी और मुआवजा प्रदान करें।
एआईसीसी के अह्वान पर केन्द्र की मोदी सरकार के आतातायी महंगाई के खिलाफ 15 दिवसीय पदयात्रा अभियान पूरे देश एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में चल रहा है। इस कड़ी में शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी बिलासपुर के बिल्हा विधानसभा के सिरगिट्टी से पदयात्रा प्रारंभ किये। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मारिमाई मंदिर में पूजा अर्चना कर पदयात्रा प्रारंभ की जो तिफरा से मस्तूरी विधानसभा के धनगंवा, भगवानपाली से होते हुये ओखर तक हुयी। जो कुल 10 किलोमीटर की पदयात्रा थी। पदयात्रा में सैकड़ो की संख्या में आमजनों ने भी शिरकत किया जो मोदी सरकार के कमरतोड़ महंगाई से परेशान है।
कार्यक्रम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव ने कहा कि आपदा में अवसर तलाशने वाली केन्द्र की मोदी सरकार ने डीजल,पेट्रोल, रसोई गैस, केरोसिन के दाम बेतहाशा बढ़ाकर 4 लाख करोड़ रूपये कोरोना महामारी में कमाये, जबकि पूरे देश की जनता कोरोना महामारी के चपेट में थी उनकी रोजगार छीन गये थे। मोदी सरकार ने 1 लाख 50 हजार करोड़ का कर्जा माफ अपने व्यापारिक मित्रों का बैंकांं के माध्यम से किया। चंदन यादव ने कहा कि जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल प्रति बैरल 115 से 125 डॉलर था, तब यूपीए सरकार के समय 65 से 72 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल डीजल के दाम है, आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 65 से 72 डालर प्रति बैरल है, तब पेट्रोल डीजल का दाम 110 से 125 रूपये प्रति लीटर है, आम जनता को बेतहाशा लूटने का काम केन्द्र की मोदी सरकार कर रही है।
बिलासपुर के बिल्हा विधानसभा के सिरगिट्टी से तिफरा तक पदयात्रा के समापन अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार, गद्दी छोड़ो मोदी सरकार। 7 साल पहले झूठ बोलकर भाजपा ने केन्द्र में सरकार बनाई और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तब कहा था कि 2 करोड़ लोगों को हर वर्ष रोजगार देंगे, 15 लाख रूपये हर भारतीयो के बैंक खाते में जमा करने का वायदा झूठा निकला, मोदी सरकार की नीतियों से देश के किसान, मजदूर, मध्यमवर्गीय परिवार, सरकारी कर्मचारी लगातार परेशान एवं हलाकान है, वहीं रसोई गैस, डीजल और पेट्रोल की बेलगाम बढ़ती हुई महंगाई, खाद्य तेलों की महंगाई, सब्जियों की महंगाई ने गरीबों की थाली से दाल और सब्जी गायब कर दिया है, शिक्षा महंगा, मकान बनाना महंगा हुआ, जिससे आमजनता त्रस्त हो चुकी है। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने 18 लाख से अधिक किसानों का 11 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया, 2500 रूपये में धान खरीदना चालू किया। गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी, नरवा, गरूवा, घरूवा, बाडी के माध्यम से स्व सहायता समूह के महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया। भूपेश बघेल सरकार तीन साल से लगातार गरीबों के जेब और खाते में पैसे डाल रही है और मोदी सरकार आम जनता के जेब में डाका डालने का काम कर रही है।
प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने संचालन किया। सभा को युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, बिल्हा की छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने भी संबोधित किया, महंगाई और बेरोजगारी युवाओं को लेकर अपनी बात रखी। मंच पर अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष जिले के प्रभारी चुन्नीलाल साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष वाणी राव, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय, जन जागरण अभियान के संयोजन महामंत्री पियूष कोसरे, युवा कांग्रेस प्रभारी एकता ठाकुर, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, ब्लाक अध्यक्ष गीतांजली कौशिक, महिला अध्यक्ष अनिता लव्हात्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, महिला नेत्री अंबालिका साहू, जागेश्वरी वर्मा, योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह उपस्थित थे। पदयात्रा में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, मछुवा कांग्रेस, किसान कांग्रेस, प्रकोष्ठो एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी सहित बिलासपुर नगर निगम के पार्षदगण, एल्डरमेन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
 

अपनी नाकामियों के लिए केंद्र पर दोषारोपण करना भूपेश की आदत हो गई है -  बृजमोहन अग्रवाल

अपनी नाकामियों के लिए केंद्र पर दोषारोपण करना भूपेश की आदत हो गई है - बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर, कांग्रेस की भुपेश सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला द्वारा पेट्रोल और डीजल के मूल्य में कमी की मांग को लेकर आज 20 नवंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय , पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर सांसद सुनील सोनी ,भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, नंदे साहू, संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शास्त्री चौक रायपुर में चक्का जाम किया ।
सुबह भाजपा रायपुर जिला, युवा मोर्चा ,महिला मोर्चा विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में एकत्र हुए और रैली की शक्ल में शास्त्री चौक पहुचे।
चक्का जाम में शामिल होकर जनता ने बता दिया कि वह भूपेश सरकार के छल कों समझ गई है
चक्का जाम का नेतृत्व करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा आज के चक्का जाम में जनता ने भगीदार बनके बता दिया कि यहां की जनता भूपेश सरकार के छल को समझ गयी है। उन्होंने कहा कि जनता को अपने हक के पेट्रोल डीजल मूल्य कमी के लिए भुपेश बघेल ने सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया, अब जनता आने वाले समय मे जब कांग्रेस वोट मांगने उनके घरों में पहुचेगी तब जवाब देगी।

भाजपा पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अपनी नाकामी का दोषारोपण केंद्र पर करना भूपेश बघेल की आदत बन चुकी है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि यूपीए सरकार के समय कांग्रेस के किए गड्ढे पाटने में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े थे। अब जब केंद्र ने पेट्रोल और डीजल मूल्य में कमी कर दी है। इसके साथ देश के अधिकतर राज्यों ने जब पेट्रोल डीजल की कीमत में कमी कर दी है तो क्या भूपेश सरकार इस देश से बाहर रहते हैं? उन्होंने कहा हम मांग करते हैं कि भूपेश बघेल बिना किसी बहाने बाजी के वेट कम करें और जनता को राहत दे।
जनता को ठग कर उस पैसे से अपने आकाओं की सेवा कर रहे भुपेश बघेल
भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि जनता को ठगना भूपेश सरकार की आदत बन गई है । कोरोना के समय भूपेश सरकार ने विभिन्न वस्तुओं पर सेस लगाया था। उसका आज तक यह हिसाब नहीं दे पाई है । भूपेश बघेल अपने आकाओं को खुश करने के लिए छत्तीसगढ़ के पैसा दूसरे राज्यों के चुनाव में व्यर्थ बहाँ रही है। और यहां की जनता का पैसा ही उन्हें नही लौटा रही है।

बेशर्म सरकार से नैतिकता कि उम्मीद करना बेमानी है
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि महंगाई के नाम पर पदयात्रा निकालने वाली सरकार अब अपनी बारी आने पर बगले झांकने लगी है। उन्होंने कहा कि इस बेशर्म सरकार से इंसाफ की उम्मीद करना बेमानी है। उन्होंने भूपेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र वैट की दरों में कमी नहीं की तो भाजपा द्वारा आंदोलन उग्र किया जाएगा।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि आज का आंदोलन शुरुआत है । अगर यह सरकार पेट्रोल डीजल की कीमत कम नही करती है तो भाजपा उन्हें कीमत कम करने के लिए मजबूर कर देगी।
आज के चक्का जाम में भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदे साहू, छगन मूंदड़ा, राजीव अग्रवाल, जिला महामंत्री ओंकार बैस, रमेश सिंह ठाकुर, अशोक पांडे , सुभाष तिवारी, मोती साहू, अमित साहू, केदार गुप्ता, नरेश गुप्ता, मीनल चौबे, डॉ सलीम राज, प्रफ़ुल्ल विश्वकर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, सत्यम दुबा, बजरंग खंडेलवाल, योगी अग्रवाल , ललित जैसिंघ, आशु चंद्रवंशी, श्यामा चक्रवर्ती, अमरजीत छाबड़ा, रमेश मिर्घनी, जिला मंत्री मुरली शर्मा, गोपी साहू, हरीश ठाकुर, राजीव मिश्रा, खेम सेन, अकबर अली, संजय तिवारी, मनोज वर्मा, मृत्युंजय दुबे, राजियत ध्रुव, रोहित साहू, राजेश पांडेय, अमित मैंसेरी, तुषार चोपड़ा, गुंजन प्रजापति, सुनील चौधरी भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी, सीमा संतोष साहू, सावित्री जगत, ज्ञानचंद चौधरी, दीना डोंगरे, वंदना, राहुल राय, मडल अध्यक्ष महेश शर्मा, मुकेश पंजवानी, प्रवीण देवड़ा, भूपेंद्र ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, बी.निवास राव, अनिल सोनकर, होरीलाल देवांगन, ओमप्रकाश साहू, मोर्चा पदाधिकारीगण तोषण साहू, गज्जू साहू, पुष्पेन्द्र उपाध्याय मंजुल मयंक श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, वंदना मुख़र्जी, मिनी पांडेय, मिली बनर्जी भूपेंद्र डागा उपस्थित थे।
 

सिद्धू के पाकिस्तानी प्रेम पर, बीजेपी का तीखा हमला

सिद्धू के पाकिस्तानी प्रेम पर, बीजेपी का तीखा हमला

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर सियासी घमासान तेज हो गया है, पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गए थे. वहां पहुंचकर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इमरान खान मेरे बड़े भाई हैं. इस बात पर बीजेपी ने नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को हिंदू में ISIS-बोको हराम दिखता है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान में बड़ा भाईजान दिखता है.


सिद्धू को पाकिस्तान से है प्यार- बीजेपी
संबित पात्रा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने आज इमरान खान को बड़े भाई कह कर संबोधित किया और कहा कि उनसे बहुत प्यार करता हूं. ये बहुत गंभीर विषय है. सभी जानते है पंजाब (Punjab) एक बॉर्डर स्टेट है और नेताओं में परिपक्वता होनी चाहिए, समझ होनी चाहिए कि क्या बोलना चाहिए क्या नहीं? जिस बाजवा ने भारत की पीठ पर खंजर घोपने का काम किया है उस बाजवा और इमरान का महिमामंडन सिद्धू कर रहे हैं.


इमरान की महिमा गाते हैं सिद्धू- बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ये एक डिजाइन है, पैटर्न है. सलमान खुर्शीद, मणिशंकर अय्यर और राशिद अल्वी हिंदुत्व को गाली देते हैं और सिद्धू जाकर इमरान की महिमा गाते हैं. ये सब एक पैटर्न है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक बयान जारी किया कि हिंदुत्व एक वैश्विक खतरा है. ये बयान राहुल के बयान को आगे बढ़ाने का काम है.


राहुल के कहने पर सिद्धू ने दिया बयान- बीजेपी
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के विषय को इमरान खान आगे बढ़ा रहे हैं. आज सिद्धू ने जो इमरान को बड़ा भाई कहा है वो निश्चित रूप से राहुल गांधी के कहने पर कहा है. ये सारे तार जुड़े हुए हैं.


संबित पात्रा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू जब पाकिस्तान जाते हैं तो कहते हैं कि मुझे पाकिस्तान अच्छा लगता है क्योंकि यहां की भाषा और खाना मेरे से मिलती-जुलती है लेकिन दक्षिण भारत में जाकर मैं कन्फ्यूज हो जाता हूं. मैं प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या वो इमरान खान को अपना भाई मानती हैं. ये तुष्टिकरण की राजनीति है.

 

जनता को ठग कर उस पैसे से अपने आकाओं की सेवा कर रहे भुपेश बघेल - सुनील सोनी

जनता को ठग कर उस पैसे से अपने आकाओं की सेवा कर रहे भुपेश बघेल - सुनील सोनी

रायपुर : कांग्रेस की भुपेश सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला द्वारा पेट्रोल और डीजल के मूल्य में कमी की मांग को लेकर आज 20 नवंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय , पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर सांसद सुनील सोनी ,भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, नंदे साहू, संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शास्त्री चौक रायपुर में चक्का जाम किया।


सुबह भाजपा रायपुर जिला, युवा मोर्चा ,महिला मोर्चा विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में एकत्र हुए और रैली की शक्ल में शास्त्री चौक पहुचे।


चक्का जाम का नेतृत्व करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा आज के चक्का जाम में जनता ने भगीदार बनके बता दिया कि यहां की जनता भूपेश सरकार के छल को समझ गयी है। उन्होंने कहा कि जनता को अपने हक के पेट्रोल डीजल मूल्य कमी के लिए भुपेश बघेल ने सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया, अब जनता आने वाले समय मे जब कांग्रेस वोट मांगने उनके घरों में पहुचेगी तब जवाब देगी।


भाजपा पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अपनी नाकामी का दोषारोपण केंद्र पर करना भूपेश बघेल की आदत बन चुकी है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि यूपीए सरकार के समय कांग्रेस के किए गड्ढे पाटने में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े थे। अब जब केंद्र ने पेट्रोल और डीजल मूल्य में कमी कर दी है। इसके साथ देश के अधिकतर राज्यों ने जब पेट्रोल डीजल की कीमत में कमी कर दी है तो क्या भूपेश सरकार इस देश से बाहर रहते हैं? उन्होंने कहा हम मांग करते हैं कि भूपेश बघेल बिना किसी बहाने बाजी के वेट कम करें और जनता को राहत दे।
भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि जनता को ठगना भूपेश सरकार की आदत बन गई है । कोरोना के समय भूपेश सरकार ने विभिन्न वस्तुओं पर सेस लगाया था। उसका आज तक यह हिसाब नहीं दे पाई है । भूपेश बघेल अपने आकाओं को खुश करने के लिए छत्तीसगढ़ के पैसा दूसरे राज्यों के चुनाव में व्यर्थ बहाँ रही है। और यहां की जनता का पैसा ही उन्हें नही लौटा रही है।


भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि महंगाई के नाम पर पदयात्रा निकालने वाली सरकार अब अपनी बारी आने पर बगले झांकने लगी है। उन्होंने कहा कि इस बेशर्म सरकार से इंसाफ की उम्मीद करना बेमानी है। उन्होंने भूपेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र वैट की दरों में कमी नहीं की तो भाजपा द्वारा आंदोलन उग्र किया जाएगा।


भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि आज का आंदोलन शुरुआत है । अगर यह सरकार पेट्रोल डीजल की कीमत कम नही करती है तो भाजपा उन्हें कीमत कम करने के लिए मजबूर कर देगी।


आज के चक्का जाम में भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदे साहू, छगन मूंदड़ा, राजीव अग्रवाल , जिला महामंत्री ओंकार बैस, रमेश सिंह ठाकुर,अशोक पांडे , सुभाष तिवारी,मोती साहू, अमित साहू,केदार गुप्ता, नरेश गुप्ता,मीनल चौबे,डॉ सलीम राज,प्रफ़ुल्ल विश्वकर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, सत्यम दुबा, बजरंग खंडेलवाल, योगी अग्रवाल ,ललित जैसिंघ, आशु चंद्रवंशी, श्यामा चक्रवर्ती,अमरजीत छाबड़ा, रमेश मिर्घनी, जिला मंत्री मुरली शर्मा, गोपी साहू, हरीश ठाकुर, राजीव मिश्रा,खेम सेन, अकबर अली, ,संजय तिवारी, मनोज वर्मा,मृत्युंजय दुबे,राजियत ध्रुव,रोहित साहू, राजेश पांडेय, अमित मैंसेरी, तुषार चोपड़ा, गुंजन प्रजापति, सुनील चौधरी भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोविंद गुप्ता,राहुल राव,अर्पित सूर्यवंशी , सीमा संतोष साहू, सावित्री जगत,ज्ञानचंद चौधरी, दीना डोंगरे , वंदना मीडिया राहुल राय,मडल अध्यक्ष महेश शर्मा, मुकेश पंजवानी, प्रवीण देवड़ा, भूपेंद्र ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, बी.निवास राव, अनिल सोनकर,होरीलाल देवांगन, ओमप्रकाश साहू, मोर्चा पदाधिकारीगण तोषण साहू, गज्जू साहू, पुष्पेन्द्र उपाध्याय,मंजुल मयंक श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, श्रीमती स्वप्निल मिश्रा,वंदना मुख़र्जी, मिनी पांडेय, मिली बनर्जी भूपेंद्र डागा उपस्थित थे।

बड़ी खबर: मुख्यमंत्री ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, ले सकते है बड़ा फैसला

बड़ी खबर: मुख्यमंत्री ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, ले सकते है बड़ा फैसला

नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शाम पांच बजे मुख्यमंत्री निवास पर कैबिनेट की बैठक बुलायी है। दरअसल पिछले कई दिनों से राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट गुट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट में खींचतान की खबरें सामने आती रही हैं। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान राजस्थान सरकार में बड़ा बदलाव करने के मूड में है। माना जा रहा है कि इस बैठक में सभी मंत्रियों से इस्तीफा लिया जा सकता है। जिसके बाद गहलोत मंत्रिमंडल का पुनर्गठन होगा। माना जा रहा है कि कल यानी 21 नवंबर को गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण हो सकता है।

राज्यपाल कलराज मिश्र आज उत्तर प्रदेश से वापस लौट रहे हैं। कल हुए सियासी घटनाक्रम में राजस्थान के प्रभारी अजय माकन जयपुर पहुंचे और उन्होंने राजस्थान के तीन मंत्रियों शिक्षामंत्री गोबिन्द सिंह जोटासरा,स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और राजस्वमंत्री हरीश चौधरी के इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। इन तीनों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफे की पेशकश की है और कांग्रेस संगठन में काम करने की इच्छा जताई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर दौरे पर थे और आज उनके उदयपुर में रुकने का कार्यक्रम था, मगर कांग्रेस आलाकमान के निर्देशों के बाद उनका दौरा रद्द कर दिया गया और अजय माकन को जयपुर भेजा गया है।

अजय माकन सीधे एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री निवास पहुंचे जहां रात 12 बजे तक मुख्यमंत्री निवास पर चर्चा होती रही। आज पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और अजय माकन के बीच चर्चा होगी जिसके बाद माना जा रहा है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे के बीच सुलह की राह खुलेगी। तीन मंत्रियों के इस्तीफे के बाद गहलोत मंत्रिमंडल में 12 मंत्रीपद खाली हो गए हैं। गहलोत के नए मंत्रिमंडल में सचिन पायलट के खेमे के अलावा निर्दलीय और बसपा से आए विधायक भी मंत्री बनाए जाएंगे।

गौरतलब है कि दिवाली से पहले ही राज्य कांग्रेस में फेरबदल पर विचार हो रहा था लेकिन बाद में तय हुआ कि इसमें पूरी तरह से बदलाव किया जाएगा। साल 2023 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये बदलाव किए जा रहे हैं।

भाजपा का महंगाई को लेकर चक्काजाम चोरी और सीनाजोरी : धनंजय

भाजपा का महंगाई को लेकर चक्काजाम चोरी और सीनाजोरी : धनंजय

रायपुर। भाजपा के महंगाई को लेकर चक्का जाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा के पेट्रोल-डीजल के महंगाई को लेकर चक्काजाम को चोरी और सीनाजोरी बताया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल में बेतहाशा टैक्स बढ़ाकर महंगा मोदी सरकार ने किया और भाजपा किस मुंह से राज्य सरकार से वैट घटाने की मांग कर रही है। भाजपा नेताओं में नैतिकता है तो उन्हें मोदी सरकार से पेट्रोल-डीजल में एक्साइज ड्यूटी यूपीए सरकार के दौरान की लागू करने की मांग करनी चाहिए। मोदी भाजपा की सरकार में पेट्रोल-डीजल ही नहीं बल्कि रसोई गैस, खाद्य तेल, खाद्य सामग्री, दवाई, जूता-चप्पल, कपड़ा, ट्रांसपोर्टिंग, रेल, माल ढुलाई, भाड़ा, यात्री किराया, ऑयल, ग्रीस, ऑटो पार्ट्स, टायर, ट्यूब, बैटरी, बिजली के सामान, स्टेशनरी, कॉपी, पुस्तक सहित अति आवश्यक वस्तुओं के दाम में दोगुनी-तीन गुनी वृद्धि हुई है। आम जनता का जीना बेहाल हो गया है। मोदी की महंगाई की मार गरीब आदमी के रसोई और थाली पर पड़ा है, दो जून की रोटी महंगी हो गई। महंगाई के चलते आम लोगों के ऊपर कर्ज भार बढ़ गया है और बचत शून्य हो गया, महंगाई मोदी प्रायोजित है, मोदी के संरक्षण में मोदी के मित्रों ने आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी, कालाबाजारी शुरू कर दी। मोदी सरकार की मुनाफाखोरी की नियत एवं हम दो हमारे दो की नीतियां जिम्मेदार है। मोदी सरकार ने पेट्रोल में एक्ससाइज ड्यूटी 9.48 रु. से बढ़ाकर 33 रु. एवं डीजल में 3.56 रु. से बढ़ाकर 32 रु. एवं 5 रु. सेस लगाकर जनता के ऊपर महंगाई की कुठाराघात की। अब पेट्रोल में 33 रु. बढ़ाकर 5 रु. घटाना एवं डीजल पर 32 रु. एवं 5 रु. सेस लगाकर 10 रु. घटाना न्याय संगत नही है। मध्यप्रदेश में पेट्रोल पर 33 प्रतिशत, तेलंगाना में 35.20 प्रतिशत, उड़ीसा में 32 प्रतिशत, मणीपुर में 36.50 प्रतिशत, मेघालय 31 प्रतिशत, दिल्ली में 30 प्रतिशत, कनार्टक 35 प्रतिशत, असम में 32.68 प्रतिशत, केरल में 30.8 प्रतिशत वेट लगता था तब सबकी अपेक्षा छत्तीसगढ़ राज्य सिर्फ 25 प्रतिशत वैट ही लग रहा था। आज भी 15 राज्यों में छत्तीसगढ़ में वेट दर कम है। 

राजनीतिक विरोध तक बर्दाश्त नहीं करके घोर असहिष्णुता का परिचय दे रही सरकार : संजय श्रीवास्तव

राजनीतिक विरोध तक बर्दाश्त नहीं करके घोर असहिष्णुता का परिचय दे रही सरकार : संजय श्रीवास्तव

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रदेश सरकार अब छत्तीसगढ़ में अघोषित आपातकाल थोप रही है और राजनीतिक विरोध पर दमन का रास्ता अख़्तियार करके अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कुचलने पर आमादा हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गुरुवार को भिलाई प्रवास से एक दिन पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा ने काला झंडा दिखाने के ऐलान की जानकारी सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी। जिस पर भिलाई सेक्टर-6 निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया। श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्रवाई से टुकड़ा-टुकड़ा गैंग की अभिव्यक्ति की आज़ादी के लिए रूदालियों की तरह प्रलाप करने वाली कांग्रेस और उसके सत्ताधीशों का राजनीतिक चरित्र बेनक़ाब हो गया है, जो अपना राजनीतिक विरोध तक बर्दाश्त नहीं करके घोर असहिष्णुता का परिचय दे रही है। उन्होंने कहा लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर तो प्रदेश सरकार और उसका पुलिस तंत्र क़ाबू नहीं पा सक रहा है, और राजनीतिक विरोध करने वाले एक कार्यकर्ता के घर को इस तरह घेरा गया मानो वह कोई शातिर अपराधी हो। प्रदेश सरकार का यह रवैया पूरी तरह फासीवादी और सामंतवादी प्रवृत्ति का परिचायक है। श्रीवास्तव ने कहा कि फेसबुक और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की आड़ लेकर भूपेश सरकार अभिव्यक्ति और निजी स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का हनन कर रही है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र में विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन से रोकने के लिए दमनात्मक तरीक़े आजमाने पर उतारू प्रदेश सरकार चाहे जितना दमनकारी रवैया अपना ले, भाजपा-भाजयुमो के कार्यकर्ताओं और प्रदेश की तरुणाई को लोकतंत्र की पहरेदारी और प्रदेश सरकार की ग़लत नीतियों की मुख़ालफ़त से रोक नहीं पाएगी। श्रीवास्तव ने कहा कि सत्ता के अहंकार में चूर मुख्यमंत्री बघेल प्रशासनिक मशीनरी का शर्मनाक दुरुपयोग करके अपने राजनीतिक विरोधियों को प्रताड़ित करने पर उतर आए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री बघेल याद रखें कि प्रजातंत्र में विरोध-प्रदर्शन को रोकने के प्रदेश सरकार के ऐसे कुत्सित इरादे कभी क़ामयाब नहीं होने दिए जाएंगे।
 

कृषि कानून के विरोध में NDA का साथ छोड़ने वाली SAD क्या पंजाब चुनाव में आएगी BJP के साथ? जानिए पार्टी का जवाब

कृषि कानून के विरोध में NDA का साथ छोड़ने वाली SAD क्या पंजाब चुनाव में आएगी BJP के साथ? जानिए पार्टी का जवाब

तीन नए कृषि कानूनों पर काफी वक्त तक चल रहे विवाद और किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह इसको वापस लेने का एलान किया. पीएम मोदी की इस घोषणा पर किसान संगठनों के साथ ही विपक्षी नेताओं ने भी खुशी जाहिर की. पीएम मोदी ने कहा कि इस महीने के अंत तक इस कानून को वापस लिए जाने के संवैधानिक प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले सरकार का तीनों कृषि कानूनों को गुरु नानक देव जयंती के दिन वापस लिया जाना बड़ा कदम माना जा रहा है.


क्या बीजेपी के साथ आएगा अकाली दल

इसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या कृषि कानूनों के मुद्दे पर एनडीए का साथ छोड़ने वाले अकाली दल क्या पंजाब चुनाव में बीजेपी के साथ वापस आएगा. शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता मनजिंदर सिरसा ने एबीपी न्यूज़ के साथ इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा- “आज गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व है. आप सभी को आज के इस बड़े दिन का शुभकामनाएं. देश के पीएम की तरफ से तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाना बड़ी राहत और खुश खबरी देश और किसानो के लिए है. यह कृपा गुरु नानक देव की कृपा की वजह से हुई है.”


अकाली दल ने कहा- यह संघर्षशील किसानों की जीत

उन्होंने कहा- लंबे समय से संघर्षशील किसानों की यह जीत है. करीब एक साल बाद यह फैसला आया है. देर आया लेकिन दुरुस्त फैसला आया है. शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता मनजिंदर सिरसा से जब एबीपी न्यूज़ ने पूछा कि क्या कृषि कानूनों पर एनडीए का साथ छोड़ने वाली अकाली दल पंजाब चुनाव में बीजेपी के साथ वापसी करेगी? इस सवाल के जवाब में मनजिंदर सिरसा ने कहा- यह बड़े फैसले होते हैं, जो पार्टी के प्रसिडेंट भी नहीं कर सकते बल्कि पार्टी की कोर कमेटी करती है.


उन्होंने कहा कि एक सिख और गुरु नानक देव के अनुयायी के नाते मुझे अति खुशी है कि जो फैसला लिया गया वह गुरु नानक देव जी की जयंती पर लिया गया है. मनजिंदर सिरसा ने आगे कहा कि सरकार ने किस वजह से फैसला लिया ये नहीं बता सकता लेकिन दुनिया का यह सबसे बड़ा संघर्ष है, जिसका अगुवाई किसानों ने की है. गुरु नानक देव की जयंती के दिन इस जीत की सभी को बधाई देता हूं.

गुरु पर्व पर पीएम मोदी ने दिया बड़ा तोहफा : कैप्टन अमरिंदर

गुरु पर्व पर पीएम मोदी ने दिया बड़ा तोहफा : कैप्टन अमरिंदर

चंडीगढ़: शुक्रवार की सुबह प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान के बाद पंजाब में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि गुरु पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है।


दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह देश के नाम संबोधन में एलान किया कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून वापस लेगी। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में पंजाब सिरमौर बना था। गुरु पर्व पर पीएम के एलान पर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट किया कि गुरु नानक जयंती के पवित्र अवसर पर हर पंजाबी की मांगों को मानने और तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार किसानी के विकास के लिए मिलकर काम करती रहेगी।


वहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने इसे किसान संगठनों की जीत बताया हालांकि आज भी वे पंजाब सरकार को नसीहत देने से भी नहीं चूके। सिद्धू ने ट्वीट किया कि काले कानूनों को निरस्त करना सही दिशा में एक कदम है। किसान मोर्चा के सत्याग्रह को ऐतिहासिक सफलता मिली है। उनके बलिदान ने लाभांश का भुगतान किया है। पंजाब में एक रोड मैप के माध्यम से खेती को पुनर्जीवित करना पंजाब सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।


भारतीय किसान यूनियन उगराहां के प्रधान जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि यदि मीडिया में आ रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सत्य है तो यह ठीक है लेकिन यह पहले किया जाना चाहिए था । प्रधानमंत्री बिजली बिल और एमएसपी पर भी किसानों के पक्ष में फैसला करके उसका निपटारा करें। उन्होंने कहा कि यह किसानों के संघर्ष की जीत है। शहीद हुए किसानों को याद करते उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए उनकी जत्थेबंदी अपना संघर्ष जारी रखेगी।
 

साय पहले भाजपा की दरकती हुई ईमारत बचा ले फिर कांग्रेस की ईट बजाने की सोचें : सुशील आनंद शुक्ला

साय पहले भाजपा की दरकती हुई ईमारत बचा ले फिर कांग्रेस की ईट बजाने की सोचें : सुशील आनंद शुक्ला

रायपुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय द्वारा वेट कम किये जाने की मांग को लेकर चक्का जाम के आंदोलन की घोषण और वेट कम होने पर ईट से ईट बजा देने की धमकी पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपाई छत्तीसगढ़ में पहले गुटबाजी से जूझ रही भाजपा अपनो दरकती हुई इमारत को तो बचा लें फिर कांग्रेस के ईट बचाने के बारे में कल्पना करें। भाजपाई छत्तीसगढ़ में वेट की दरों को कम करने को लेकर विधवा विलाप कर रहे है। जबकि छत्तीसगढ़ आज भी अपने सीमांवर्ती राज्यों से कम वेट लेता है। जिन राज्यों में वेट अधिक वसूला जाता था उन्होंने वेट कम किया। छत्तीसगढ़ पहले से ही अन्य राज्यों की अपेक्षा कम वेट वसूलता है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भूपेश सरकार ने वेट में एक भी पैसे की बढ़ोत्तरी नहीं की है। रमन सिंह के समय 25 प्रतिशत वेट लिया जाता था जो आज भी है।


प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार एक्साईज ड्यूटी के अतिरिक्त विभिन्न मदो का शेष वसूल रही है। यदि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाये गये एक्साईज ड्यूटी और जबरिया शेष में कमी कर दे तो देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 40 रू. से भी कम हो जायेगा। केंद्र सरकार ने कोरोना काल में पेट्रोल-डीजल के दाम पर लगने वाले एक्साईज ड्यूटी को दस गुना तक बढ़ाया था जो 30 व 33 रू. की वृद्धि थी जिसमें कटौती सिर्फ 5 व 10 रू. किया गया। मोदी सरकार भ्रष्ट व्यापारी की भांति आचरण कर रही। पहले दाम दस गुना बढ़ाती है फिर 2 गुना कटौती कर जनता पर अहसान जताती है।


प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार देश के 15 राज्यों की अपेक्षा कम वेट लेती है। इन 15 राज्यों में से अधिकसंख्यक भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य है अथवा भाजपा समर्थित सरकारें है। मध्यप्रदेश में पेट्रोल पर 33 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 26.80 प्रतिशत, तेलंगाना में 35.20 प्रतिशत, सिक्किम में 25.25 प्रतिशत, उड़ीसा में 32 प्रतिशत, मणीपुर में 36.50 प्रतिशत, मेघालय 31 प्रतिशत, दिल्ली में 30 प्रतिशत, कनार्टक 35 प्रतिशत, असम में 32.68 प्रतिशत, बिहार में 26 प्रतिशत, केरल में 30.8 प्रतिशत वेट लगता है। इन सबकी अपेक्षा छत्तीसगढ़ राज्य सिर्फ 25 प्रतिशत ही वेट लेता है। भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार से वेट कम करने की मांग जनता से धोखा है तथा भाजपा की मुनाफा खोर केंद्र सरकार का बचाव करना है।
 

VIDEO: सन 1962 के युद्ध के जांबाज को राजनाथ सिंह ने कुछ इस अंदाज़ में दिया सम्मान

VIDEO: सन 1962 के युद्ध के जांबाज को राजनाथ सिंह ने कुछ इस अंदाज़ में दिया सम्मान

लद्दाख: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख दौरे पर है, आज उन्होंने पूर्वी लद्दाख के रेजांग ला में नए सिरे से बने युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया, जहां भारतीय सैनिकों ने 1962 में चीनी सेना का वीरता से मुकाबला किया था. स्मारक उन बहादुर भारतीय सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने रेजांग ला की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी थी. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक वॉर वेटरेन को विशेष सम्मान दिया.


वॉर वेटरेन का सम्मान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 1962 की लड़ाई में चीन के खिलाफ बहादुरी के साथ लड़ने वाले 13 कुमाऊं रेजिमेंट के ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) आरवी जतार को व्हीलचेयर पर लेकर युद्ध स्मारक तक गए. इस अवसर पर उनके साथ चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत थे. जून 2020 में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद होने वाले भारतीय जवानों के नाम भी इस स्मारक में जोड़े गए हैं.

 

भाजपा ने बिजली बिल बकाया घोटाले पर उठाया सवाल कहा यूईटी लगा रही है प्रदेश सरकार, जाने आखिर क्या है यूईटी

भाजपा ने बिजली बिल बकाया घोटाले पर उठाया सवाल कहा यूईटी लगा रही है प्रदेश सरकार, जाने आखिर क्या है यूईटी

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बिजली बिल में पुराना बकाया बताकर घोटाला का उजागर होने पर कहा कि यह सदैव सत्य है कि कांग्रेस ही घोटाले की जननी है और बिना घोटाले के कांग्रेसी बिन पानी मछली की तरह है। सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादे किया था बिजली बिल हाफ का नारा दिया था लेकिन अब जनता कह रही है कि बिजली बिल नही हुआ हाफ हमने क्या किया था पाप? सत्ता पाने के लिए कांग्रेसी ने जो वादे किए थे उसे भूल कर हर पुराना बिजली बिल बताकर बिजली बिल में ही फर्जीवाड़ा करने लगा है।

यूईटी लगा रही है प्रदेश सरकार

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के हर जिले में बिजली बिल के नाम पर भारी भ्रष्टचार हुआ है और जो घोटाले हुए हैं उस पर सरकार पर्दा डालने में लगी हुई है। बिजली बिल के नाम पर जो कलेक्शन आ रहा है उसका सीधा कनेक्शन यूपी चुनाव से तो नहीं है। इस समय प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को जो बिल भेजा जा रहा है उस पर अतिरिक्त यूपी इलेक्शन टैक्स (यूईटी) लगाकर तो नहीं भेज रही है यह भी एक सवाल है?

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि इस तरह की घोटाले के मामले रायगढ़, बिलासपुर, अंबिकापुर, राजनांदगांव जिले के उपभोक्ताओं के करोड़ों रुपए के हाथ साफ करने के बाद भी उच्च अधिकारी कुछ भी नहीं कह रहे है। यह पूरी तरह से प्रदेश सरकार के इशारे पर हो रहा है। इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए साथ ही दोषियों पर कार्यवाही के साथ जिन बिजली बिल उपभोक्ताओं से अतिरिक्त पैसा लिए गए है वह वापस होना चाहिए
 

संघ प्रमुख के छत्तीसगढ़ यात्रा पर कांग्रेस ने खड़े किये सवाल, पूछा भागवत ने मदकूदीप को ही क्यों चुना?

संघ प्रमुख के छत्तीसगढ़ यात्रा पर कांग्रेस ने खड़े किये सवाल, पूछा भागवत ने मदकूदीप को ही क्यों चुना?

रायपुर। कांग्रेस ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ यात्रा पर सवाल किया। मोहन भागवत के कार्यक्रम के लिये संघ ने मदकूदीप को ही क्यों चुना? प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि संघ हमेशा से यह दावा करता है कि वह गैर राजनैतिक संगठन है लेकिन हमेशा से वह भाजपा की राजनैतिक जमीन को पुष्पित पल्लवित करने के एजेंडे पर काम करता है। संघ का घोष प्रदर्शन के लिये स्थान चयन मदकूदीप को करना इस बात का प्रमाण है कि संघ भाजपा के ही एजेंडे पर ध्यानाकर्षण का प्रयास है। कोई भी संगठन देश के किसी भी स्थान पर शांतिपूर्ण ढंग से कोई भी कार्यक्रम करने का स्वतंत्र है। लेकिन संघ और भाजपा का इतिहास रहा है कि वह कुछ एक कार्यक्रमों का स्थान चयन जानबूझकर अपने एजेंडे को प्रचारित करने के लिये करता है। सारा छत्तीसगढ़ जानता है मदकूदीप मसीही समुदाय के आकर्षक में लेने के लिये प्रसिद्ध है। संघ मदकूदीप में ‘‘घोष प्रदर्शन’’ करके पिछले कुछ महीनों से छत्तीसगढ़ में भाजपा द्वारा फैलाये जा रहे फर्जी धर्मांतरण के मुद्दे को हवा देने का प्रयास मात्र है।
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मोहन भागवत को संघ और भाजपा नेताओं से पूछेंगे कि वे सब लगातार छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर बयानबाजी कर रहे है लेकिन धर्मांतरण के खिलाफ कोई भी भाजपा नेता थानों में रिपोर्ट क्यों दर्ज नहीं करवा रहा? किसी भी ऐसे पीड़ित को भाजपा और संघ के लोग सामने क्यों नहीं ला पा रहे जो धर्मांतरण से पीड़ित है? जबकि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू है। फिर संघ और भाजपा कानून का सहारा लेने के बजाय सिर्फ कोरी बयानबाजी क्यों कर रहे है?
आरएसएस के मुखिया के होने के नाते क्या संघ प्रमुख छत्तीसगढ़ की अमन पसंद धरती में तनाव फैलाने के लिये छत्तीसगढ़ के संघ कार्यकर्ताओं को फटकार लगायेंगे? मोहन भागवत संघ के छत्तीसगढ़ के प्रमुख नेताओं से यह सवाल भी करे कि कवर्धा से बाहर के संघ और भाजपा के कार्यकर्ता वहां क्या करने गये थे? संघ और भाजपा के नेता कवर्धा में शांति की अपील क्यों नहीं किये? छत्तीसगढ़ की जनता संघ और भाजपा के धर्म से धर्म को लड़ाने वाले चरित्र को भली भांति समझ चुकी है। कवर्धा तनाव को राज्य भर में फैलाने की भाजपा की कोशिश नाकामयाब हो गयी है। धर्मांतरण के फर्जी मुद्दे की हवा निकल गयी है। तब लगता है मदकूदीप में प्रदेश की समरसता बिगाड़ने की नई पटकथा लिखने की तैयारी संघ करने जा रहा।
 

एक बार फिर सिंहदेव पहुंचे 10 जनपथ, आलाकमान से हुई इस विषय पर चर्चा

एक बार फिर सिंहदेव पहुंचे 10 जनपथ, आलाकमान से हुई इस विषय पर चर्चा

रायपुर/नई-दिल्ली, बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 10 जनपथ पहुंचे है। एआईसीसी राष्ट्रीय अधयक्ष सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात हो रही है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा हुई, और आगे की रणनीति बनाई गई।

 

प्रियंका का शक्ति संवाद, बोलीं- सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो, अब गोविंद न आएंगे

प्रियंका का शक्ति संवाद, बोलीं- सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो, अब गोविंद न आएंगे

उत्तिर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को चित्रकूट पहुंची। उन्होंेने पहले मत्स्यगजेन्द्रनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर उतारी आरती फिर मंदाकिनी की जलधारा में बने मंच से महिलाओं से संवाद किया।
इस संवाद में प्रियंका ने 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारे के साथ बातचीत की शुरुआत की। प्रियंका ने कहा कि यूपी की हालत बहुत खराब है। खाद की लाइन में खड़े-खड़े कई लोगों ने जान गंवा दी। कोरोना काल में भाजपा सरकार फेल रही। महिलाओं का आह्वान करते हुए प्रियंका ने कहा- 'बहुत हुआ इंतजार अब, सुनो द्रौपदी शस्त्र उठा लो अब गोविंद ना आएंगे। औरों से कब तक आस लगाओगी...।' उन्हों ने कहा कि महिलाएं खुद अपनी लड़ाई लड़ें।
महिलाओं को पार्टी के 40 प्रतिशत टिकट देने के ऐलान का उल्ले।ख करते हुए उन्होंुने कहा कि अभी मैंने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने को कहा है। लोकसभा चुनाव में हम आबादी के बराबर 50 फीसदी टिकट महिलाओं को देंगे। प्रियंका ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्हों ने कहा कि यूपी में महिलाओं को कुछ नहीं मिला। कोरोना में जब प्रवासी बाहर से आ रहे थे तब यह सरकार बसें नहीं दे पाई। अब मोदी जी के कार्यक्रम के लिए हजारों बसें मिल गई हैं।
उज्जवला योजना में एक बार सिलेंडर दिया। दोबारा आप महंगाई की वजह से भरवा नहीं पा रही हैं। खीरी में किसानों को कुचलने वाले के पिता मंत्री को प्रधानमंत्री के मंच पर जगह मिलती है। यह सरकार आपकी शक्ति नहीं पहचानती है। महिलाएं विधायक बन कर जाएंगी तभी उनके लिए नीतियां बनेगी।
 

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का बढ़ रहा है जनाधार- भूपेश बघेल

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का बढ़ रहा है जनाधार- भूपेश बघेल

रायपुर/बांदा: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का जनाधार बढ़ रहा है विधानसभा चुनाव में 2022 में कांग्रेश वर्तमान भाजपा सरकार को उसकी नीतियों के आधार पर प्रचार प्रसार कर उसे सत्ता से उखाड़ फेंकेगी देश में किसानों का शब्द आंदोलन लंबे समय से चल रहा है केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल कानून वापस नहीं लेने पर किसानों का बहुत नुकसान हो रहा है पूरे देश में हालात बदतर हो चुके हैं।


उक्त बातें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश के बांदा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।


कुर्मी सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे श्री बघेल ने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस किसानों को गन्ने का समर्थन मूल्य 400 प्रति क्विंटल देगी सत्ता और संगठन में समन्वय के अभाव के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है गठबंधन संबंधित पूछे गए प्रश्न पर श्री बघेल ने कहा कि यह निर्णय पार्टी हाईकमान लेगा समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने एवं बहुजन समाज पार्टी के मायावती ने पहले ही कांग्रेस का समर्थन लेने से विधानसभा चुनाव में मना कर दिया है प्रत्याशियों के चयन में हाईकमान निर्णय लेगा जीतने योग्य प्रत्याशियों को ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उतारेगी उन्होंने कंगना राणावत के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि कंगना राणावत को इतिहास की बिल्कुल ही जानकारी नहीं है पहले वे स्वतंत्रता आंदोलन का पूर्ण रूप से अध्ययन करें उसके पश्चात ही बयान दें आजादी की लड़ाई में बाल पाल लाल, चंद्रशेखर आजाद ,सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी ,पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं अनेक जननायको कि उत्तर प्रदेश से अहम भूमिका रही है ऐसी स्थिति में महात्मा गांधी पर दिया गया बयान कंगना की आरएसएस से सोच को उजागर करता है ।


संघ ने ब्रिटिश राज का समर्थन कर देश देश का साथ नहीं दिया उनके आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं था छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या पर पूछे गए प्रश्न पर श्री बघेल ने कहा कि यह समस्या महाराष्ट्र उड़ीसा आंध्र प्रदेश से जनवरी है राज्य शासन द्वारा इस संबंध में नक्सलियों को हराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं आने वाले समय में नक्सल समस्या का हल नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों को मिलेगा।

भाजपा मिडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने भूपेश सरकार पर बोला हमला, झुनझुने से बहलने वाली नहीं है जनता, जाने क्या है पूरा मामला

भाजपा मिडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने भूपेश सरकार पर बोला हमला, झुनझुने से बहलने वाली नहीं है जनता, जाने क्या है पूरा मामला

रायपुर, कॉंग्रेस सरकार के आदेश पर पुलिस हुक्का बेचने वालों पर लगातार कार्यवाही करने का दिखावा कर रही है, परंतु कोई कड़ा प्रावधान न होने के कारण अपराधी छूट जा रहे हैं । वर्तमान में हुक्का व हुक्का से संबंधित सामग्री बेचते हुए जितने भी लोग पकड़े गए, पुलिस उनके खिलाफ कोटपा एक्ट (सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट, 2003 ) या प्रतिबंधात्मक धारा 151 का प्रयोग करती है। जिससे अपराधिक मामूली जुर्माना देकर तुरंत छूट जाते हैं। सरकार ने अभी तक इस संबंध में कोई कड़े कानून या प्रावधान नही बनाई है। जिससे अपराधियो में भय उत्पन्न हो। इससे साफ जाहिर होता है कि भूपेश बघेल हुक्का या अन्य नशीले पदार्थों पर कार्यवाही करना नहीं चाहती सिर्फ कार्यवाही करने का दिखावा कर रही है।
भाजपा रायपुर जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार का नशे के कारोबार पर नियंत्रण करने की कोई इच्छा शक्ति नहीं है , बल्कि जनता को धोखा देने के लिए वह सिर्फ नशे के कारोबार पर नियंत्रण करने का दिखावा कर रही है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि एक तरफ सरकार हुक्के के कारोबार पर कार्रवाई करने का दबाव बना रही है, वहीं दूसरी तरफ शहर में सरेआम खुले आहतों और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस को कोई कार्यवाही नहीं करने दे रही है। भाजपा सरकार ने अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम लगाने के लिए सरकारी नियंत्रण में शराब दुकान प्रारंभ करवाया। लेकिन कांग्रेस सरकार में शासकीय शराब दुकान ही अवैध शराब विक्रय के केंद्र बनते जा रहे है। विगत दिनों में शासकीय शराब दुकानों में दूसरे प्रदेशों की शराब मिल रही है, शराब दुकान चलाने वाले ठेका एजेंसियों के कर्मचारी ओवर रेट में शराब बेच रहे हैं, शराब बिक्री के पैसे के गबन के विभिन्न मामले हैं, परंतु शासन के प्रश्नय में उनकी नाक के ठीक नीचे ठेका कर्मचारियो व जिम्मेदार आबकारी अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है
अनुराग अग्रवाल ने कहा की कांग्रेस सरकार सचमुच नशे के कारोबार पर नियंत्रण करना चाहती है तो उसे ठोस कार्यवाही करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जनता अब झुनझुने से बहलने वाली नहीं है।
 

मशहूर इतिहासकार व लेखक का हुआ निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

मशहूर इतिहासकार व लेखक का हुआ निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

पुणे: भारत के जाने-माने इतिहासकार और लेखक बाबासाहेब पुरंदरे का सोमवार सुबह पुणे के दीनानाथ मंगेशकर मेमोरियल अस्पताल में निधन हो गया। वे 99 वर्ष के थे। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, पुरंदरे को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बाद में हालात गंभीर होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। इसके बाद से ही उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो सका। बताया गया था कि बाबा पुरंदरे अपने घर में बाथरूम में गिर गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था। उनके निधन की खबरों के बाद देशभर में उनके चाहने वालों ने शोक व्यक्त किया है। उनके निधन की जानकारी मिलने के बाद देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है।


बाबासाहेब पुरंदरे देश के लोकप्रिय इतिहासकार-लेखक रहने के साथ थिएटर कलाकार भी रह चुके थे। उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज पर अपने विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है। बाबा पुरंदरे ने शिवाजी के जीवन से लेकर उनके प्रशासन और उनके काल के किलों पर भी कई किताबें लिखीं। इसके अलावा उन्होंने छत्रपति के जीवन और नेतृत्व शैली पर एक लोकप्रिय नाटक- जानता राजा का भी निर्देशन किया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया
बाबा पुरंदरे के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, `बाबासाहेब का काम प्रेरणा देने वाला था। मैं जब पुणे दौरे पर गया था तो उनका नाटक जनता राजा देखा, जो कि छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित था। बाबासाहेब जब अहमदाबाद आते थे, तो भी मैं उनके कार्यक्रमों में हिस्सा लेने जाता था।`

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम ने डी पुरंदेश्वरी के दावों पर कसा तंज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम ने डी पुरंदेश्वरी के दावों पर कसा तंज

रायपुर, छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी द्वारा किये गए दावों के जबाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा जिस दिन विकास और अपने चुनावी वायदों पर बहस का मादा दिखाएगी उसे जमीनी हकीकत का अहसास हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी का जन्म साम्प्रदायिकता के एजेंडे, धार्मिक विद्वेष फैला कर हुआ है। पुरंदेश्वरी का यह कहना कि भाजपा के अलावा कोई अन्य दल देश के आम आदमी की समस्या की बात नही करता यह सदी का सबसे बड़ा मजाक है।
भाजपा के तथाकथित वैश्विक नेता नरेंद मोदी 2019 का लोकसभा चुनाव अपने 2014 के चुनावी वायदे पर लड़ने का साहस नही दिखा पाए थे। मोदी ने अपनी चुनावी सभा मे कभी अच्छे दिन का जिक्र नही किया था न 15 लाख का और न 2 करोड़ हर साल रोजगार का और न ही नोटबन्दी के फायदे को लेकर मोदी 2019 में जनता के बीच गए और न ही जीएसटी का फायदा चुनावी सभाओं में बताये थे। मोदी उस चुनाव में भी पुलवामा और छद्म राष्ट्रवाद के बूते चुनाव लड़े थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा कभी जनहित के मुद्दों पर जनता के बीच नही जाती वह झूठ धार्मिक उन्माद और फर्जी धर्मांतरण जैसे विषयों पर राजनैतिक खेती करती है जिसे देश और प्रदेश की जनता भली भांति जान चुकी है। मोदी सहित भाजपा के तमाम नेता भी जानते है कि विकास के मामले जनहित के मामले में उनकी केंद्र सरकार फेल है। कोरोना में जब लोग दवाई ऑक्सीजन के लिए मर रहे थे , लाशें नदियों में बहाई जा रही थी तब भाजपा के तथाकथित वैश्विक चेहरे मुंह छुपाए बैठे थे। जब देश के लोगो को वैक्सीन की जरूरत थी तब मोदी दुनिया को वैक्सीन पहुंचाकर वाहवाही लूट रहे थे। मोदी सरकार की वैक्सीन नीति सही रही होती तो आज भारत की पूरी आबादी का टीकाकरण हो गया होता।