BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |
बड़ी खबर: छ ग के दो पूर्व विधायकों ने थामा भाजपा का दामन, पुरंदेश्वरी ने दिलाई सदस्यता

बड़ी खबर: छ ग के दो पूर्व विधायकों ने थामा भाजपा का दामन, पुरंदेश्वरी ने दिलाई सदस्यता

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा हर मुद्दे को लेकर एक तरफ जहां राज्य सरकार पर हमलावर हो जाती है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में अपनी ताकत बढ़ाने की भी पुरजोर कोशिश में लगी हुई है। ऐसे में भाजपा उन सभी लोगों को साथ लेना चाहती है जो पार्टी के लिए फाययदेमंद हैं। इसके पहले ये दोनो नेता जेसीसीजे में थे।


ऐसे में बीते दिन जहां भाजपा ने आरंग में भाजपा प्रवेश उत्सव और दीवाली मिलन के द्वारा अपनी ताकत दिखाई है वहीं आज दो पूर्व विधायकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई है। इनमें से एक आर के राय पूर्व में जेसीसीजे के विधायक रह चुके हैं वहीं दूसरे डॉ बाल मुकुंद देवांगन पूर्व में दुर्ग ग्रामीण के भाजपा के ही विधायक रहे हैं। जिन्होंने प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
 

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति हुई संपन्न, ये राजनीतिक प्रस्ताव हुआ पास

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति हुई संपन्न, ये राजनीतिक प्रस्ताव हुआ पास

रायपुर : भाजपा कार्यसमिति की बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शनिवार को हुई। बैठक में भाजपा की केंद्र सरकार के ऐतिहासिक उपलब्धियों का अभिनन्दन किया गया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत आज चहुमुखी प्रगति के पथ पर अग्रसर है। समूची दुनिया में भारत का सम्मान आज अनेक गुना बढ़ा है। हाल के ग्लासगो पर्यावरण सम्मलेन में मोदी की अगुवाई में भारत आज पर्यावरण संरक्षण जैसे गंभीर विषय में भी विश्व को नयी राह दिखाने वाले मार्गदर्शक बन कर उभरा है। वैश्विक महामारी कोरोना के कठिन समय में दो-दो स्वदेशी टीके का न केवल निर्माण कर बल्कि अभी तक110 करोड़ से भी अधिक टीके देश में लगा दिए जाने की उपलब्धि चमत्कारिक है। भारत में मात्र 278 दिनों में 100 करोड़ टीका लगा देने समेत तमाम वैश्विक कार्तिमान स्थापित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की यह प्रदेश कार्यसमिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक अभिनन्दन करती है। राष्ट्र को इस वैज्ञानिक उपलब्धि पर गर्व है। कोरोना महामारी में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए भी यह कार्यसमिति भाजपा नीत केंद्र सरकार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती है।


न केवल यह टीका अपितु मोदी के आत्मनिर्भर भारत आह्वान से मात्र तीन महीने के भीतर टीम इंडिया ने N95 फेस मास्क, सेनिटाईजर, पीपीई किट्स, ऑक्सीजन बेड, टेस्टिंग आदि के मामले में भी आत्मनिर्भरता हासिल कर ली।आज देश के हर जिले में ऑक्सीजन उत्पादन का प्लांट लगाया जाना भी सेवा परमो धर्मः और सर्वे सन्तु निरामयाः के ध्येय को लेकर काम करने वाली भाजपा सरकार की एक ऐतिहासिक उपलब्धि के बतौर दर्ज की जायेगी। कोरोना संकट के समय ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत 80 करोड़ से अधिक नागरिकों के लिए लगातार राशन एवं अन्य घरेलू सामान उपलब्ध कराया जाना, बुजुर्गों, महिलाओं आदि के लिए डीबीटी के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने समेत लोक कल्याण के अनेक कार्य प्रशंसनीय हैं।


जल जीवन मिशन के माध्यम से प्रदेश के हर घर तक स्वच्छ जल पहुचाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से हर घर तक पक्के मकान पहुचाने की योजना, सबके लिए गैस, घर-घर तक बिजली समेत ऐसे सभी जन हितकारी योजनओं ने वास्तव में आज देश-प्रदेश में ऐतिहासिक क्रांति का सूत्रपात किया है। ऐसे समय में जब विश्व की सभी बड़ी अर्थव्यवस्था संकट के दौर से गुजर रही है, वहां भारत में आत्मनिर्भर भारत पैकेज, मुद्रा योजना, स्टार्टअप, मेक इन इंडिया आदि योजना से देश के करोड़ों नागरिक लाभान्वित हुए हैं। इस कठिन समय में नागरिकों के जीवन और जीविका दोनों की रक्षा में मोदी की सरकार ने प्रसंशनीय कार्य किया है। प्रदेश के सूफी गायक मदन सिंह चौहान व पंथी नृत्यक राधेश्याम बारले को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर अशेष बधाई। इन मनीषियों को सम्मानित कर प्रदेश का मान बढाने के लिए भी मोदी के प्रति यह कार्यसमिति आभार व्यक्ति करती है।


कौशिक ने कहा, एक तरफ जहां तमाम संकटों के बावजूद देश आगे बढ़ रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन के कारण प्रदेश में चारों तरफ हताशा और निराशा व्याप्त है। शान्ति का टापू रहे छत्तीसगढ़ को आज कांग्रेस सरकार के अक्षम, अयोग्य और भ्रष्ट नेतृत्त्व ने अपराध और दंगे का गढ़ बना दिया है। प्रदेश को पहली बार साम्प्रदायिक दंगों का सामना करना पड़ा। कबीरधाम जैसे सद्भाव के शहर में पहली बार कर्फ्यू लगाना पड़ा। स्थानीय कांगेस विधायक और मंत्री के संरक्षण में वहां सनातन धर्मावलम्बियों के साथ नृशंसता की गयी। भगवा ध्वज का अपमान किया गया। जिस तरह बाकायदा शासकीय संरक्षण में ऐसे अपराध किये गए और दंगाइयों पर कारवाई के बदले पीड़ितों एवं भाजपा नेताओं पर विभिन्न असंगत धाराओं में अपराध दर्ज किये गए, वह निंदनीय है। भाजपा इसे कतई सहन नहीं करेगी। कवर्धा में सनातनत धर्मावलम्बियों के विरुद्ध प्रायोजित इस दंगे की भाजपा कार्यसमिति निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग करती है।


नेता प्रतिपक्ष ने कहा, प्रदेश में जबरन धर्मान्तरण की कोशिशों का मामला हर तरफ से आ रहा है। जहां सुकमा के एसपी ने पत्र लिख कर अपने महकमे और शासन को इसके खिलाफ चेताया था वहीं साम्प्रदायिक तत्वों के बढे हुए मनोबल का परिणाम ही है कि कवर्धा जैसे दंगे किये जाते हैं। राजधानी रायपुर में धर्मान्तरण का विरोध करने पर कुछ लोगों ने संविधान जला देने की धमकी दी थी। यहां भी निर्दोषों को ही गिरफ्तार कर लिया। सरगुजा इलाके में रोहिंग्याओं को बसाए जाने की शिकायत खुद शासन के मंत्री ने की लेकिन उस पर भी कोई कारवाई नहीं की गयी। कांग्रेस सरकार इससे निपटने के बजाय आपसी गुटबाजी में एक-दूसरे को निपटाने में ही व्यस्त है। ढाई-ढाई साल सत्ता के बंटवारे के नाम पर रायपुर से दिल्ली तक नौटंकी जारी है। इस राजनीतिक अस्थिरता का परिणाम ही इतने भयंकर रूप में सामने आ रहा है।
कौशिक ने बताया, प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति बदतर है। शासकीय आंकड़ों के अनुसार ही प्रदेश में हर दिन औसतन 12 बलात्कार की घटनाएं दर्ज हो रही हैं। एसटी वर्ग की नाबालिक बच्चियों के साथ बलात्कार के मामले में पूरे देश में दूसरे स्थान पर है, एससी वर्ग की नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार मामले में पूरे देश में 5वें स्थान पर है। ह्त्या, लूट एवं अन्य तमाम अपराध बेलगाम बढ़ती जा रही है। कांग्रेस सरकार बनने के पश्चात डकैती, लूट, हत्या, बलात्कार जैसे अपराधों के लगभग 20 हजार मामले सामने आये हैं। लैंड माफिया, सैंड माफिया से लेकर लेकर और ड्रग्स माफिया समेत हर तरह के लुटेरों की पौ बारह है। कांग्रेस संरक्षित तस्कर माफियाओं के हौसले इतने अधिक बढे हुए हैं कि उसने पत्थलगांव शोभा यात्रा में सनातन श्रद्धालुओं को सरेआम कुचल कर मार डाला। प्रदेश में लैंड माफिया, सैंड माफिया, ड्रग्स माफिया, कोल माफिया समेत हर तरह के लुटेरों की पौ बारह है। गांजा व ड्रग्स के लिये प्रदेश कार्रिडोर बन गया है तथा सरकार के संरक्षण में अन्य राज्यो का ड्रग्स प्रदेश में खपाया जा रहा है। यही कारण है कि युवाओं के द्वारा किये गये अपराध में प्रदेश में पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाते पंडो और कोरवा जनजातियों के विरुद्ध लगातार जिस तरह नृशंस और बर्बर कृत्य किये जा रहे हैं, उस पर भी प्रदेश शासन का ध्यान नहीं देना लज्जाजनक है। विधान सभा में सरकार ने स्वीकार किया है कि 08 लोगों की मृत्यु पुलिस हिरासत व प्रताड़ना से हुई है।


धरमलाल ने कहा, लोगों को क़र्ज़ मुक्ति का सपना दिखा कर इस सरकार ने समूचे प्रदेश को पीढ़ियों तक के लिए कर्ज़दार बना दिया है। भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के कारण मात्र तीन वर्ष में ही प्रदेश की इस सरकार ने 40 हज़ार करोड़ से अधिक का क़र्ज़ ले लिया है। स्थिति यह है कि रोजमर्रा के खर्चों के लिए भी सरकार को आज क़र्ज़ लेना पड़ रहा है जबकि भाजपा शासन में छत्तीसगढ़ की पहचान उसके कुशल आर्थिक प्रबंधन के कारण होती थी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिले गरीबों के हिस्से के 15 सौ करोड़ से अधिक राशि का गबन भूपेश सरकार ने कर लिया है। छग सरकार ने कोरोना सेस भी लगाया लेकिन उसे भी खर्च नहीं किया। प्रदेश में सड़कों की हालत खराब है। भ्रष्टाचार और केंद्र सरकार के खिलाफ दुराग्रह के कारण अनेक जनहितकारी केन्द्रीय योजनाओं का लाभ प्रदेश के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत 11 लाख से अधिक आवास को वापस कर इस सरकार ने लाखों परिवारों के सर से छत छीनने का पाप किया है। प्रदेश के कर्मचारी व अधिकारियों को वेतन देने की स्थिति नही है। प्रदेश में 17 प्रतिशत डीए दिये जा रहे है जबकि केन्द्र सरकार के द्वारा 31 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है। फरवरी 2019 में 14500 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन निकाला गया लेकिन आज पर्यंत पूर्ण नियुक्ति नही हुई।
कौशिक ने कहा, विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस जहां नवंबर से धान खरीदी का दबाव कांग्रेस बनाती थी, वहां अब एक दिसंबर से धान खरीदी की घोषणा की है, जबकि फसल अब तैयार है। इस तरह भी सरकार ने किसानों के साथ कुठाराघात किया है। मोदी की सरकार लगातार धान आदि फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ा रही है लेकिन उस बढे हुए कीमतों का लाभ प्रदेश के किसानों को नहीं दिया जा रहा है। समय रहते बारदाना की खरीद नहीं कर फिर से इस बार धान खरीदी में अफरातफरी का माहौल लाने और अकारण ठीकरा केंद्र पर फोड़ने की कोशिश में सरकार फिर इस बार भी लिप्त दिख रही है। कांग्रेस ने सोसाइटियों में ऐन इस मौके पर चल रही हड़ताल पर भी ध्यान देना देना उचित नहीं समझा है। केंद्र सरकार ने प्रदेश से 61 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने का निर्णय लिया है, ऐसे में केवल 15 क्विंटल प्रति एकड़ ही धान खरीदने के बदले कांग्रेस को घोषणा अनुसार दाना-दाना धान खरीदना चाहिए। साथ ही धान की कीमत 2800 रूपये प्रति क्विंटल देना चाहिए। अभी न तो किसानों को धान की एकमुश्त कीमत दी जा रही है और न ही पिछले दो साल का बकाया बोनस देने का नाम ले रही है कांग्रेस सरकार। रकबा कटौती, खाद की कालाबाजारी समेत अन्य तमाम अव्यवस्थाओं से प्रदेश के किसान हलाकान हैं। कांग्रेस शासन में अभी तक लगभग 500 किसानों ने आत्महत्या की लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। किसानों के नाम पर चुन कर आई इस सरकार का ऐसा किसान विरोधी आचरण निंदनीय है।


प्रदेश में नक्सलियों के मनोबल बढे हुए हैं। सिलगेर में मार दिये गए निर्दोष आदिवासियों समेत अन्य अनेक मांगों को लेकर आदिवासी समाज आंदोलित है। प्रदेश के आदिवासीजन,पुलिस और नक्सली दोनों पाटों के बीच पीसे जा रहे हैं। दुनिया भर के आदिवासियों का नृत्य देखने में मग्न इस संवेदनहीन सरकार के पास अपने आदिवासियों से बात तक करने की फुरसत नहीं है, जबकि वे बस्तर के पहुंचविहीन इलाकों से पैदल चल कर राजधानी आ रहे हैं। झीरम मामले में भी कांग्रेस न्यायिक आयोग की रिपोर्ट पर नासमझी का प्रदर्शन कर रही है, वह न्यायपालिका और राज्यपाल जैसे संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ आक्रमण पर उतारू है। जस्टिस मिश्रा आयोग की रिपोर्ट देखे बिना एक और आयोग बना देना अजीब है। अब रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद कांग्रेस उसे सार्वजनिक नहीं करना चाह रही। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस झीरम की सच्चाई को बाहर नहीं आने चाहती है। ऐसा वह किस डर से कर रही है यह समझना मुश्किल है। कांग्रेस को ऐसे संवेदनशील मामले में रोड़ा नहीं अटकाना चाहिए। वह प्रक्रिया अनुसार कारवाई होने दे। कांग्रेस हमेशा गुटीय राजनीति के लिए कुख्यात रही है, ऐसे में झीरम मामले में आये न्यायिक आयोग की रिपोर्ट पर इस तरह की अप्रत्याशित हरकत कांग्रेस के इस गुट को और अधिक संदिग्ध बनाता है। कांग्रेस सरकार को रिपोर्ट का अध्ययन कर विधि अनुसार एक्शन टेकेन रिपोर्ट के साथ इसे सदन के पटल पर रखना चाहिए।


वैश्विक बाज़ार में लगातर बढ़ते क्रूड के दाम के बावजूद मोदी की सरकार ने पेट्रोल/डीजल पर एक्साइज शुल्क घटा कर बड़ी राहत दी है, भाजपा शासित राज्यों ने भी अपने-अपने प्रदेशों में वैट घटा कर महंगाई को नियंत्रित किया है। लेकिन प्रदेश सरकार यहां के गरीबों पर करों का बोझ लादे रखना चाहती है। विडंबना है कि इसी कांग्रेस ने भाजपा सरकार द्वारा पूर्व में दी जा रही वैट छूट को ख़त्म कर दाम भी बढ़ाया है और कांग्रेस ही महंगाई का रोना भी रो रही,इस तरह का दोहरा आचरण राजनीति में किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होना चाहिए।
इन तमाम परिस्थितियों के मद्देनज़र भाजपा की यह कार्यसमिति अपने कार्यकर्ताओं का आह्वान करती है कि वे जन विरोधी कांग्रेस शासन की ऐसी अनीतियों के विरुद्ध संघर्ष करने तत्पर रहें। साथ ही केंद्र की सभी जनहितकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें। आसन्न नगरीय निकाय एवं विधानसभा के उपचुनाव समेत सभी चुनौतियों का सामना करने, कांग्रेस की अलोकतांत्रिक और तानाशाह कांग्रेस सरकार को लोकतांत्रिक ढंग से सबक सिखाने के लिए तैयार रहने का भी आह्वान भाजपाजनों से प्रदेश की यह कार्यसमिति करती है।
 

लोजपा सांसद ने मुख्यमंत्री पर लगाया बड़ा आरोप...

लोजपा सांसद ने मुख्यमंत्री पर लगाया बड़ा आरोप...

पटना: बिहार में शराबबंदी और जहरीली शराब कांड को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के सांसद चिराग पासवान ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार शराब तस्करी और जहरीली शराब बनाने वालों को संरक्षण देते हैं, इसलिए मुख्यमंत्री का आवास सील होना चाहिए। बता दें कि कुछ दिन पहले बिहार में जहरीली शराब सेवन से कई मौतें हुई थी।

एलजेपी सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने हवामहल से बाहर निकलें और लोगों से मिले। वे कभी किसी पीड़ित लोगो से मिलने नहीं गए हैं, जनता दोषी नहीं, दोषी वो लोग हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को लेकर आये थे, तब हम विपक्ष में थे, लेकिन हम लोगों ने इस कानून का समर्थन किया था। लेकिन छह साल बाद भी शराबबंदी कानून पूरी तरह से घरातल पर नहीं दिख रहा है. चिराग पासवान ने कहा कि जहरीली शराब से कई मौतें हुई हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक्शन लेने की जरूरत है. मुख्यमंत्री यह जवाब दें कि शराब कैसे मिल रही है ?

बता दें कि बीते बुधवार को भी चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि जहरीली शराब कांड से कई घरों में मातम छा गया है। उन पर सरकार और मुख्यमंत्री की वजह से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जहरीली शराब के कारण जितने भी लोगों की मौत हुई है उसके लिए सरकार दोषी है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी नहीं है। शराबबंदी का मजाक उड़ाया जाता है , बिहार में होम डिलीवरी में शराब मिलती है ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शराबबंदी कानून फेल है।

पेरोल में छूटे भाजपा नेता, जमानत के लिए करने पड़ेगा इन्तजार

पेरोल में छूटे भाजपा नेता, जमानत के लिए करने पड़ेगा इन्तजार

कवर्धा: एससी-एसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा पेरोल में रिहा हो गए है। अभी फिलहाल उन्हें जमानत नहीं मिली है। जमानत के लिए उन्हें अभी इंतजार करना पड़ेगा।

ज्ञातव्य है कि विजय शर्मा और अन्य साथियों ने न्यायालय में 22 अक्टूबर को सरेंडर किया था। कवर्धा मामले में अन्य कार्यकर्ताओं और विजय शर्मा को पहले ही जमानत दे दी गई थी, लेकिन विजय शर्मा और अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट भी लगाया गया था, जिसमें इन्हें जमानत नहीं मिल पाई थी। जिला न्यायालय ने सुप्रीम कोर्ट के 23/03/2020 में जारी आदेश, तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्र में जारी दिशानिर्देशों के परिपालन में 11 नवंबर को विजय शर्मा को 90 दिन की पेरोल में रिहा किया।

झीरम का सच कांग्रेस का सर्वनाश लेकर आएगी इसलिए कांग्रेस नहीं चाहती झीरम का सच सामने आए- बृजमोहन

झीरम का सच कांग्रेस का सर्वनाश लेकर आएगी इसलिए कांग्रेस नहीं चाहती झीरम का सच सामने आए- बृजमोहन

रायपुर, भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने झीरम घाटी कांड में रिपोर्ट सौंप कर काम समाप्त करने के बाद राज्य सरकार द्वारा न्यायायिक जांच आयोग का समय सीमा बढ़ाने व सदस्यों की संख्या बढ़ाये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से डरी, सहमी व घबराई हुई है कि कही सच्चाई सामने आ गई तो कांग्रेस का क्या होगा ?

श्री अग्रवाल ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार एक-एक कर लगातार संवैधानिक संस्थाओं के अपमान कर रही है। जब सरकार ने जांच रिपोर्ट देखे ही नहीं, जांच रिपोर्ट उनको मिला ही नहीं, फिर यह कैसे कह सकती है कि जांच रिपोर्ट अधूरा है। बिना जांच रिपोर्ट देखें रिपोर्ट के बारे में टिप्पणी करने व उस रिपोर्ट का इंतजार न कर आनन फानन में कांग्रेस प्रमुख का बयान आना व मुख्यमंत्री के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार झीरम घाटी का सच सामने आ जाने को लेकर सहमी, घबराई व डरी हुई है। जांच रिपोर्ट के इंतजार किए बिना आनन-फानन में कांग्रेस पार्टी व सरकार लगातार बयान दे रही है।

न्यायायिक जांच आयोग द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत कर देने के बाद, ऐसे ही आयोग का कार्यकाल समाप्त हो जाता है। किंतु सरकार ने कार्यकाल बढ़ाकर व सदस्य संख्या बढ़ाकर यह तो स्पष्ट कर दी है कि सरकार के नियत में कहीं ना कहीं खोट है। सरकार नहीं चाहती कि झीरम का जांच रिपोर्ट सामने आए।

श्री अग्रवाल ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस पार्टी चिल्ला-चिल्ला के कहती थी कि उनके जेब में झीरम के सच का सबूत है। एक दिन में दूध का दूध व पानी का पानी कर देंगे। पर इस सबूत को जेब से ढाई साल में नहीं निकाल पाए। उन्हें मालूम है कि उनके जेब में रखे सबूत में उनके खुद के लोगों के नाम उनके पार्टी के नेताओं का नाम सामने आएंगे, झीरम का सच कांग्रेस का सर्वनाश लेकर आएगी इसलिए मुख्यमंत्री व कांग्रेस चाह कर भी ढाई साल में जेब से सबूत नही निकाल पाई।

श्री अग्रवाल ने न्यायिक जांच आयोग के रिपोर्ट को देखें बिना उन्हें अधूरा कहे जाने पर कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही संवैधानिक संस्थाओं का अपमान का रहा है। जब रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है व रिपोर्ट सार्वजनिक होनी ही चाहिए। सरकार को ऐसी क्या हड़बड़ी थी कि रिपोर्ट का इंतजार किए बिना रिपोर्ट सौप कर काम समाप्त कर चुके जांच आयोग का कार्यकाल बढ़ाया गया । नए सदस्यों की नियुक्ति की गई। यही सब संदेहों को जन्म दे रही है कि कांग्रेस झीरम घाटी का सच सामने आना नहीं देना चाहती।
 

प्रभारी पुनिया ने प्रदेश कांग्रेस के कंट्रोल रूम की इस बात को लेकर ली बैठक

प्रभारी पुनिया ने प्रदेश कांग्रेस के कंट्रोल रूम की इस बात को लेकर ली बैठक

रायपुर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस के कंट्रोल रूम की बैठक लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। कंट्रोल रूम प्रभारियों ने जिलो में चल रहे बूथ कमेटी के पुनर्गठन और सदस्यता अभियान के बारे जानकारी ली तथा जिन जिलों में बूथ कमेटियों पुनर्गठन तथा सदस्यता अभियान का काम तीव्रगति से नहीं चल रहा वहां और गति लाने का निर्देश दिया।
बैठक में बूथ प्रबंधन कमेटी के प्रभारी गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, कंट्रोल रूम के सदस्य सतीश चौरसिया, सोमेन चटर्जी, नरेश गढ़पाल, किरण सिन्हा, निवेदिता चटर्जी, पूजा देवांगन, चन्द्रवती साहू, साक्षी सिरमोर, सर्वजीत ठाकुर, रिजवान, रेहान खान, सैय्यद फारूख उपस्थित थे।
 

 BIG NEWS : भाजपा नेताओं के बीच चली लाठियां, महामंत्री का फूटा सर

BIG NEWS : भाजपा नेताओं के बीच चली लाठियां, महामंत्री का फूटा सर

भिलाई : भिलाई में राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय और उनके भाई राकेश पांडे के गुटों में बिती रात जमकर लाठिया चली। देर रात दो गुटों में हुई मारपीट में भाजयुमो महामंत्री का सिर फोड़ दिया। उन्हें गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी चोटें आई हैं। झगड़े के बाद दोनों गुट सुपेला थाने पहुंच गए और वहां भी देर रात तक हंगामा करते रहे। इस मामले में पुलिस ने दोनों की ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज की है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के नेहरू नगर में मंगलवार देर रात भाजयुमो के भिलाई जिला महामंत्री लोकेश पांडेय और कैंप मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में लोकेश के सिर में गहरी चोट आई है। बाकी लोग ठीक हैं। झगड़े के बाद दोनों गुटों ने एक दूसरे के ऊपर लूट का आरोप भी लगाया है। इसके बाद दोनों गुट देर रात सुपेला थाना पहुंचे और वहां भी हंगामा करते रहे। सुपेला पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है। घटना की रात दोनों लोग सरोज पांडेय के भाई राकेश पांडेय से मिलने भी गए थे। वहां से निकलते ही दोनों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। बताया जा रहा है की झगड़े के दौरान सांसद बंगले से फोन कर झगड़ा करने से मना भी किया गया था, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और मारपीट करने लगे।


दशहरा मैदान में भी की मारपीट
इससे पहले भी भाजयुमो के कैंप मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह और भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह के बीच मारपीट हुई थी। उस समय भी यह मामला काफी गरमाया था। दोनो गुटों ने भिलाई नगर थाने में हंगामा कर एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाए थे। बाद में पुलिस ने मामला दर्ज किया था।


समझाने के बाद भी नहीं सुधार
दशहरा मैदान में मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद भाजपा पार्टी की छवि जिले में काफी धूमिल हुई थी। इसके बाद पार्टी के उच्च पदाधिकारियों ने युवा मोर्चा के इन पदाधिकारियों को समझाइश दी थी कि वो आपस में इस तरह का व्यवहार न करें और पार्टी की छवि को बनाए रखते हुए कार्य करें। इस समझाइश के बाद भी भाजयुमो के नेताओं में कोई सुधार नहीं हुआ और एक बार फिर आपस में झगड़ा कर बैठे।

 

झीरम कांड की जांच रिपोर्ट पर पूर्व मंत्री बृजमोहन ने कहा, `डरी-सहमी है सरकार`

झीरम कांड की जांच रिपोर्ट पर पूर्व मंत्री बृजमोहन ने कहा, `डरी-सहमी है सरकार`

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 25 मई 2013 को हुए झीरम कांड की जांच रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपने पर मचे राजनितिक बवाल पर पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर आरोप लगाया है। बृजमोहन ने कहा कि जांच रिपोर्ट में सत्ता में शामिल लोगों का नाम है, इसलिए सरकार जांच रिपोर्ट से डरी-सहमी और घबराई हुई है। घटना के पहले दिन से यह अंदेशा सबको है कि घटना में लिप्त लोग कौन हैं।
भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ने कैसे आज के एक मंत्री पर तब अस्पताल में हाथ उठाया था। यह अखबारों में छपा था। इस पूरी घटना को लेकर जनता के बीच जो संदेह है, वह कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोगों को लेकर है। यही वजह है कि सरकार को डर है कि कहीं यह तथ्य जांच रिपोर्ट में शामिल तो नहीं है। यही वजह है कि ऊलजलूल बातें की जा रही है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा किसने रोका है. सरकार नया जांच आय़ोग बना ले। पहले जो रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी गई है, उसे सार्वजनिक किया जाए। उस जांच रिपोर्ट से सरकार डरी हुई है, सहमी हुई है, घबराई हुई है। सुप्रीम कोर्ट का डिसीजन है कि जांच आयोग कोई रिपोर्ट देता है, और सत्ता में शामिल लोग यदि उसमें शामिल है, तो ऐसी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी जानी चाहिए।
 

छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में बढ़ेंगी मूलभूत सुविधाएं : भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में बढ़ेंगी मूलभूत सुविधाएं : भूपेश बघेल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में सुविधाओं को बढ़ाने मुख्यमंत्री ने नई पहल की है। जनसामान्य से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने भिलाई-चरोदा, रिसाली, बीरगांव सहित अन्य नगरीय निकायों के लिए कुल 112 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इससे बिजली, पानी, सड़क, सामुदायिक भवन, उद्यान सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के साथ नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में कार्य किए जाएंगे।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नगरीय निकायों का कायाकल्प करने में जुटा है। स्वच्छ शहर, सुंदर और स्मार्ट शहर बनाने के साथ गली मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट के माध्यम से अंधेरा दूर कर हर जगह नई रोशनी बिखेरी जा रही है। आम नागरिकों की जरूरतों के अनुरूप सड़कों को चौड़ा ही नहीं अपितु पार्किंग के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। व्यवस्थित बाजार, मल्टीस्टोरी व्यवस्थित पार्किंग, पानी निकासी, ड्रेनेज निर्माण, अपशिष्ठ का प्रबंधन, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, बच्चों-बुजुर्गों, महिलाओं के लिए सुविधाओं का विकास के साथ आकर्षक उद्यान से लेकर नागरिकों के लिए मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। नगरीय निकाय क्षेत्रों में लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य, गरीबों के उन्नयन, स्वच्छता से संबंधित कार्य, शहरी गरीबों के लिए आवास, घर-घर पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में पहले से बेहतर कदम उठाया जा रहा है।


इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नगरीय निकाय क्षेत्रों के विकास के लिए 112 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि में नगर पालिक निगम बीरगांव नगर पालिक निगम भिलाई, नगर पालिक निगम रिसाली के लिए 10.10 करोड़ रुपए, नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा हेतु 39 करोड़ रुपए और नगर पालिका परिषद जामुल, खैरागढ़, सारंगढ़, बैकुण्ठपुर एवम शिवपुर चरचा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ प्रति निकाय के मान से कुल 25 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी तरह नगर पंचायत मारो, कोटा, भैरमगढ, भोपालपटनम, नरहरपुर एवं प्रेमनगर को 3 करोड़ प्रति निकाय के मान से 18 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है।

बीजेपी की भरतपुर सांसद पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने घर पर की फायरिंग

बीजेपी की भरतपुर सांसद पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने घर पर की फायरिंग

भरतपुर: जिले के बयाना कस्बा स्थित क्षेत्रीय भाजपा सांसद रंजीता कोली के निवास पर बीती देर रात अज्ञात आरोपियों ने 3 राउंड फायर किए। हमलावरों ने पत्थर फेंके और सांसद के घर के बाहर उनकी फोटो चिपकाकर उस पर क्रास का निशान लगा दिया। इसके साथ ही उनको जान से मारने की धमकी देने वाला पोस्टर भी चस्पा किया है। हमले से भयभीत सांसद कोली को परिजनों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर, सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। हमलावरों की जानकारी नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस को तीन खाली कारतूस मिले हैं। हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , सांसद रंजीता कोली पर हमले की वारदात बीती रात करीब 11.45 बजे बयाना स्थित उनके आवास पर हुई। यहां हमलावरों ने उनके घर पर तीन राउंड फायर किये। उसके बाद उनके गेट के बाहर उनकी फोटो लगाकर उस पर क्रॉस का निशान लगा दिया। इस फोटो के साथ ही हमलावरों ने सांसद को जान से मार देने की धमकी का खत भी चस्पा कर दिया। हमले की घटना के कारण रंजीता कोली की तबीयत खराब हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है।


रंजीता कोली के घर पर चिपकाये गये धमकी वाले पत्र में हमलावरों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये लिखा है कि यह तो केवल ट्रेलर है। अगली बार गोली अंदर होगी। हमलावरों ने सांसद को साफ चेतावनी दी है कि बचने के लिये जितना जोर लगाना है लगा लें। कोई बचाने नहीं आयेगा। हमले की इस घटना के बाद बयाना कस्बे में हड़कंप मच गया।


रंजीता कोली पहली बार भरतपुर की सांसद बनी हैं। उनका ताल्लुक भरतपुर के राजनीतिक परिवार से है। रंजीता के ससुर गंगाराम कोली दो बार भरतपुर के सांसद रह चुके हैं। रंजीता पर करीब पांच महीने पहले भी जानलेवा हमला हुआ था। उस समय सांसद अस्पतालों का निरीक्षण करके लौट रही थी। उस दौरान उन पर हमला किया गया था। वे भरतपुर से जनसुनवाई कर अपने घर बयाना वापस लौटी थी।


पुलिस ने मौका मुआयना कर वहां से कारतूसों के खाली खोल जब्त किये हैं। वह सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। सासंद पर छह माह में दो बार हुये हमले से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों का सुराग लगा लिया जाएगा।

झीरम घाटी कांड की फाइल एनआईए से मांगो तो भाजपा को होती है तकलीफ, आखिर क्या है माजरा- धनंजय सिंह ठाकुर

झीरम घाटी कांड की फाइल एनआईए से मांगो तो भाजपा को होती है तकलीफ, आखिर क्या है माजरा- धनंजय सिंह ठाकुर

रायपुर, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि झीरम घाटी कांड के षड्यंत्रकरियो को सलाखों के पीछे भेजने पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया और एनआईए से जांच की फाइल मांगे तब भी भाजपा को आपत्ति थी और आज राज्यपाल महोदय को जांच आयोग के द्वारा सौंपी गई जांच प्रतिवेदन राज्य सरकार कार्यवाही हेतु मांग रही है तब भी भाजपा को ही तकलीफ हो रही है? भाजपा आखिर झीरम घाटी कांड की सच्चाई को जनता के सामने उजागर होने से क्यों रोकना चाहती है? रमन सिंह सरकार ने तो विधानसभा में झीरम घाटी कांड की सीबीआई जांच की घोषणा की थी लेकिन सीबीआई से जांच नहीं करवाई थी। एनआईए की जांच भी पीड़ितों से बिना पूछताछ के ही पूरी हो गई?

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि झीरम घाटी कांड का सच छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाह रही है और लगातार भाजपा की केंद्र सरकार सच को छुपाने में लगी हुई है? भाजपा के नेता किस मुंह से सवाल पूछ रहे हैं कि सबूत जेब में है तो प्रस्तुत क्यों नहीं किया जा रहा है? भाजपा के नेता बताएं झीरम घाटी कांड के पीड़ित किस के सामने जाकर अपना पक्ष रखें जब एनआईए ने जांच पूरी होने की बात कह कर जांच की क्लोजर रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है? सीबीआई ने जांच करने से इंकार कर दिया है? न्यायायिक जांच आयोग कुछ दिन पहले सरकार को चिट्ठी लिखकर जांच अधूरी बताकर समय सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे थे और अचानक जांच रिपोर्ट राज्यपाल महोदय जी को सौंप दिए हैं। ऐसे में झीरम घाटी कांड के पीड़ित किसके सामने अपनी बात रखें।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को पता है की जांच आयोग के प्रतिवेदन पर कार्यवाही राज्य सरकार को ही करनी है। राज्यपाल के पास जांच प्रतिवेदन पर टिप्पणी करने का या कार्यवाही करने का अधिकार नहीं है ऐसे में राज्य सरकार के द्वारा जांच प्रतिवेदन मांगा जा रहा है। भाजपा नेता दो मुही बताकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है। झीरम घाटी कांड की काला सच को उजागर होने से रोक रहे है।

 

 देवेंद्र फडणवीस ने जोड़ा अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, नवाब मलिक बोले-आ रहा हूं, कल फोड़ूंगा हाइड्रोजन बम..

देवेंद्र फडणवीस ने जोड़ा अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, नवाब मलिक बोले-आ रहा हूं, कल फोड़ूंगा हाइड्रोजन बम..

ड्रग्स मामले को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और नवाब मलिक के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस कड़ी में आज देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि नवाब मलिक का ‘अंडरवर्ल्ड कनेक्शन है और उसके सबूत भी हैं.’ इसके बाद फडणवीस ने सबूत भी पेश किए. फडणवीस ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में दो लोगों का नाम लिया, जो हैं- सलीम पटेल और सरकाद शाह वली खान. फडणवीस ने बताया कि ये दोनों अंडरवर्ल्ड के गुर्गे हैं, जिनका नवाब मलिक से संबंध है.
फडणवीस से नवाब मलिक ने कहा है-आ रहा हूं मैं….
नवाब मलिक ने फडणवीस को जवाब दिया और कहा है कि ‘मेरे ऊपर अब तक इस तरह के आरोप नहीं लगे हैं. मैं आज तो कुछ नहीं कहूंगा.मैं कल सुबह 10 बजे देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड से रिश्तों का खुलासा करूंगा. अंडरवर्ल्ड का जो खेल शुरू हुआ है, उस पर मैं कल सुबह 10 बजे बताऊंगा.’ नवाब मलिक ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने बम धमाका करने की बात कही थी, लेकिन नहीं कर पाए।.अब मैं उनके खिलाफ अंडरवर्ल्ड का हाइड्रोजन बम फेंकूंगा.
नवाब मलिक पर लगाया गंभीर आरोप
फडणवीस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह बहुत ही गंभीर और राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है.’ उन्होंने सलीम पटेल और शाह वली खान का विस्तृत ब्योरा दिया और कहा कि मलिक परिवार ने वर्ष 2005 में इन दोनों से मुंबई के बेहद पॉश इलाके में कौड़ियों के दाम जमीन खरीदी थी.
देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि सलीम पटेल ही अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 मुंबई ब्लास्ट का प्रमुख साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर का ड्राइवर, बॉडीगार्ड और फ्रंटमैन था. मुंबई के कुरला स्थित पॉश एरिया एलबीएस रोड पर 1 लाख 23 हजार स्क्वैयर फीट (2.80 एकड़) जमीन को इन्हीं दोनों ने नवाब मलिक के परिवार को औने-पौने दाम में बेचा था.
नवाब मलिक ने भी फडणवीस पर लगाए थे बेहद संगीन आरोप
इससे पहले नवाब मलिक ने फडणवीस पर भी बेहद संगीन आरोप लगाए थे. मलिक ने कहा था कि मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा में ड्रग्स का कारोबार देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में किया जा रहा है. जवाब में फडणवीस ने मलिक के आरोपों के बेबुनियाद ठहराते हुए कहा था कि नवाब मलिक ने एक फुलझड़ी दिवाली के पहले जलाई है, दिवाली के बाद धमाका हम करेंगे.

 

94 साल के हुए लाल कृष्ण आडवाणी, वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई

94 साल के हुए लाल कृष्ण आडवाणी, वरिष्ठ नेताओं ने दी बधाई

नई दिल्ली: आज भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का जन्मदिन है। वह 94 साल के हो गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दूसरे नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पोस्ट करते हुए लिखा- देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिष्ठित नेता, हम सभी के पथ प्रदर्शक, लाल कृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।आप सदैव यूं ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें, हमेशा स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों, ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं।


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर,अडवाणी को जन्मदिन कि बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखते हैं- देवभूमि हिमाचल की ओर से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हम सबके मार्गदर्शक आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं।

 

प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की दुर्ग में होगी बैठक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता होंगे शामिल...

प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की दुर्ग में होगी बैठक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता होंगे शामिल...

रायपुर: 10 नवंबर को दोपहर 3 बजे राजीव भवन दुर्ग में प्रदेश कार्यकारिणी, जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों की विस्तारित बैठक बुलाई गई है। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, एवं प्रदेश प्रभारी सचिव सप्तगिरीशंकर उल्का विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में कांग्रेस सदस्यता अभियान एवं आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर मनाये जा रहे हीरक महोत्सव एवं प्रस्तावित जन-जागरण अभियान पर चर्चा की जायेगी।

दुर्ग कला मंदिर में गांधीवादी विचारक पुरूषोत्तम अग्रवाल का व्याख्यान
10 नवंबर को सुबह 11 बजे, महात्मा गांधी सभागृह (कला मंदिर), सिविक सेंटर, भिलाई में हीरक जयंती महोत्सव के अंतर्गत प्रख्यात गांधीवादी विचारक एवं वक्ता पुरूषोत्तम अग्रवाल का व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित है

अमित जोगी ने दीवाली पर भूपेश बघेल से प्रदेश की जनता के लिए मांगा ये तोहफा

अमित जोगी ने दीवाली पर भूपेश बघेल से प्रदेश की जनता के लिए मांगा ये तोहफा

रायपुर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष ने पेट्रोलियम पदार्थों में टैक्स पर कमीं करने को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा वैश्विक महामारी कोरोना के बीच महंगाई की मार और तेल निकालने वाला पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आम जनता बुरी तरह त्रस्त हो चुकी है। प्रदेश की भूपेश सरकार कुम्भकर्णीय नींद में सो रही है। उन्होंने कहा भूपेश सरकार को देश के अन्य राज्यों का अनुसरण करते हुए तत्काल पेट्रोलियम पदार्थों पर तत्काल टैक्स कम करते हुए जनता को `दिवाली का गिफ्ट` देना चाहिए। भूपेश सरकार आम जनता को दिवाली में दिवाला मनाने के लिए मजबूर करने के बजाय तत्काल वेट टैक्स को कम करते हुए जनता को राहत प्रदान करे।
अमित जोगी ने कहा जब केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की कटौती कर दिया, जिसके बाद लगभग 15 राज्यों ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की घोषणा की जिसमें लगभग 10 राज्यों ने तो पेट्रोल-डीजल की कीमत को घटाकर अपने अपने राज्य की जनता को बड़ी राहत दी है। तब छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार टैक्स में कमी करने के लिए निर्णय लेने में देरी क्यूँ कर रही है ? उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को देश के अन्य राज्य असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड से सीख लेनी चाहिए जिन्होंने अपने अपने राज्य की जनता की चिंता करते हुए पेट्रोलियम पदार्थों में अतिरिक्त कटौती की घोषणा की है। इसके अलावा बिहार, ओडिशा और सिक्किम ने भी वैट पर कटौती की बात कही है।
 

मंत्री भगत ने अपने राजनीतिक नुकसान को बचाने मुख्यमंत्री बघेल को लिखा पत्र, जाने क्या है मामला

मंत्री भगत ने अपने राजनीतिक नुकसान को बचाने मुख्यमंत्री बघेल को लिखा पत्र, जाने क्या है मामला

रायपुर, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इन दिनों बहुमत में है और सत्ता पर काबिज है। ऐसे में सरकार के कई फैसलों का विरोध भी लाजमी है। इसी क्रम में सरकार ने सरगुजा जिले के बतौली तहसील में माँ क़ुदरगढ़ी एल्मुना रिफायनरी की स्थापना की मंजूरी दी थी, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों के इस विरोध का सामना आने वाले दिनों में सरकार में मंत्री अमरजीत भगत को भी करना पड़ सकता है। इस भय से अमरजीत भगत ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने माँ क़ुदरगढ़ी एल्मुना रिफायनरी की अनुमति निरस्त करने की मांग की है।
मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री के नाम अपने पत्र में आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी और अपने राजनीतिक नुकसान की बात भी लिखी है।
 

गाल बजाना छोड़ कर मुख्यमंत्री पेट्रोल-डीज़ल पर वैट घटाकर लोगों को राहत दें : भाजपा

गाल बजाना छोड़ कर मुख्यमंत्री पेट्रोल-डीज़ल पर वैट घटाकर लोगों को राहत दें : भाजपा

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी घटा देने के बावजूद छत्तीसगढ़ में वैट नहीं घटाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है। श्री साय ने कहा कि गाल बजाने के बजाय मुख्यमंत्री बघेल पेट्रोल-डीज़ल पर वैट घटाकर छत्तीसगढ़ को लोगों को राहत पहुँचाने काम करें, तो ज़्यादा अच्छा होगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी घटाकर देश को राहत प्रदान की है और राज्यों से अपने-अपने हिस्से के वैट को घटाने की अपील की है। बात-बेबात भाजपा शासित राज्यों को उलाहना देती प्रदेश सरकार अब इधर-उधर की बातें करने के बजाय अपने हिस्से का वैट उसी तरह क्यों नहीं घटा रही है जैसा देश के भाजपा शासित प्रदेशों में वैट घटाकर लोगों को राहत पहुँचाने का काम किया गया है। श्री साय ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल को अपनी आदत में सुधार करने की ज़रूरत है। कुर्सी बचाने की ज़द्दोज़हद में वे प्रदेश की जनता का हित ही भुला बैठे हैं।

बड़ी खबर: दिल्ली में इस तारीख को होगी बीजेपी की महाबैठक, 300 नेता होंगे मौजूद

बड़ी खबर: दिल्ली में इस तारीख को होगी बीजेपी की महाबैठक, 300 नेता होंगे मौजूद

नई दिल्ली: दिल्ली के एनडीएमसी कंवेंशन सेंटर में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होने वाली है. आगामी चुनावों से ठीक पहले हो रही इस महाबैठक को काफी अहम माना जा रहा है. सियासी हलकों में चर्चा है कि इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी. जानकारी के मुताबिक, यह बैठक 7 नवंबर को सुबह 9.30 बजे से शुरू होकर शाम 4.30 बजे तक चलेगी. बीजेपी की इस एक दिवसीय नेशनल एक्सक्यूटिव मीटिंग की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण से होगी और समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से होगा.


इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के लगभग 300 नेता मौजूद रहेंगे जबकि बैठक में सभी राज्यों से प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के प्रदेश कार्यालय से सामूहिक रूप से जुड़ेंगे. कुलमिलाकर बैठक का फॉर्मेट ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों रहने वाला है.


दिल्ली के एनडीएमसी कंवेंशन सेंटर में राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्री
य कार्यकारिणी के सदस्य केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे. साथ ही दिल्ली प्रदेश के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी बैठक में शिरकत करेंगे.


बैठक का मुख्य एजेंडा चुनावी तैयारी पर चर्चा है. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष का अभिभाषण होगा, जिसके बाद आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही एक प्रस्ताव भी लाया जाएगा जिसमें तमाम राजनीतिक मुद्दे,आर्थिक और विदेश नीति के मुद्दे शामिल होंगे. इसी प्रस्ताव में सभी तात्कालिक विषयों को शामिल किया जाएगा.


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब, मणिपुर और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कमर कस चुकी है. पार्टी का आलाकमान लगातार इन प्रदेशों में रैलियां कर रहा है. बूथ स्तर तक कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं. बीजेपी सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए लगातार कार्यकर्ता सम्मेलन भी कर रही है. ऐसे में 7 नवंबर को होने वाली इस महाबैठक को चुनावी तैयारी के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है.

बड़ी खबर: पूर्व मुख्यमंत्री ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस से दिया इस्तीफा

बड़ी खबर: पूर्व मुख्यमंत्री ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस से दिया इस्तीफा

चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.


यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप JUST36NEWS पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ JUST36NEWS पर…

 

बड़ी खबर : पूर्व गृहमंत्री गिरफ्तार

बड़ी खबर : पूर्व गृहमंत्री गिरफ्तार

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां 100 करोड़ की वसूली मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अनिल देशमुख को बीती देर रात गिरफ्तार कर लिया। वे कई दिनों से लापता रहने के बाद सोमवार सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर अचानक प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस पहुंचे थे। अनिल देशमुख को ईडी ने पांच बार पूछताछ के लिए समन जारी किया था, लेकिन वह बीमारी और लंबी उम्र का बहाना बनाकर गायब थे। हर बार उनके वकील इंद्रपाल सिंह ही दफ्तर पहुंचते थे। उनकी दलील थी कि देशमुख 75 साल के हैं और महाराष्ट्र मं कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से वे पेश नहीं हो सकते। 1 नवंबर को ईडी दफ्तर पहुंचे देशमुख से 13 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

ईडी ने बताया कि देशमुख की तरफ से किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा था ऐसे में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को कस्टडी के लिए उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा । अनिल देशमुख का विवादों से पुराना नाता रहा है। वह भ्रष्टाचार के अलावा आय से अधिक संपत्ति रखने और गृहमंत्री रहते अपने पद का दुरुपयोग करने के मामले में भी आरोपी हैं।

करीब दो महीने पहले 17 सितंबर 2021 को अनिल देशमुख के मुंबई और नागपुर के कुछ ठिकानों पर छापा मारा था। 100 करोड़ की वसूली मामले की जांच हाथ में आते ही सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने अनिल देशमुख के मुंबई और नागपुर स्थित आवास और कार्यालयों और कॉलेज समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

इनमें नागपुर की टीम के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे थे। सीबीआई कई बार देशमुख के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है।

ईडी कर बार भेज चुका था समन
100 करोड़ की वसूली मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कई बार देशमुख के खिलाफ समन भेज चुका था, लेकिन देशमुख ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे थे। ईडी ने अनिल देशमुख के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया फिर भी वह सामने नहीं आ रहे थे। एक नवंबर को अचानक वह ईडी दफ्तर पहुंचे। 13 घंटों की पूछताछ के बाद ईडी ने संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

आयकर विभाग भी कस चुका है शिकंजा
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इनकम टैक्स विभाग ने भी अनिल देशमुख के खिलाफ कार्रवाई की थी। आईटी की टीमों ने नागपुर और मुंबई स्थित आवास और कॉलेज समेत कई ठिकानों पर दबिश दी थी। इसके साथ ही आयकर विभाग ने उनके करीबी और रिश्तेदारों के घर पर भी छापा मारा था।

अनिल देशमुख पर ये हैं आरोप
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने करीब ढाई महीने पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया था कि अनिल देशमुख ने ही मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वझे को हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली का टारगेट दिया था। हालांकि, अनिल देशमुख ने आरोपों से इंकार किया था, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से सीबीआई जांच के आदेश के बाद देशमुख को पद से इस्तीफा देना पड़ा था।