देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में शामिल Reliance Jio, Vodafone Idea और Airtel ने अपने ग्राहकों को काफी बड़ा झटका दिया है। दरअसल इन तीनों कंपनियों ने अपने सस्ते प्लान्स से SMS बेनिफिट्स हटा (Removing SMS Benefits) दिए हैं। जिसके बारे में काफी कम लोगों ने ध्यान दिया है। लेकिन आज हम आपको इसी बारे में बता रहे हैं। सरल शब्दों में कहें तो प्रॉफिट में रहने के लिए कंपनियां इस नए प्लान को फॉलो कर रही हैं, जिसकी वजह से वह फ्री SMS बेनिफिट को सभी सस्ते प्लान्स से हटा रही हैं। आइए आपको बताते हैं कि अभी आपको जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के कौन-कौन से प्लान के साथ एसएमएस सुविधा नहीं मिल रही है।
Jio के 98 रुपये वाले प्लान के साथ नहीं मिलेंगे फ्री SMS
सबसे पहले बात करते हैं रिलायंस जियो कि, आपको याद दिलाने के लिए बता दें कि Jio हाल ही में अपने 98 रुपये वाले प्लान को दोबारा लॉन्च किया है। प्लान के साथ, यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और Jio ऐप्स सब्सक्रिप्शन के साथ 14 दिनों के लिए रोजाना 1.5GB डेटा मिल रहा है। लेकिन इस प्लान के साथ फ्री SMS बेनिफिट शामिल नहीं है।
Vodafone Idea ने 99 और 109 रुपये प्लान में SMS नहीं
वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में 99 रुपये और 109 रुपये के दो नए प्लान पेश किए हैं। जहां Vi 99 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को 18 दिनों के लिए फ्री कॉलिंग और 1GB डेटा दे रहा है। वहीं 109 रुपये वाले प्लान के साथ ग्राहकों को 1GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग 20 दिनों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यानी की इस प्लान की वैलिडिटी 20 दिन की होगी। लेकिन इन दोनों प्लान्स के साथ भी फ्री एसएमएस की सुविधा नहीं दी जा रही है।
Airtel के इस प्लान के साथ नहीं मिलती है एसएमएस सुविधा
भारती एयरटेल केवल 100 रुपये से कम का एक ही प्रीपेड प्लान ऑफर करता है, और यह प्लान 19 रुपये का है। एयरटेल के 19 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 2 दिनों के लिए 200MB डेटा का लाभ मिलता है। यह प्लान भी किसी एसएमएस बेनिफिट के साथ नहीं आता है।
नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के कारण भारतीय सर्राफा बाजार में भी हफ्ते के दूसरे ही कारोबारी दिन यानी 29 जून 2021 को सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, चांदी की कीमत में भी आज कमी आई है. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,256 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 68,148 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड के दाम में आज गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ.
नई दिल्ली, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कई राहत पैकेज की घोषणा की। उन्होंने कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पब्लिक हेल्थ के लिए 23,220 करोड़ रुपयों के बड़े पैकेज की घोषणा की। केंद्र के इस कदम के साथ ही महामारी के समय में इमरजेंसी हेल्थ सर्विसेस को बढ़ावा मिलेगा।
इसके साथ ही सीतारमण ने हेल्थकेयर सेक्टर के लिएए 50 हजार करोड़ रुपये का ऐलान भी किया। यह महामारी के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ा है एक राहत पैकेज है, जिसके तहत मेडिकल सेक्टर को लोन गारंटी दी जाएगी।
इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कोविड-19 प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना की भी घोषणा की है। कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के लिए केंद्र सरकार ने एक राहत के तौर पर इस पैकेज का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
Bank Holidays July 2021: जुलाई में अलग-अलग त्योहारों की वजह से 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार रथयात्रा, भानु जयंती, बकरीद, केर पूजा जैसे त्यौहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे। जुलाई में पहला त्यौहार 12 तारीख को है। इस दिन इम्फाल, भुवनेश्वर में रथयात्रा को बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। जिसकी वजह से यहां बैंक कर्मियों का अवकाश रहेगा। वहीं, महीने की आखिरी छुट्टी केर पूजा की वजह से रहेगी। आइए जानते हैं कि जुलाई में बैंक कब-कब बंद रहेंगे।
4 जुलाई को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
10 जुलाई - 11 जुलाई - शनिवार और रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
12 जुलाई- रथ-यात्रा त्यौहार के कारण भुवनेश्वर और इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे।
13 जुलाई- भानु जयंती की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
14 जुलाई - दुरुकपा तेस्ची त्यौहार के कारण गंगटोक में बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
16 जुलाई - देहरादून के बैंक हरेला त्यौहार के कारण इस दिन बंद रहेंगे।
17 जुलाई - खर्ची पूजा के कारण अगरतला- शिलांग के बैंक बंद रहेंगे।
18 जुलाई- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
19 जुलाई- Guru Rimpoche's Thungakar के गंगटोक में इस दिन बैंक बंद रहते हैं।
20 जुलाई- बकरीद के कारण जम्मू, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम के बैंक बंद रहेंगे।
21 जुलाई- अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, पटना, रायपुर, न्यू दिल्ली, पणजी, रांची में बकरीद का त्यौहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा। इस वजह से बैंक यहां बंद रहेंगे।
24 जुलाई - 25 जुलाई - शनिवार और रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
31 जुलाई - केरा पूजा की वजह से इस दिन अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज 44वीं एजीएम हो रही है। एजीएम के दौरान रिलायंस कई बड़े ऐलान कर सकती हैं। एजीएम में मुकेश अंबानी ऑयल टु केमिकल कारोबार और कंज्यूमर-फेसिंग रिटेल और टेलकॉम बिजनेस में बड़े ऐलान करते हैं। इसमें वह सऊदी अरामको के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ऑयल-टु-केमिकल कारोबार में 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए लंबे समय से चल रहे 15 अरब डॉलर के सौदे पर स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं।
इंडिगो उन सभी यात्रियों को शुल्क में बुधवार से 10 फीसदी की छूट देगी, जिन्होंने कोविड-19 के टीके की कम से कम एक खुराक लगवा ली है। विमानन कंपनी ने बयान में बताया कि छूट आधार (बेस) शुल्क पर दी जाएगी और यह छूट केवल सीमित वर्ग में उपलब्ध है।
जिन यात्रियों ने बुकिंग के समय छूट प्राप्त की है, उन्हें हवाई अड्डे के चेक-इन काउंटर के साथ-साथ बोर्डिंग गेट पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 टीकाकरण का एक वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसमें कहा गया है, 'वे हवाई अड्डे के चेक-इन काउंटर/बोर्डिंग गेट पर आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी टीकाकरण कराने का प्रमाण पत्र दिखा सकते हैं।'
इसमें कहा गया है, 'यह छूट टीकाकरण करा चुके 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जो बुकिंग के समय भारत में स्थित हों और जिन्होंने देश में कोविड-19 टीके की (कम से कम एक खुराक) लगवा ली है।'
इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि, 'हमें लगता है कि देश में सबसे बड़ी विमानन कंपनी होने के नाते राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के साझे लक्ष्य के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करके अभियान में योगदान देना हमारी जिम्मेदारी है।'
पिछले दिनों ही खबर आई थी कि Jio ने सस्ते 5G स्मार्टफोन पर काम करना शुरू कर दिया है और इसे जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा. बता दें कि Jio और Google के बीच एक साझेदारी हुई है और इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां मिलकर सस्ते 5G स्मार्टफोन का निर्माण कर रही हैं. सामने आई रिपोर्ट के अनुसार इस सस्ते 5G स्मार्टफोन के लिए यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. क्योंकि 24 जून को Reliance AGM 2021 का आयोजन है और कंपनी की इस सलाना कॉन्फ्रेंस में अपकमिंग स्मार्टफोन से पर्दा उठाया जाएगा. इससे पहले इसके कई फीचर्स और कीमत से जुड़ी लीक्स सामने आ चुकी हैं.
Reliance AGM 2021: ऐसे देख सकते हैं लाइव इवेंट
Reliance AGM 2021 का आयोजन 24 जून को दोपहर 2 बजे किया जाएगा और इस सलाना कॉन्फ्रेंस में कंपनी कई बड़ी घोषणाओं समेत सस्ता 5G स्मार्टफोन भी पेश कर सकती है. Reliance AGM 2021 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप JioMeet के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इस कॉन्फ्रेंस में Reliance के सभी शेयरहोल्डर्स हिस्सा लेंगे. आप घर बैठे इसका लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. जो कि कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा.
Jio-Google 5G स्मार्टफोन से उठेगा पर्दा
Reliance AGM 2021 में कंपनी कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है लेकिन फिलहाल सबकी नजर Jio-Google 5G स्मार्टफोन पर है. जो कि अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा और इसे 3,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी JioBook से भी पर्दा उठा सकती है. हालांकि, अभी तक कंपनी ने अपकमिंग डिवाइसेज या Jio-Google 5G स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है. लेकिन यह सस्ता Jio-Google 5G स्मार्टफोन कई खास फीचर्स से लैस होगा जो कि यूजर्स के लिए उपयोगी होंगे. बता दें कि पिछले साल Google ने Jio में $337 करोड़ का निवेश किया था जिसकी घोषणा कंपनी ने Reliance AGM के दौरान की थी. दोनों कंपनियां मिलकर एंड्राइड फोन बना रही है जो कि अफोर्डेबल प्राइस वाला 5G स्मार्टफोन होगा और अधिक से अधिक लोग 5G से जुड़ सकेंगे.
रायपुर। देश भर में ईंधन की कीमतों में मंगलवार को एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है, जिससे आम आदमी की परेशानी बढ़ गई है। आम लोग पहले से ही घटती आय के बीच बढ़ती खाद्य कीमतों से जूझ रहे हैं। इस वृद्धि के साथ, पेट्रोल की कीमतें पूरे देश में शतक के निशान को हिट करने के बहुत करीब पहुंच गई हैं। ऐतिहासिक उच्च कीमतों के दायरे का विस्तार करते हुए, पहले ही ईंधन की दरें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ शहरों कस्बों में 100 रुपये प्रति लीटर के निशान को पार कर चुका है। मंगलवार को तेल विपणन कंपनियों (ओएमसीस) ने चार महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमत 25-30 पैसे प्रति लीटर के बीच बढ़ा दी।
राजधानी रायपुर में आज 20 पैसे की वृद्धि के बाद पेट्रोल 95.65 रूपए प्रति लीटर तथा 21 पैसे की वृद्धि के बाद डीजल 95.43 रूपए प्रति लीटर हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 28 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 97.50 रुपये प्रति लीटर डीजल 26 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 88.23 रुपये प्रति लीटर हो गया। मुंबई शहर में जहां 29 मई को पेट्रोल के दाम पहली बार 100 रुपये के पार चले गए, वहीं मंगलवार को पेट्रोल के दाम 103.63 रुपये प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। डीजल के दाम भी शहर में 30 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 95.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है। देश भर में भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में मंगलवार को वृद्धि हुई लेकिन कई राज्यों में स्थानीय करों के स्तर के आधार पर इसकी खुदरा कीमतें अलग-अलग थीं।
मुंबई। सोमवार को सोने की वायदा कीमतों में तेजी देखी जा रही है। डिलीवरी वाला सोना सुबह 172 रुपये की तेजी के साथ खुला। दोपहर 12 बजे यह 167 रुपये यानी करीब 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 47,895 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। सुबह के सत्र में इसने 46,967 रुपये का उच्चतम और 46,633 रुपये का न्यूनतम स्तर छू लिया।
दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी तेजी देखी जा रही है। जुलाई डिलीवरी वाली चांदी 12 बजे 162 रुपये की तेजी के साथ 67,760 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी। सोने की कीमत में पिछले हफ्ते भारी गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 2,000 रुपये से भी ज्यादा गिरावट आई। पिछले साल अगस्त में सोने की कीमत 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई थी। शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना 46,800 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस तरह सोना अपनी रेकॉर्ड कीमत से 9,000 रुपये से भी अधिक सस्ता हो चुका है। दिल्ली सर्राफा बाजार में भी इसमे पूरे हफ्ते 882 रुपये की गिरावट आई।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गैर-बैंक ऋणदाता Centrum Financial Services और फिनटेक स्टार्टअप भारतपे (BharatPe) के एक संघ द्वारा Punjab and Maharashtra Cooperatives Bank (PMC Bank) के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह निर्णय पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक के पतन की पृष्ठभूमि में लिया गया था। 24 सितंबर, 2019 को जब नियामक ने इस पर कई सीमायें लगा दी थी। नियामक ने छह महीने के लिए नकद निकासी को जब्त कर लिया और इसकी लेखा चूक की जांच शुरू की। इसके बाद, Centrum Financial Services और BharatPe ने फरवरी 2021 में PMC बैंक का अधिग्रहण करने के एक संयुक्त प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।
आरबीआई की मंजूरी
आरबीआई ने सेंट्रम को एक छोटा वित्त बैंक स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने का फैसला किया है। इसे ऑन-टैप लाइसेंसिंग मानदंडों के तहत स्थापित किया जाएगा। ऑन-टैप लाइसेंसिंग का अर्थ है, जब नियामक कई वर्षों में एक बार के बजाय निरंतर आधार पर बैंक लाइसेंस देता है।
Centrum Financial Services
यह सूचीबद्ध इकाई सेंट्रम कैपिटल (Centrum Capital) की एक स्टेप-डाउन सहायक कंपनी है जो 2 लाख से 2 करोड़ रुपये की संपत्ति वाली छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों को क्रेडिट प्रदान करती है। भारतपे का संचालन करने वाली रेजिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड, लघु वित्त बैंक में भी एक समान भागीदार होगा।
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (PMC)
PMC एक बहु-राज्य सहकारी बैंक है जिसे 1983 में स्थापित किया गया था। पूरे भारत में इसकी 137 शाखाएँ हैं जबकि लगभग 100 शाखाएँ महाराष्ट्र में हैं। यह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित है और सहकारी समिति अधिनियम के तहत पंजीकृत है।
रायपुर, रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। राजधानी रायपुर में 31 पैसे की बढ़त के बाद पेट्रोल 95.48 रूपए प्रति लीटर तथा 33 पैसे की बढ़त के बाद डीजल 95.25 रूपए प्रति लीटर चल रहा है।
वहीं देश के चार महानगरों में रविवार को पेट्रोल 29 पैसे तक और डीजल 30 पैसे तक महंगा हुआ। इससे पहले शनिवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 29 पैसे बढ़कर 97.22 रुपए और डीजल की कीमत 28 पैसे बढ़कर 87.97 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.99 रुपए और डीजल की कीमत 2.82 रुपए बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपए और डीजल 4.42 रुपए महंगा हुआ था। मुंबई में पेट्रोल का मूल्य आज 28 पैसे बढ़कर 103.36 रुपए और डीजल का मूल्य 30 पैसे की वृद्धि के साथ 95.44 रुपए प्रति लीटर हो गया।
चेन्नई में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 27 पैसे महंगा हुआ। वहां एक लीटर पेट्रोल आज 98.40 रुपए का और डीजल 92.58 रुपए का बिका। कोलकाता में पेट्रोल-डीजल की कीमत 28-28 पैसे बढ़ी। वहां पेट्रोल 97.12 रुपए और डीजल 90.82 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।
रायपुर। सोने की ज्वेलरी खरीदारों के लिए एक और खुशखबरी मिली है। केंद्र सरकार ने 14, 18 और 22 कैरेट के बाद अब व्यापारियों की मांग पर 20, 23 और 24 कैरेट ज्वैलरी में हॉलमार्किंग को मंजूरी दे दी है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इस आशय का आदेश आज या कल जारी हो सकता है। सराफा कारोबारियों ने बताया कि 20, 23 और 24 कैरेट में ज्वेलरी को हॉलमार्क करने से ग्राहकों को ही फायदा होगा। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी इस मामले एक माध्यम थे। मुम्बई, दिल्ली और कोलकाता के ज्वेलर्स लंबे टाइम से इसके लिए प्रयास कर रहे थे।
नई दिल्ली: संजय लीखा को चमड़ा निर्यात परिषद (सीएलई) का चेयरमैन और राजेंद्र जालान को वाइस-चेयरमैन चुना है। लीखा अल्पाइन ग्रप के संस्थापक एवं चेयरमैन हैं। सीएलई चमड़ा और चमड़ा उत्पाद उद्योग का व्यापार संवर्द्धन संगठन है। यह वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत काम करता है। देश के चमड़ा उद्योग में करीब 10 लाख लोग काम करते हैं। वैश्विक चमड़ा निर्यात और आयात में भारत का हिस्सा करीब तीन प्रतिशत है। वित्त वर्ष 2020-21 में चमड़ा निर्यात 26 प्रतिशत घटकर 2.44 अरब डॉलर रह गया। हालांकि, अब इस क्षेत्र ने सकारात्मक वृद्धि दर्ज करनी शुरू कर दी है।
भारत मे जल्द ही Samsung का एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F22 आ सकता है, फिलहाल samsung इस फोन पे कम कर रही है| कई सारी रिपोर्ट्स में जिक्र किया गया है कि सैमसंग का यह नया समार्टफोन इसके Galaxy A22 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। Galaxy A22 को कंपनी ने जून महीने की शुरूआत में लॉन्च किया था। Galaxy A22 को कंपनी ने 4जी और 5जी दोनों ही वर्जन में उतारा था। अब तक Galaxy F22 के बारे में यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी इसके 4जी और 5जी दोनों ही वेरिएंट लॉन्च करेगी या फिर कोई एक।
एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार Galaxy F22 का सपोर्ट पेज Samsung India website पर लाइव हो गया है। सपोर्ट पेज का लाइव हो जाना इस बात को इंगित करता है कि यह स्मार्टफोन बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है। सपोर्ट पेज पर Galaxy F22 का मॉडल नम्बर SM-E225F/DS दिया गया है। हालांकि इसकी लिस्टिगं में स्मार्टफोन की किसी स्पेसिफिकेशन के बारे में नहीं बताया गया है। इस सप्ताह की शुरूआत में Galaxy F22 को Bluetooth SIG सर्टीफिकेशन प्लेटफार्म देखा गया था। Samsung Galaxy F22 का मॉडल नम्बर यहां भी SM-E225F_DS बताया गया था। इसमें DS का अर्थ ड्यूल सिम से है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि Galaxy F22 में Bluetooth v5 का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। हालांकि सैमसंग की ओर से अभी इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Samsung Galaxy A22 specifications
samsung galaxy A22 और galaxy A22 5g को महीने की शुरुआत में यूरोपीय बाजार में launch किया गया था।
इस फोन के 4G और 5G वेरिएंट्स में कई अंतर देखने को मिलते हैं। जिसमें इसका डिस्प्ले साइज, प्रोसेसर और कैमरा सेटअप शामिल हैं। इसके 4G मॉडल में 6.4 इंच की HD+ Super AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। जबकि इसके 5G मॉडल में 6.6 इंच की full-HD+ डिस्पले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। प्रोसेसर की बात करें तो इसके 4जी वेरिएंट में MediaTek Helio G80 चिपसेट दिया गया है। वहीं इसके 5G मॉडल में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट दिया गया है।
इसके 4G मॉडल में 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जबकि इसके 5G मॉडल में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। Samsung Galaxy A22 4G में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है। वहीं Samsung Galaxy A22 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें भी मेन सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया गया है। दोनों ही मॉडल में 5,000mAh की बैटरी है जिसमें 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।